शनिवार, 21 नवंबर 2020

किशोर ने अल्पसंख्यक डॉक्टरों की हत्या की

पाकिस्तान में मुस्लिम किशोर ने की अल्पसंख्यक डॉक्टर की हत्या


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब में 17 वर्षीय मुस्लिम किशोर ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के एक डॉक्टर की महज इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसे डॉक्टर के विचार अपने धर्म के विपरीत लग रहे थे। किशोर ने डॉक्टर के पिता और दो चाचाओं को भी गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना लाहौर से 80 किलोमीटर दूर ननकाना साहिब के मुर्ह बलोचन में तब हुई, जब अहमदी परिवार के सदस्य नमाज पढ़ने के बाद अपने घर वापस लौटे थे। इसी दौरान वहां बंदूक लेकर पहुंचे किशोर ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस ने कहा, फायरिंग में 31 वर्षीय डॉक्टर ताहिर अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता तारिक अहमद और दो चाचा गोली लगने से घायल हो गए। ताहिर ने रूस से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी और डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ोस में ही रहने वाला किशोर अहमदिया समुदाय के खिलाफ कट्टरपंथी विचारों से प्रभावित था। उसने पूछताछ के दौरान हमले के लिए आपसी धार्मिक मतभेद को कारण बताया है। अहमदिया समुदाय के प्रवक्ता सलीम-उद-दीन ने इस हमले की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि पाकिस्तान में अहमदिया विरोधी अभियान की लहर चल रही है, बता दें कि अहमदिया पंथ के समर्थक खुद को इस्लाम को ही एक हिस्सा मानते हैं। इस पंथ की शुरुआत 19वीं सदी में भारतीय उपमहाद्वीप में ही मिर्जा गुलाम अहमद ने की थी। लेकिन पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित कर दिया था। इसके बाद से ही अहमदिया समुदाय इस मुस्लिम बाहुल्य देश में लगातार इस्लामी चरमपंथियों के हमलों का निशाना बनता रहा है। 
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक अहमदिया पिछले महीने पेशावर में एक अहमदिया प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जुलाई में अमेरिकी नागरिक ताहिर नसीम की पेशावर की अदालत में एक किशोर ने हत्या कर दी।पेशावर के ही गुलबहार क्षेत्र में 12 अगस्त को अहमदिया व्यापारी मेराज अहमद की हत्या की गई। 10 सितंबर को पेशावर के फांडू क्षेत्र में एक अहमदिया परिवार के घर पर भीड़ ने हमला बोला, पुलिस ने बचाया, परिवार के ही एक सदस्य को ईशनिंदा के आरोप में जेल भेजा।                              


आरटीआई कानून की उड़ी धज्जियांः राज्स्थान

आरटीआई कानून की उड रही धज्जिया, बीपीएल से ले रहें शुल्क


सूचना के अधिकार कानून में बीपीएल धारक को नि:शुल्क सूचना देने के प्रावधान


हेमन्त साहू


ब्यावर। सूचना के अधिकार कानून की धज्जियां तो नगर परिषद ब्यावर द्वारा रोज उडाई जा रही है। अब तो नगर परिषद ब्यावर ने कानून के विपरित जाकर बी.पी.एल. धारको से सूचना का शुल्क लिया जा रहा है। जबकि सूचना के अधिकार कानून की धारा 7(5) में बीपीएल धारक को नि:शुल्क सूचना देने के प्रावधान किया गया है। कानून में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि ‘‘गरीबी रेखा के नीचे है। जैसा समुचित सरकार द्वारा अवधारित किया जाए, कोई फीस प्रभारित नहीं की जाएगी’’ बावजूद इसके नगर परिषद ब्यावर के लोक सूचना अधिकारी अपने हठधर्मिता एवं मनमर्जी से कानून का मजाक बना रहे है और बीपीएल धारको से विधि विरूद्ध जाकर शुल्क लिया जा रहा है। जब इस बारे में लोक सूचना अधिकारी से वार्ता की तो वो इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है कहते है। बीपीएल को भी शुल्क देना होगा। जबकि बीपीएल को 30 दिवस के भीतर भी नि:शुल्क सूचना उपलब्ध करवाने का विधि में प्रावधान है। आरटीआई कार्यकर्ता नीलेश बुरड ने बीपीएल धारको को साथ की जा रही विधि विरूद्ध एवं जबरन वसूली को लेकर दिनांक 19.11.2020 को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर परिवाद सं. 11200528974810 दर्ज करवाया है, साथ ही दिनांक 19.11.2020 को जिला कलेक्टर अजमेर को ईमेल के माध्यम से उक्त शिकायत प्रेषित की है और मांग की है कि ऐसे लोक सेवकों के विरूद्ध कडी से कडी विभागीय कार्यवाही की जाये।                                               


अजमेरः बनेगा इन्क्यूवेशन सेंटर और आर्ट गैलरी

अजमेर में बनेगा इन्क्यूवेशन सेंटर और आर्ट गैलरी


अजमेर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्ट अप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूवेशन सेंटर और कलाकरों के लिए आर्ट गैलरी की सौगात मिलने जा रही है। सूचना केंद्र में लगभग 4 करोड़ की लागत से जी प्लस टू इन्क्यूवेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में स्टार्ट अप एवं कलाकारों के लिए संजीवनी के समान होगा। सूचना केंद्र में 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इन्क्यूवेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी दीर्घा के लिए दो बड़े हॉल का निर्माण किया जाना है। प्रथम तल पर आर्ट गैलरी के लिए एक हॉल और व्यवसायिक ऑफिस एवं गेस्ट रूम का प्रावधान रखा गया है। द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम और ऑफिस बनाया जाना है। नये बनने वाले भवन में दो स्ट्रेचर लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सूचना केंद्र अजमेर शहर के मध्य में स्थित है एवं समस्त प्रशासनिक भवन इसके नजदीक है। उक्त स्थान पर अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा इन्क्यूवेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। 
स्टार्टअप होंगे लाभांवित 
स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूवेशन सेंटर कहा जाता है। इन्क्यूवेशन सेंटर प्रारंभिक चरण में स्टार्टअप के संजीवनी के समान है। आमतौर पर स्टार्ट अप्स को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास इत्यादि सुविधा मिलेंगी। इन्क्यूवेशन सेंटर का उद्देश्य उद्यमशिलता प्रतिभा को विकसित करने और नये विचारों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है। 
सूचना केंद्र में बनेगी आर्ट गैलरी 
सूचना केंद्र में आर्ट गैलरी का बनायी जाएगी। आर्ट गैलरी कलाकृतियों को कला प्रेमियों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी। ग्राउंड फ्लोर पर दो बड़े हॉल और प्रथम तल पर एक हॉल एवं व्यवसायिक ऑफिस के साथ गेस्ट रूम बनाया जाना प्रस्तावित है। नये भवन में दो लिफ्ट की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कलाकार अपनी कलाकृतियों को लाने ले जाने में लिफ्ट का उपयोग कर सकेंगे। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।                                      


पंचायत अझुवा में चल रहा सफाई अभियान

नगर पंचायत अझुवा में चल रहा विशेष सफाई अभियान


कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा में दो दिनों से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अधिशाषी अधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता स्वयं तो शामिल हो ही रहे है, साथ मे उन्होंने कार्यालय के स्टाफ को भी इसमें लगाए रखा। देश मे संक्रामक बीमारी कोरोना और संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए साफ सफाई दो गज की दूरी मास्क जरूरी नियम और शर्त को दृष्टिगति रखते हुए साफ सफाई की महती आवश्यकता है। अधिशाषी अधिकारी ने कहा वैसे तो नगर पंचायत में सफाई अभियान रोजाना चलता है। यदि सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार विशेष अभियान चलाया जाय तो और बेहतर परिणाम निकल सकते हैं। नगर पंचायत में बुधवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती है, यहां बड़ी गल्ला मंडी भी है। व्यापार के सिलसिले में अन्यत्र प्रदेशो से लोग अनाजों का क्रय विक्रय करते हैं, वाहनों का आना जाना है। कुछ वाहन चालक नाले नालियों पर वाहन चढ़ा देते हैं। जिससे नाले नलियां छतिग्रस्त हो जाते हैं। इसलिए समय से उनका मरम्मत ही बचाव है। वार्ड नं 11 नेहरू नगर में कुछे नाले नालियों को किन्ही वजहों से टूट गयी हैं। उनकी भी सफाई और मरम्मत का कार्य किया जा रहा।


सन्तलाल मौर्य


हदः बहनोई के साथ मिलकर पति-बेटे की हत्या

बहन, बहनोई समेत चार लोगों के साथ मिलकर महिला ने किया था पति-बेटे की हत्या


कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के चायल पुलिस चौकी अंतर्गत पिता पुत्र के हत्या के मामले का पिपरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला ने ही अपने बहन बहनोई और अन्य लोगो के साथ मिलकर अपने ही पति और बेटे की हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चायल पुलिस चौकी अंतर्गत चायल कस्बा निवासी वकील अहमद उर्फ नौसे और उनके तीन वर्ष के बेटे अरहम को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा दिया गया था। इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में जीजा के प्यार में पागल महिला अपने घर के आंगन में ही अपने पति और बेटे की हत्या के बाद दोनों की लाश को दफन कर देती इसी उद्देश्य से घर के आंगन में गड्ढा तैयार किया गया था। इस दोहरे हत्याकांड में मृतकों की पत्नी गुलनाज और उसके जीजा सफदर अली उर्फ बबलू पुत्र सत्तार अहमद सरदार की पत्नी नूरी और सफदर के नाबालिग बेटे अनस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया है।


राजकुमार


मातृशक्तिः यह एक उपयोग तस्वीर ना बदल देंं

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हाफिजपुर में क्षात्रा को बनाया गया थानेदार


हापुड़। जनपद के कई थानों में छात्राओं को थानाध्यक्ष बनाया गया। छात्राओं में आत्मविश्वास और दृष्टिकोण का एक बड़ा परिवर्तन भी हुआ है। छात्राओं ने अलग-अलग थानों का औचक निरीक्षण किया। थानों में रखें सभी रजिस्टरों को किया चेक, पुलिस की कार्यप्रणाली को गहनता से समझा। वहींं, धौलाना थाने में एक दिन के लिए थाना इंचार्ज बनी छात्रा ने कई दिनों से भटक रही महिला का तीन तलाक में मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरी तरफ 2 घंटे के लिए थाना हाफिजपुर की थाना इंचार्ज बनी कुमारी नैना सिंह ने हाफिजपुर थाने का पदभार ग्रहण कराया।बारीकी से समझा और थाने का भ्रमण किया। इस दौरान हाफिजपुर की थाना इंचार्ज ने सड़क पर खड़े वाहनों को भी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर नहीं खड़े करने और साइड में लगा कर खड़े करने के, गस्त वाली गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। 2 घंटे की छात्रा बनी कुमारी नैना ने क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस कर्मियों को समझाते हुए अपनी ड्यूटी को समय से करने के निर्देश दिए इस दौरान सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह ने छात्रा का मनोबल बढ़ाते हुए थाना इंचार्ज का कार्यभार संभालते हुए छात्रा का मनोबल बढ़ाने के लिए गुलदस्ता भेट किया।                               


शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़ में शराब ठेकों का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 2 दिन पहले शराब पीकर मौत होने की फैली अफवाह को लेकर हापुड़ सदर एसडीएम और सीओ वैभव पांडे ने शराब ठेकों का औचक निरीक्षण किया। इतना ही नहीं सीओ और एसडीएम ने ठेकों में लगे स्टॉक को बारीकी से चेक किया। स्टॉक रजिस्टर को भी एसडीएम और सीओ ने चेक किया हापुड़ का पुलिस प्रशासन गढ़मुक्तेश्वर में फैली अफवाह को लेकर लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है। जिसकों लेकर जगह-जगह अधिकारी शराब ठेकों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं ताकि क्षेत्र में फैली अफवाह को लेकर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके जगह-जगह ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।                                                                             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...