लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां अब धीरे-धीरे जोर पकड़ते नजर आ रहा है। इधर, प्रशासनिक स्तर के साथ ही चुनाव लड़ने के दावेदार भी मैदान भी कूद पड़े हैं। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की घोषण होने के बाद अब गांवों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि कौन सा गांव आरक्षित होगा और कौन सा नहीं। सबसे पहला गुणाभाग इस बात के लिए लगाया जा रहा है कि इस बार जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित है या अनारक्षित है, अब इस बार के चुनाव के लिए वह सीट किस वर्ग के लिए तय होगी। ँ
शनिवार, 21 नवंबर 2020
दिल्ली में 8500 पदों में बम्पर भर्ती
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय स्टेट बैंक में अप्रेंटिस के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भर्ती स्टेट बैंक द्वारा 8500 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और निर्धारित योग्यता रखते है तो विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन एवं नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें।
प्रदूषणः राजधानी दिल्ली में सांस लेना मना
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘खराब श्रेणी’ में बना हुआ है। शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक नहीं रहा। दिल्ली के द्वारका, आनंद विहार, रोहिणी, मुनिरका, लक्ष्मी नगर समेत एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवता खराब श्रेणी में बनी रही। हालांकि, वायु प्रदूषण के स्तर में हल्के सुधार की बात भी कही गई है।
सफर के मुताबिक 48 घंटे तक राहत
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर इंडिया (वायु गुणवत्ता निगरानी) के मुताबिक हवा की रफ्तार में सुधार के कारण स्थिति ठीक है। अगले 48 घंटे में वायु प्रदूषण में इजाफा नहीं होने की उम्मीद है. संस्था की मानें तो हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दोनों राज्यों में शुक्रवार को पराली जलाने के 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसका असर दिल्ली की हवा पर हो रहा है।
23 नवंबर के बाद हालात बिगड़ेंगे?
सफर के मुताबिक 23 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पड़ेगा। इससे एक तरफ ठंड में इजाफा होगा, दूसरी तरफ प्रदूषण की स्थिति और खराब होने का अनुमान है। अगर दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण की बात करें तो हर साल पराली जलाने से स्थिति काफी खराब हो जाती है। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच जाता है।
यूपी-गुजरात में कोरोना को लेकर हाईअलर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के साथ-साथ देश के बाकी राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। गुजरात के कई शहरों में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू के अलावा कुछ दिनों के लिए सबकुछ बंद कर दिया गया है। साथ ही यूपी सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार भी कुछ गाइडलाइंस जारी कर सकती है। कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से अगल-अगल राज्यों में अपने पैर फेला दिये हैं, जिसके बाद राज्य सरकारें एक्शन में नजर आ रही है।
सीएम ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया
मनीष कश्यप
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को बिना ब्याज के तीन लाख तक के चेक प्रदान किये।
इस दौरान सीएम रावत 120 करोड़ के लागत की 43 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी कर रहे हैं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर शिव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
यूपी में 'लव जिहाद' को लेकर बनाया कानून
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के गृह विभाग ने शादी के नाम पर महिलाओं के कथित धर्म परिवर्तन से निपटने के लिए एक कड़े कानून के लिए राज्य के कानून मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है, जिसे भाजपा नेता “लव जिहाद” का नाम देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालिया चुनावी रैलियों के दौरान कहा कि उनकी सरकार “लव जिहाद” से निपटने के लिए एक कानून लेकर आएगी। सरकार के प्रवक्ता ने पुष्टि की, “लव जिहाद” के खिलाफ सख्त कानून का प्रस्ताव कानून विभाग को भेजा गया है।
कानून में बड़ें बदलाव की तैयारी में सरकार
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश अथव्यवस्था को पटरी पर लेन के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार श्रम कानून में का बड़े बदलाव पर विचार कर रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो काम के घंटे में बड़ा बदलाव हो सकता है। अब लोगों को 8 के बदले 12 घंटे काम करना पड़ सकता है। हालांकि सप्ताहिक काम के घंटे 48 (6 दिन एक्स आठ घंटे, एक साप्ताहिक छुट्टी के साथ) ही रहेंगे। यह नया लेबर कोड देश में मौजूदा 13 केेंंद्रीय श्रम कानून की जगह लेगा।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...