गुरुवार, 19 नवंबर 2020

देश में कोरोना के 45,576 नए मामले मिलें

देश में कोरोना के 45,576 नए केस आए सामने, 585 लोगों की गई जान 


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 45,576 नए केस सामने आए हैं और 585 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्रा व दिल्ली से सामने आए है। देश में 18 नवंबर तक कुल कोरोना के 12,85,08,389 सैंपल टेस्ट किए गए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 18 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,85,08,389 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,28,203 सैंपल कल टेस्ट किए गए।                         


दोहरा चरित्र देश की अखंडता के लिए खतरा

कांग्रेस का दोहरा चरित्र देश की अखंडता के लिए खतरा: योगी


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के संबंध में कांग्रेस का दोहरा रवैया देश की एकता और अखंडता के लिये बड़ा खतरा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस दशकों से राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ करती रही है। कांग्रेस प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उन तत्वों को उत्साहित करती रही है जो देश के अंदर अलगाववाद और अराजकता को बढ़ावा देते हैं। जम्मू कश्मीर के अंदर कांग्रेस का दोहरा चेहरा देश की जनता के सामने आया है। उन्होंने कहा कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को कभी साकार नहीं होने दिया। कांग्रेस ने धारा 370 को छल से लागू करके जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा दिया और इसके जरिये देश के अलग अलग हिस्सों में आतंकवाद को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की आभारी है जिन्होने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में धारा 370 को और 35 ए के प्रावधान को समाप्त करते हुये एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना का साकार किया। धारा 370 ने केवल अलगाववाद का कारण थी अपितु जम्मू कश्मीर के विकास में भी बाधक थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा 370 को हटाने का उपरांत जम्मू कश्मीर के कुछ नेताओं ने आपसी समझौता किया था जो गुपकार कंनवेंशन कहलता है और इस पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में क्षेत्रीय दलों के साथी कांग्रेस के भी नेता हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व गृहमंत्री और वित्त मंत्री पी चिंदबरम जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली की बात बार-बार करते रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद 370 की बहाली की बात करते है।             


भारत में ग्रीन रिकवरी ला सकती है बढ़त

भारत में ग्रीन रिकवरी ला सकती है जीडीपी में स्थायी बढ़त


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत अगर कोविड की आर्थिक मार से निबटने और उबरने के प्रयासों में पर्यावरण अनुकूल कदम लेगा तो उसकी जीडीपी स्थायी रूप से बढ़ सकती है। केम्ब्रिज युनिवेर्सिटी से जुड़े तीन संस्थानों ने साझा प्रयास से एक रिपोर्ट जारी कर न सिर्फ़ यह कहा है कि पर्यावरण अनुकूल आर्थिक सुधार कदम एक आम रिकवरी स्टिमम्युल्स से बेहतर होते हैं, बल्कि भारत के केस में तो ग्रीन रिकवरी हमेशा के लिए भारत की जीडीपी को बढ़ा सकती है। और रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में तो यह असर ऐसे होंगे कि 2030 तक कोविड के सभी बुरे असर हमारी अर्थव्यवस्था से हट जायेंगे। कैंब्रिज इकोनोमेट्रिक्स द्वारा बनाई गयी और वी मीन बिज़नेस और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कॉर्पोरेट लीडर्स ग्रुप द्वारा साझा रूप से प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाँ आम रिकवरी स्टिमम्युल्स पैकिज कोविड से पहले की स्थिति पर वापस ले जाने की बात करते हैं,वहीँ ग्रीन रिकवरी हमेशा के लिए सकारात्मक बदलाव का वादा करती है।             


महामारियों के युग से बचना मुश्किलः विशेषज्ञ

वैश्विक रवैये में बदलाव के बिना महामारियों के युग से बचना मुश्किल: विशेषज्ञ 

 

वाशिंगटन डीसी। संक्रामक बीमारियों से लड़ने के लिये वैश्विक रवैये में अगर आमूल-चूल बदलाव नहीं किये गये तो भविष्‍य में महामारियां जल्‍दी-जल्‍दी उभरेंगी। साथ ही वे ज्‍यादा तेजी से फैलेंगी, दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था को और ज्‍यादा नुकसान पहुंचाएंगी और कोविड-19 के मुकाबले ज्‍यादा तादाद में लोगों को मारेंगी। ऐसा दावा है दुनिया के 22 शीर्ष विशेषज्ञों का जिन्होंने आज जैव-विविधता और महामारियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी कर यह चेतावनी दी है।

इंटरगवर्नमेंटल साइंस-पॉलिसी प्‍लेटफार्म और बायोडायवर्सिटी एण्‍ड इकोसिस्‍टम सर्विसेज (आईपीबीईएस) द्वारा कुदरत में आ रही खराबियों और महामारियों के बढ़ते खतरों के बीच सम्‍बन्‍धों पर चर्चा के लिये आयोजित एक आपात वर्चुअल वर्कशॉप में विशेषज्ञ इस बात पर सहमत दिखे कि महामारियों के युग से बचा जा सकता है, बशर्ते महामारियों के प्रति अपने रवैये में बुनियादी बदलाव लाकर प्रतिक्रिया के बजाय रोकथाम पर ध्‍यान दिया जाए। बृहस्‍पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 वर्ष 1918 में फैली ग्रेट इंफ्लूएंजा महामारी के बाद से अब तक आयी कम से कम छठी वैश्विक महामारी है। हालांकि इसकी शुरुआत जानवरों द्वारा लाये गये माइक्रोब्‍स से हुई, मगर अन्‍य सभी महामारियों की तरह यह भी पूरे तरीके से इंसान की नुकसानदेह गतिविधियों की वजह से फैली। ऐसा अनुमान है कि स्‍तनधारियों और पक्षियों की विभिन्‍न प्रजातियों में इस वक्‍त 17 लाख ‘अनखोजे’ वायरस मौजूद हैं। उनमें से लगभग 85 हजार ऐसे हैं जो इंसान को संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं।                    

पंजाबः 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत

पांच की जिन्दा जलने से हुई मौत, कार की कैंटर से हुई थी टक्कर


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब प्रान्त के संगरूर-सुनाम मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई। बताया गया कि पांचों व्यक्ति किसी शादी समारोह में शामिल होने गये थे और आपस में गहरे दोस्त थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान हो चुकी है। जिसमें बलविन्द्र सिंह,कुलतार सिंह,कैप्टन सुखविंदर सिंह,सुरेन्द्र सिंह तथा चमकौर सिंह बताये गये है जो मोगा जिले के निवासी है।बताया गया की यह हादसा सुनाम संगरूर क्षेत्र में एक पुल के नीचे कार की कैंटर से टक्कर होने से कार में आग लगने के कारण हुआ है। "जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके। विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार,एक पर था दो लाख का इनाम गोली मारकर की हत्या,लूटे पांच लाख बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया।


हिसार: दोस्ती के बाद हुई गैंगरेप का शिकार

पहले पति से तलाक, दूसरे से लव मैरिज, तीसरे से फोन पर दोस्ती, मिलने गई तो हुई गैंगरेप की शिकार


हिसार। हिसार के एक गांव में युवती के साथ रातभर दुष्कर्म करने और सुबह गांव के ही रोड पर फेंककर भागने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पीड़िता ने बताया कि वह हाल में गुरुग्राम में रहती है और उसकी पहली शादी कोशी पलवल में साल 2013 में हुई थी, जिससे वह खुश नहीं थी और कुछ समय पहले ही तलाक ले लिया था। अब उसने साल 2016 में दनौदा के एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उसकी दो साल की बेटी भी है। पीड़िता ने बताया कि इस प्रेम विवाह के उसके माता पिता खुश नहीं थे। जिसके चलते दनौदा निवासी युवक के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। अब पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी फोन पर अनिल नामक युवक के साथ फोन पर बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। अब वह गुरुग्राम में अपने किसी रिश्तेदार के साथ रह रही थी।
सोमवार को अनिल ने उसे अग्रोहा बुला लिया था। जिसके बाद वह उसे बाइक पर बैठाकर बरवाला रोड पर लेकर गया था। कुछ दूरी पर चलने के बाद उसने बाईक खड़ी कर दी और कार में बैठा लिया था। कार में दो युवक पहले से ही बैठे थे, जो खेतों में बने एक सुनसान कमरे में ले गए और वहां पर सभी ने दुष्कर्म किया। पीडिता ने बताया कि युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया जिससे वह अचेत हो गई सुबह उसने अपने आप को गांव नंगथला के पास सड़क पर पड़े हुए पाया। अग्रोहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है इसके साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी आदि की फुटेज को खंगाला जा रहा है आरोपितों को बहुत जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।           


संकल्प को और मजबूत करता है भारत: मोदी

विश्व शौचालय दिवस: भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को और मजबूत करता है- मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में करोड़ों लोगों के लिए रोगाणुमुक्त शौचालयों का निर्माण कर भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को और मजबूत करता है। पिछले कुछ सालों में भारत ने करोड़ों भारतीयों को रोगाणुमुक्त शौचालय उपलब्ध कराने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। इससे लोगों खासकर नारी शक्ति को सम्मान के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिला है।
ज्ञात हो कि जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत आज विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया है। यह दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...