गुरुवार, 19 नवंबर 2020

पंजाबः 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत

पांच की जिन्दा जलने से हुई मौत, कार की कैंटर से हुई थी टक्कर


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब प्रान्त के संगरूर-सुनाम मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई। बताया गया कि पांचों व्यक्ति किसी शादी समारोह में शामिल होने गये थे और आपस में गहरे दोस्त थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान हो चुकी है। जिसमें बलविन्द्र सिंह,कुलतार सिंह,कैप्टन सुखविंदर सिंह,सुरेन्द्र सिंह तथा चमकौर सिंह बताये गये है जो मोगा जिले के निवासी है।बताया गया की यह हादसा सुनाम संगरूर क्षेत्र में एक पुल के नीचे कार की कैंटर से टक्कर होने से कार में आग लगने के कारण हुआ है। "जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके। विस्फोटक के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार,एक पर था दो लाख का इनाम गोली मारकर की हत्या,लूटे पांच लाख बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया।


हिसार: दोस्ती के बाद हुई गैंगरेप का शिकार

पहले पति से तलाक, दूसरे से लव मैरिज, तीसरे से फोन पर दोस्ती, मिलने गई तो हुई गैंगरेप की शिकार


हिसार। हिसार के एक गांव में युवती के साथ रातभर दुष्कर्म करने और सुबह गांव के ही रोड पर फेंककर भागने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पीड़िता ने बताया कि वह हाल में गुरुग्राम में रहती है और उसकी पहली शादी कोशी पलवल में साल 2013 में हुई थी, जिससे वह खुश नहीं थी और कुछ समय पहले ही तलाक ले लिया था। अब उसने साल 2016 में दनौदा के एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद उसकी दो साल की बेटी भी है। पीड़िता ने बताया कि इस प्रेम विवाह के उसके माता पिता खुश नहीं थे। जिसके चलते दनौदा निवासी युवक के साथ उनका झगड़ा चल रहा था। अब पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी फोन पर अनिल नामक युवक के साथ फोन पर बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। अब वह गुरुग्राम में अपने किसी रिश्तेदार के साथ रह रही थी।
सोमवार को अनिल ने उसे अग्रोहा बुला लिया था। जिसके बाद वह उसे बाइक पर बैठाकर बरवाला रोड पर लेकर गया था। कुछ दूरी पर चलने के बाद उसने बाईक खड़ी कर दी और कार में बैठा लिया था। कार में दो युवक पहले से ही बैठे थे, जो खेतों में बने एक सुनसान कमरे में ले गए और वहां पर सभी ने दुष्कर्म किया। पीडिता ने बताया कि युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया जिससे वह अचेत हो गई सुबह उसने अपने आप को गांव नंगथला के पास सड़क पर पड़े हुए पाया। अग्रोहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है इसके साथ क्षेत्र में लगे सीसीटीवी आदि की फुटेज को खंगाला जा रहा है आरोपितों को बहुत जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।           


संकल्प को और मजबूत करता है भारत: मोदी

विश्व शौचालय दिवस: भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को और मजबूत करता है- मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर सभी के लिए शौचालय के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में करोड़ों लोगों के लिए रोगाणुमुक्त शौचालयों का निर्माण कर भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर भारत सभी के लिए शौचालय के अपने संकल्प को और मजबूत करता है। पिछले कुछ सालों में भारत ने करोड़ों भारतीयों को रोगाणुमुक्त शौचालय उपलब्ध कराने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। इससे लोगों खासकर नारी शक्ति को सम्मान के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिला है।
ज्ञात हो कि जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अंतर्गत आज विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया है। यह दिन स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को शौचालय का उपयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।             


कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं नीतीश

कुर्सी के लिये कुछ भी कर सकते हैं नीतीश: राजद


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार सरकार में जदयू कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने को लेकर उठा विवाद थमता नहीं दिख रहा है और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने बृहस्पतिवार को फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी के लिये वे कुछ भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मेवालाल चौधरी पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में कथित अनियमितता के आरोप हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, मेवालाल जी के केस में तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं?’’ उन्होंने कहा कि अगर आप चाहे तो मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गाँधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूँ। तेजस्वी ने कहा, ‘‘आपके जवाब का इंतज़ार है।’’
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120ब के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है? वहीं, राजद के आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि नीतीश कुमार फजीहत, शर्म, मर्यादा, नैतिकता, शुचिता, अंतरात्मा, लोकलाज, आदर्श इत्यादि से ऊपर उठ चुके है क्योंकि यह सब उनमें बचा ही नहीं है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि कुर्सी के लिए वह (नीतीश) कुछ भी कर सकते है। कुर्सी ही उनके लिए शाश्वत सत्य है। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी को राज्य की तारापुर विधानसभा सीट से जीत मिली है। उन्हें पहली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे। असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में अनियमितता के आरोपों और एफआईआर दर्ज किये जाने के मद्देनजर चौधरी को सल 2017 में नीतीश कुमार नीत जदयू से निलंबित कर दिया गया था। यह मामला साल 2012 में असिस्टेंट प्रोफेसर और कनिष्ठ वैज्ञानिकों की नियुक्ति में कथित अनियमितता से संबंधित है।भाजपा ने भी तब चौधरी के खिलाफ मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया था जब वह महागठबंधन सरकार के समय विपक्ष में थी। इस मुद्दे को लेकर राजद सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा था और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी। भाकपा-माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन उनकी पार्टी के विधायक विरोध दर्ज करायेंगे। भाकपा-माले के विधानसभा में 12 विधायक हैं। इस मुद्दे को लेकर जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मेवालाल चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।           


हिमाचलः वायरस की चपेट में आया पूरा गांव

हिमाचल: एक व्यक्ति को छोड़कर पूरा गांव आया कोरोना की चपेट में


लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। आए दिन सैंकड़ों में केस आ रहे हैं जिससे प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। वहीं अब खबर आई है कि जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति के थोरग गांव में एक व्यक्ति को छोड़कर सभी 42 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। आदमी की पत्नी सहित परिवार के छह लोग भी संक्रमित हैं। भूषण ठाकुर (52) गांव के एकमात्र व्यक्ति हैं जो संकम्रमित नहीं है । भूषण ने कहा कि वह कोरोना से बचाव के लिए पूरे नियमों का पालन करते हैं। सीएमओ लाहुल-स्पीति डा. पलजोर ने कहा कि शायद भूषण की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है।
गांव के सभी लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से भूषण का नेगेटिव आना आश्चर्यजनक है। गांव के पांच लोग पहले सकारात्मक आए थे, जिसके बाद बाकी लोगों ने स्वेच्छा से चार दिन पहले परीक्षण करवाने का फैसला किया। हालांकि इस गांव में करीब 100 लोग रहते हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते इन दिनों कई लोग कुल्लू चले गए हैं। भूषण ने कहा कि जब से परिवार के सदस्य पॉजिटिव आए हैं, तब से वह अलगाव में है। यहां तक कि खाना भी खुद बना रहे हैं। परिजनों के साथ उन्होंने भी चार दिन पहले सैंपल दिया था। रिपोर्ट में परिवार के अन्य लोग पॉजिटिव निकले।             


1 करोड़ जीतने के बाद आइपीएस ने खरीदी मैगी

केबीसी में 1 करोड़ जीतने के बाद हिमाचल की आइपीएस अफसर ने खरीदी मैगी, निकली ऐसी चीज खुशी का नहीं रहा ठिकाना


शिमला। हिमाचल की आईपीएस आॅफिसर मोहिता शर्मा गर्ग ने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद मैगी एक छोटी पैकेट खरीदी। इस पैकेट में उन्हें एक नहीं बल्कि मसाले के दो पैकेट मिले। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसके बाद अपने आॅफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। आईपीएस मोहिता शर्मा ने इस ट्वीट के माध्यम से बताया कि उन्हें मैगी में एक नहीं दो-दो मसाले का पैकेट मिला। उन्होंने कहा कि इसे कहते हैं किस्मत। उन्होंने 12 रुपये वाली मैगी खरीदी थी, जिसमें दो मसाले के पैकेट निकले थे। मैगी के एक पैकेट में एक मसाले का पैकेट होता है लेकिन उनके मैगी से दो मसाले का पैकेट निकला। इस पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक करोड़ जीतने के बाद के पैकेट में 2 मसाला पाउच मिले। कभी सोचा नहीं था कि इतना भाग्यशाली होगा।                     


रानी लक्ष्मीबाई को योगी-अखिलेश की श्रद्धांजलि

संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका वीरंगना लक्ष्मीबाई को श्रद्धाजंलि अर्पित की।


योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया " भारत की नारी शक्ति के अदम्य साहस, अप्रतिम सामर्थ्य व अपरिमित त्याग की प्रतीक, शत्रुओं को "नाकों चने चबवाने" वाली अद्भुत वीरांगना, महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उनकी पुनीत स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन एवं प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई व मंगलमय शुभकामनाएं।"


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया " नमन उन्हें जो वीर-वनिता झाँसी की रानी थीं, जो सच्ची राष्ट्रभक्त और सच्ची बलिदानी थीं। रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर उनके अदम्य साहस को शौर्यपूर्ण नमन।"                                             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...