बुधवार, 18 नवंबर 2020

हरियाणाः मंत्री की सादगी को देख कायल हुए

राणा ऑबरॉय


नारनौल। सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होते ही नेताओं के स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है। ऐसी सोच को इस दृश्य ने पूरी तरह बदल दिया है। हरियाणा सरकार में मंत्री पद के औहदे पर विराजमान सादगी से परिपूर्ण ओमप्रकाश यादव के लिए यह आम दिनचर्या है। यह तस्वीर मंगलवार सुबह की है। दरअसल, नारनौल शहर में महावीर बुक डिपो के संचालक राधेश्याम भारद्वाज का हाल ही में निधन हो गया। वह मोहल्ला फ्रांसखाना में रहते है। वहां मंत्री ओमप्रकाश यादव को शोक बैठक में जाना था। सरकारी गाड़ी के चालक अपनी ड्यूटी पर था। इसी दौरान मंत्री घर से बाहर निकले और वहां पहले से ही मौजूद भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा थे। कोषाध्यक्ष को स्कूटी पर देखा तो अपनी सरकारी गाड़ी व सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को छोड़ मंत्री उनके पास गए और अनिल शर्मा से कहा कि अगर आपकी स्कूटी पर बैठकर वहां चले तो आपको कोई दिक्कत तो नहीं। जवाब में अनिल शर्मा का कहना था कि यह तो सौभाग्य होगा। इसके बाद मंत्री ओमप्रकाश यादव उनकी स्कूटी पर बैठ गए। स्कूटी से मोहल्ला फ्रांसखाना पहुंचे। इस बीच रास्ते में जिन्होंने भी स्कूटी पर सवार मंत्री को देखा तो सब उनकी इस सादगी के कायल हो गए। मिट्टी से जुड़ी पंचायती नेता को इस तरह सरकारी गाड़ी व बिना पुलिस जवानों के स्कूटी पर बैठकर शहर में निकलता देख दिनभर इसकी चर्चा रही।                                 


ब्लैकस्पॉट के पास एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएंं

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


ब्लैक स्पॉट के निकटतम एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएं।  दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल मिल सके चिकित्सा सुविधाः जयनाथ यादव


अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


हापुड़। जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) महेश कुमार शर्मा ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन की निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा जनपद के अलग-अलग स्थानों पर  निरंतर  चेकिंग अभियान चलाकर  वाहनों के  चालान भी किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित उप निरीक्षक यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि वाहनों की चेकिंग मुख्य मार्गो पर अधिक से अधिक की जाये, जिससे चेकिंग का अधिक से अधिक लाभ हो सकें। ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में थाना हाफिजपुर के अंतर्गत ग्राम सादिकपुर, थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत ततारपुर टोल के पास, बुलंदशहर रोड पर सलारपुर पलवाड़ा ब्लैक स्पॉट का पुनः सर्वे कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट के निकटतम स्थान पर एंबुलेंस अवश्य खड़ी होनी चाहिए जिससे दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी /प्रतिनिधि विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रबंधक ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, बस /ट्रक यूनियन, पेट्रोल पंप डीलर एनजीओ के चेयरमैन उपस्थित रहे।                                     


रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन, शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बक्शी बांध पर 5292.36 लाख रूपये की लागत से बनने वाले रेल उपरिगामी सेतु का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रयाग रेलवे स्टेशन के निकट बक्शी बांध पर 5292.36 लाख (लगभग 53 करोड़) रूपये की लागत से बनने वाले रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। रेल उपरिगामी सेतु की लम्बाई 803.420 मीटर निर्धारित की गयी है। रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा। कार्य को पूर्ण करने का समय एक वर्ष निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण से बघाड़ा, दारागंज से आने-जाने वाले लोगो को रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा माघ मेला व कुम्भ मेला में आने वाले स्नानार्थिंयों के लिए भी यह उपरिगामी सेतु अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा। कहा कि यह उपरिगामी सेतु प्रयागराज के विकास में एक और कड़ी के रूप में है। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में एक वर्ष के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, व्यापारी सहित सभी के विकास के लिए निरंतर तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रयागराज में सलोरी में आरओबी का निर्माण कार्य भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के निर्माण कार्य की कार्यवाही चल रही है। गंगा नदी पर फाफामऊ के पास मलाकहरहर से बनने वाले 6 लेन पुल का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने पर चित्रकूट से अयोध्या तक के आवागमन का मार्ग सुगम हो जायेगा और बहुत ही कम समय में लोग यात्रा पूरी कर लेंगे, जिससे समय की बचत होगी। कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि इस उपरिगामी सेतु के निर्माण से बघाड़ा-दारागंज आने-जाने वाले लोगो के लिए अत्यधिक सुविधाजनक हो जायेगा और क्रासिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जायेगी। उन्होंने इसके लिए उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी इस उपरिगामी सेतु के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिलेगी तथा आवागमन सुगम हो जायेगा। इस अवसर पर फाफामऊ के मा0 विधायक-श्री विक्रमाजीत मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।                                


संगम में विसर्जित की गई रमा की अस्थियां

संगम में विसर्जित की गई रमा मिश्रा की अस्थियां


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा "मोना" की सास समाजसेविका रमा मिश्रा (79) का आकस्मिक निधन हो गया था। जिनकी अस्थियां बुधवार को संगम में विसर्जित की गई। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी भी अस्थियां विसर्जन के दौरान संगम घाट पर मौजूद रहे। प्रमोद तिवारी ने बताया की हर वर्ग के लिये रमा मिश्रा के उत्कृष्ट कार्यो को कभी भूला नहीं जा सकता। सी एल पी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने अपनी सास के निधन को बड़ी छति बताते हुए भाउक हो गई। अस्थियां विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। पूर्व विधायक विजय प्रकाश, सुधाकर तिवारी, महेश तिवारी, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, दीपचंद्र शर्मा, गौरव पाण्डेय, सुरेश यादव समेत आदि लोग मौजूद थे।                                       


मंडलः राजस्व वसूली के कड़े दिशा-निर्देश दिए

मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न राजस्व वसूली में वृद्धि लाने के दिए निर्देश


योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये


आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में लाये तेजी


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभाग, लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, सहकारिता, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे, खाद्य्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कदापि न बरती जाये। उदासीनता या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में राजस्व विभाग के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, विद्युत, खनन, परिवहन के द्वारा अर्जित राजस्व वसूली की जानकारी लेते हुए परिवहन विभाग द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में राजस्व संग्रह में कम वसूली पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये। खनन विभाग की राजस्व समीक्षा में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि खनन से सम्बंधित शेष पट्टों की नीलामी की प्रक्रिया को जल्द पूरा करें, जिससे राजस्व में वृद्धि हो। इसी प्रकार विद्युत विभाग के द्वारा बिल की वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाये जाये व जन सुविधा केन्द्रों पर बिल जमा करने के लिए लोगो को प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्रेरित करें। विद्युत विभाग की समीक्षा में विद्युत विभाग के अभियंता के द्वारा बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पर विद्युत बकायें की अधिक धनराशि लम्बित है। इसके अलावा अन्य विभागों पर भी विद्युुत देय बकाया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिला विकास अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधिकारी व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बकाये धनराशि के सम्बंध में बैठक कर मामले का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिये। नई सड़कों के निर्माण/चैड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के कार्य में शिथिलता न बरती जाये। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाये। साथ ही फतेहपुर में सड़क निर्माण के कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिये। सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जमीन अधिग्रहण से सम्बंधित समस्या बताये जाने पर मण्डलायुक्त ने किसानों से बातचीत कर सहमति से इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ में बन रहे सेतु निर्माण की प्रगति धीमे पाये जाने पर कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते मण्डलायुक्त ने आधार फीडिंग या अन्य कारणों से जो किसान योजना का लाभ नहीं पा रहे है, ऐसे पात्र किसानों को भी लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने मण्डल के उप निदेशक कृषि को जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा हेतु प्रेरित किए जाने के लिए कहा है। साथ ही जिने किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा अपात्र घोषित किया गया है, वहां पर स्वंय जाकर मामले की जांच करें। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए इयर टैगिंग के कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। चिकित्सकों की उपलब्धता के विषय में जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने वाले लापरवाह चिकित्सकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को कार्य का अनुश्रवण करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी है। कठिन समय में इस योजना का लाभ उठाकर अच्छे से अच्छा इलाज प्राप्त किया जा सकता है। इस पर विशेष ध्यान देते हुए लक्ष्य बनाकर काम करें। प्रचार-प्रसार के माध्यम से एवं ग्राम प्रधानों के सहयोग से कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के कार्य को भी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मण्डल के जिन जनपदों में चिन्हित स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य नहीं शुरू हुआ है या कोई व्यवधान है, सम्बंधित जिले के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा खुद मानीटरिंग कर रूके हुए या किन्हीं कारणों से न शुरू हो पाये कार्यों को शुरू करायें। नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अमृत योजना के तहत घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। स्मार्ट सिटी योजना के सम्बंध में उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इस योजना के अन्तर्गत कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं के साथ लगातार बैठक करते हुए कार्य में तेजी लाये। राष्ट्रीय खाद्य्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत रिक्त दुकानों के आवंटन हेतु कार्यवाही करते हुए दुकानों के आवंटन की कार्यवाही को नवम्बर माह तक पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन में प्रतापगढ़ में तालाबों का आवंटन कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए तालाबों के आवंटन के कार्य को लक्ष्य  के सापेक्ष पूरा करने के निर्देश दिये। पेंषन योजनाओें की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों की निर्धारित किश्त समय से उनके खाते में प्रेषित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य में कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में निर्माण प्रगति धीमी होने पर दिसम्बर माह तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने का निर्देश दिये है। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुए दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज- आशीष कुमार तथा अन्य सम्बंधित विभागों के मण्डलस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला सूचना विभाग के द्वारा प्राप्त हुई।                        


मनरेगा पार्क विकसित गांवो की डीएम ने सूची मांगी

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने खंड विकास अधिकारियों से उन गांवों की सूची प्राप्त करें जहां पर मनरेगा पार्क विकसित किया जा रहा है। जनपद में ऐसे 45 गांव में पार्कों को विकसित किया गया है। इन सभी गांव को आदर्श गांव बनाना है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक इन गांवों में स्वयं जाकर के पब्लिक मीटिंग करें और इस बैठक में शिक्षा विभाग के एबीएसए और गांव के विद्यालय के सभी अध्यापकगण, बाल विकास की सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम और आशा, पंचायत सचिव रोजगार सेवक किसान सहायक, ग्राम प्रधान सहित अन्य पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे। 


उन्होंने कहा कि गांव को आदर्श शिक्षित गांव बनाना, गांव में सभी पात्र विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था, किसान सम्मान निधि, सुमंगला योजना आदि के सभी पात्र लोगों का आनलाइन आवेदन कराकर उसकी स्वीकृति करायी जाय, ताकि कोई पात्र वंचित न रहने पाए। स्कूल की दीवारों का पुरातन छात्र जो किसी न किसी अच्छी पद पर हो उनका नाम, मोबाइल नंबर के साथ लिखवाना और प्रत्येक माह की 1 तारीख को उन्हें बुलाकर सम्मान करना सुनिश्चित हो। इसके अलावा अन्य जानकारी देते हुये दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त सभी कार्य करके गांव को आदर्श बनाया जाने हेतु उपजिलाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पूरे जुनून और ताकत के साथ इन गांव को आदर्श बनाकर मॉडल बना दें जिससे अन्य गांव इनसे प्रेरणा लेकर अपने गांव में भी सुधार करें। किये गये कार्यों की सूचना प्रतिदिन मेरे व्हाट्सएप पर भी अवगत करायें। एक सप्ताह बाद इस कार्यों की बैठक करके कार्यों की समीक्षा गांववार की जाएगी।                                


नामजद आरोपियों ने अधीक्षक का सम्मान किया

बिजनौर। नहटौर एनआरसी व सीएए के नामजद आरोपियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सम्मानित कर फ़ोटो वायरल सोशल मीडिया पर डालने पर विभाग में हड़कंप मच गया । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुये शांति भंग में चालान कर दिया।


दरसल 20 दिसम्बर को हुए एनआरसी व सीएए को हुए बवाल में मौहल्ला छापेग्रान निवासी डॉक्टर ख़ुर्शीद व हुजैफा अबरार भी नामजद आरोपी थे इन दोनों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया था व फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया था एनआरसी के आरोपियों द्वारा सम्मानित करने की बात जैसे ही पुलिस अधीक्षक को पता चली उन्होंने तत्काल दोनो को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए ।


अदालत ने दोनो आरोपियों को एनआरसी व सीएए के आरोप में अदालत में पेश करने से इनकार दिया । आदेश का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने शांति भंग में चालान कर दिया व 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


रिपोर्ट :आक़िफ़ अंसारी                              


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...