ट्विंकल ने कहा मेला कैसा है ये जनता तय करे
मुम्बई। कलाकार से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म मेला को ट्रिब्यूट देने के लिए एक तस्वीर शेयर की ये तस्वीर एक ट्रक के बैक की है। ये व्हाट्सएप फोरवर्ड तस्वीर है। इस तस्वीर में एक ट्रक के पीछे मेला का पोस्टर लगा हुआ है। इस पोस्टर में फिल्म में विलेन गुर्जर का किरदार निभाने वाले टीनू वर्मा की तस्वीर है। यह फिल्म साल 2000 में आई थी। इसे लेकर उन्होंने एक मजाक भी किया है।
ट्विकंल के इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा उन्हें नहीं पता कि ये फिल्म देखने के बाद लोगों को डर लगा या फिल्म बेहतरीन लगी ट्विकंल खन्ना ने लिखा कुछ चीजें मुझे लगता है। टाइमलेस हैं। यह मेरे मैसेज में आज भी आया है। और मैं क्या कह सकती हूं सिवाय इसके कि मेला निश्चित रूप से लोगों पर एक छाप या दाग छोड़ गई है। जो भी आप इसे और मेरे देश के बाकी हिस्सों पर देखते हैं।