मंगलवार, 17 नवंबर 2020

गृहमंत्री अमित ने राहुल-सोनिया से पूछा सवाल

भारत कांग्रेस पर गृह मंत्री अमित शाह का हमला सोनिया और राहुल गांधी से पूछा ये सवाल


अकांंशु उपाध्याय


नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया है। अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल करते हुए कहा है। कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेश में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है। क्या सोनिया और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं। अमित शाह ने कहा है। कि वे गुपकार गुट को कहना चाहते हैं। कि ये लोग देश के मूड के साथ चलें वर्ना खत्म हो जाएंगे।
अमित शाह ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और गुपकार गुट के नेताओं और कांग्रेस पर तीखे हमले किए। अमित शाह ने कहा, गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है। वे चाहते हैं। कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर में दखल करें, गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है। उन्हें अपना रुख पूरी तरह से साफ करना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू कश्मीर को आतंक और अव्यवस्था के दौर में ले जाना चाहते हैं। ये लोग दलितों महिलाओं और आदिवासियों का अधिकार छीनना चाहते हैं।जिसे कि हमनें अनुच्छेद 370 हटाकर इन लोगों को दिया है। अमित शाह ने कहा कि इसलिए इन लोगों को हर जगह खारिज किया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। और हमेशा अभिन्न अंग रहेगा। अमित शाह ने कहा कि भारत के लोग अपने राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किसी तरह के अपवित्र ग्लोबल गठबंधन को स्वीकार नहीं करेंगे गुपकार गैंग को या तो राष्ट्रीय मूड के साथ चलना चाहिए या फिर ये लोग खत्म हो जाएंगे।                                     


सांसद बहुगुणा की पोती की झुलसने से मौत

दिवाली की रात पटाखें से झुलसी सांसद की 6 साल की पोती इलाज के दौरान हुई मौत


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी की 6 साल की बेटी दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं। दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी।
छत पर बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से हादसा हुआ था। पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई थी। 6 साल की मासूम ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था। हादसे में बच्ची साठ प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बच्ची को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था। लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का बुरा हाल है।                                  


31वीं वाहिनी के 20 जवान निकलें संक्रमित

रुद्रपुर। बिहार में चुनाव निपटा कर लौटे उत्तराखंड पीएसी के 40 से अधिक जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ​ अभी कई अन्य जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ये जवान नौ नवंबर को बिहार चुनाव ड्यूटी से वापस लौटे थे। 31वीं वाहिनी पीएसी के लगभग 100 पीएसी कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच में 20 पीएसी कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं,जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पीएसी कर्मियों को फिलहाल जिला चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया गया है।                 


नया गाना 'बनवले रहिह सुहाग' रिलीज हुआ

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार गायिका-अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गीत ‘बनवले रहिह सुहाग’ छठ महापर्व के अवसर पर रिलीज कर दिया गया है। यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। अक्षरा हर साल छठ पूजा पर नए गाने लेकर आती हैं, लेकिन यह गाना उन सबसे काफी अलग है। ‘बनवले रहिह सुहाग’ में छठ मईया की महिमा के साथ -साथ एक दिल छू लेने वाले इमोशन भी हैं, जो अक्षरा के इस गाने को खास बनाता है।              


सीएम बघेल ने की गृहमंत्री शाह से बैठक की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अमित शाह की मुलाकात गृहमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बस्तर अंचल में नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का आग्रह किया है। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा बढ़ाने बस्तर में सीआरपीएफ की दो और बटालियन की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस पर गृह मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बस्तर अंचल में लौह अयस्क प्रचुरता से उपलब्ध है। यदि बस्तर में स्थापित होने वाले स्टील प्लांट्स को 30 प्रतिशत डिस्काउन्ट पर लौह अयस्क उपलब्ध कराया जाए, तो वहां सैकड़ों करोड़ का निवेश तथा हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक क्षेत्रों के कारण बड़े भाग में अभी तक ग्रिड की बिजली नहीं पहुंच पाई है। सौर उर्जा संयंत्रों की बड़ी संख्या में स्थापना से ही आमजन की उर्जा आवश्यकता की पूर्ति तथा उनका आर्थिक विकास संभव है। मुख्यमंत्री ने वनांचलों में लघु वनोपज वन औषधियां तथा अनेक प्रकार की उद्यानिकी फसलें के प्रसंस्करण एवं विक्रय की व्यवस्था के लिए कोल्ड चेन निर्मित करने अनुदान दिये जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के बस्तर अंचल के सातों आकांक्षी जिलों में आजीविका के साधनों के विकास हेतु कलेक्टरों को कम से कम 50-50 करोड़ रूपये की राशि प्रतिवर्ष दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने बस्तर के विकास के लिए एनएमडीसी का निजीकरण नहीं करने की बात कही जिस पर गृह मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने आजीविका विकास, नक्सल क्षेत्रों में बैंकों, सड़कों, आधारभूत संरचनाओं के विकास संबंधी मुद्दों पर गृहमंत्री से चर्चा की। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारियों और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की रायपुर में जल्द ही बैठक भी नियत की गई है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने सुझावों और आग्रह पर गंभीरता पूर्वक विचार कर मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया है।                            


सीएम ने स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन किया

देहरा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 11 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से देहरा तहसील के बड्डल मैदान पहुंचे। इसके उपरांत डाडासीबा पहुंचे, जहां उन्‍होंने डाडासीबा स्वास्थ्य संस्थान लेवल-3 का उद्घाटन किया और संयुक्त कार्यालय भवन डाडासीबा और 50 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने वहां पर विकास कार्यों के विभिन्न प्रकार की नीव रखी है। मुख्यमंत्री इसके अलावा रक्कड़ फामेर्सी कॉलेज के भवन तथा पशु ओषधालय कोटला बेहड की आधारशिला रखेंगे और गमरूर, बरनेल और बोहाला गांवों के लिये उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2:30 बजे संसारपुर टैरेस पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 3:45 बजे तलवाडा हेलीपैड से शिमला के लिए रवाना होंगे।                                   


नंबर लगाने को लेकर गाड़ी स्वामियों में मारपीट

रुड़की। मंगलवार को सिविल लाइंस प्रेम मंदिर रोड पर स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय पर गाड़ी के नंबर लगाने को लेकर गाड़ी स्वामियों में जमकर संघर्ष हो गया। करीब आधा घंटा तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे लोगों को पकड़ लिया और उन्हें कोतवाली ले गई। दोनों पक्ष शाहपुर गांव के रहने वाले हैं। संघर्ष के चलते पूरा मार्ग जाम रहा दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।             


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...