सोमवार, 16 नवंबर 2020

ईवीएम हटाओ, बैलट पेपर से लोकतंत्र बचाओंं

विदेशी ईवीएम मशीन हटाओ बैलट पेपर लाओ लोकतंत्र बचाओ अन्यथा गुलाम होने के लिए तैयार हो जाओ


मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी  की एक बैठक ग्राम बिजौली हापुड़ रोड मेरठ पर माननीय सुखबीर सिंह जी के आवास पर धनोतिया मोहल्ले में हुई। जिसमें बहुजन समाज पर बढ़ती हुई जनसमस्याओं को लेकर की गई और इसका मेन कारण ईवीएम मशीन बताया गया। पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी वाड्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बहुजन समाज ईवीएम के चुनाव से कभी आगे नहीं बढ़ सकता। बैलट पेपर लाओ विदेशी हटाओ बहुजन समाज का उधार कराओ। हाल ही में बिहार चुनाव के ऊपर चर्चा की गई जिसमें ईवीएम से धमाकेदार घोटाला किया गया तो इस पर निंदा जताई गई और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों पर अफसोस किया गया लोकतंत्र में इस तरह के घोटाले कर कब्जा कर लेना सरकार बना लेना यह कौन सा न्याय है। जबकि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाना कि जो रणनीति बीजेपी अपना रही है। वह ईवीएम के मुद्दे को दबाकर रखने वाली नीति है और ऐसे ही सभी को ज्ञात होगा कि जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने ऐसे ही कब्जा किया था और ओबीसी वर्ग एससी-एसटी माइनॉरिटी को धोखा दे रही है।जबकि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और यह हिंदुत्व को लेकर मुद्दा बनाते हैं। जबकि आज समाज में भुखमरी बेरोजगारी लाचारी और बहुजन समाज के गरीब मजलूम लड़कियों पर लड़कों पर बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं। अभी वर्तमान घटना एक गुलनाज नाम की लड़की बिहार में जला दी गई, मार दी गई। उस पर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है और हम जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग करते हैं और न्याय की मांग करते हैं कि निष्पक्ष देश में कार्य होने चाहिए बहुजन मुक्ति पार्टी आएगी। तभी बहुजन समाज को न्याय मिल पाएगा अन्यथा ब्राह्मणवादी व्यवस्था के सब गुलाम बनकर रह जाएंगे। बैठक में आरडी गादरे जगन नाथ सिंह, मेवा हरजिंदर पाल, मेवा संजय कुमार, कालू सिंह बिजौली, सुखबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, रहमान खान, मोहम्मद आरिफ, सुलेमान सिंह और सुरेश अनुराग सिंह रियासत अली शाहबाज खान आदि मौजूद रहे।                                            


बिहारः 7 दिन के सीएम ने 7वीं बार शपथ ली

राणा ओबराय


सिर्फ 7 दिन के लिए सीएम बनने वाले नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ


पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुमार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कुमार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तार किशोर प्रसाद एवं रेणु देवी तथा जदयू के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवालाल चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्यपाल फागू चौहान ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। तारकिशोर प्रसाद कटिहार से विधायक चुने गए हैं जबकि रेणु देवी बेतिया विधानसभा सीट से चुनाव जीती हैं।मंडल की राजनीति से नेता बनकर उभरे नीतीश कुमार को बिहार को अच्छा शासन मुहैया कराने का श्रेय दिया जाता है। हालांकि, उनके विरोधी उन पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते रहे हैं। भले ही इसे राजनीतिक अवसरवादिता कहा जाए या उनकी बुद्धिमत्ता, राजनीतिक शतरंज की बिसात पर नीतीश की चालों ने कई साल से सत्ता पर उनका दबदबा बनाए रखा है। लेकिन क्या आपको पता है कभी सात दिन सीएम रहे नीतीश ने आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले नीतीश कुमार सबसे पहले 3 मार्च, 2000 में मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, बहुमत नहीं होने के कारण महज सात दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी।                               


बम बाजी और पथराव में एक बालक जख्मी

प्रयागराज के अल्लापुर मोहल्‍ले में बमबाजी और पथराव, एक बालक जख्‍मी


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में सोमवार दोपहर बमबाजी और पथराव से खलबली मच गई। बम का छर्रा लगने से एक बालक जख्मी हो गया है। पुलिस बम चलाने वाले गुन्नू पासी की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुन्नू आपराधिक प्रवृत्ति का है।
बमबाजी से नाराज लोगों ने पथराव किया। अल्लापुर में पानी टंकी के पास रविवार शाम उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद उसने एक के बाद एक कई बम फोड़कर भाग निकला। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार दोपहर भी गुन्नू ने अल्लापुर में बमबाजी कर दी। इससे एक बालक जख्मी हो गया तो नाराज लोगों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इससे मुहल्ले में खलबली मच गई। इंस्पेक्टर जार्जटाउन पवन त्रिवेदी का कहना है कि बम नहीं पत्थर लगने से बालक को चोट आई है। गुन्नू की तलाश की जा रही है।                                       


छेड़छाड़ का विरोध, परिजनों पर किया हमला

छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने बरपाया कहर छात्रा के परिवार की महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल अस्पताल में भर्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार


अतुल त्यागी 


हापुड़। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कल देर रात का मामला है। जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में खड़े दो युवकों ने की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। जब छात्रा ने इसका विरोधी किया और आपबीती अपने घर जाकर परिजनों को सुनाई तो छात्रा के परिजन शिकायत लेकर छेड़खानी करने वाले युवकों के घर कहने के गए तो तभी कुछ देर बाद ही दबंगों ने छात्रा के परिजनों के घर में घुसकर जमकर की जबरदस्त मार पिटाई की जमकर बरसाए लाठी-डंडे ईट पत्थर और धारदार हथियार सहित लोहे की राड कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के परिवार के महिलाओं सहित आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गये। कोतवाली में दी तहरीर लेकर पुलिस ने घायल लोगों का मेडिकल कराकरबाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह बताया कि 10 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।                     


संविदा कर्मचारी को फायरिंग करना पड़ा भारी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मचारी को दीवाली पर फायरिंग करना भारी पड़ने वाला है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में क्लासिक चौकी के इंचार्ज की तरफ से एक मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है। घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जल्द की जा रही है क्योंकि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है। इस तरह से हवाई फायरिंग खतरनाक साबित हो सकती थी।                                                       


शहीद पिता को बेटी का आखिरी सेल्यूट

ऋषिकेश: शहीद पिता को 10 वर्षीय बेटी का आखिरी सैल्यूट, बोली- मैं पापा की तरह फौज में जाना चाहती हूं


ऋषिकेश। पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर ऋषिकेश पहुंच गया है। उनकी 10 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को आखिरी सैल्यूट देते हुए कहा कि वह अपने पिता की तरह फौज में जाना चाहती हैं। शहीद राकेश डोभाल की बेटी बोली मैं भी फौज में जाऊंगी,पाकिस्तान के साथ गोलीबारी में शहीद हुए राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ की गई गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर ऋषिकेश पहुंच गया है। जिस वक्त डोभाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तब सभी की आंखें नम थीं। ऐसे में डोभाल की 10 वर्षीय बेटी मौली का सहास देखने लायक था। अपने पिता को आखिरी सैल्यूट देने पहुंची बेटी ने शहीद के साथ आये हुए जवानों के गले लगते हुए शहीद राकेश डोभाल की बेटी ने कहा कि दादी मत रोना ..ये अंकल हमारी रक्षा करते हैं .. चिंता मत करो रोना नहीं - पिता को श्रृद्धांजलि देते हुए बच्ची ने कहा मैं पापा की तरह फौज में जाना चाहती हूं … वंदेमातरम .. भारत माता की जय...


बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर तक नियंत्रण रेखा पर कई स्थानों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। साथ ही छह और लोगों की जान चली गई। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार सहित कई हथियारों से गोलाबारी की। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने आगे बताया कि विस्फोटकों के भंडार, घरों सहित आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी की ओर से की गई गालोबारी में एक बीएसएफ सब इंस्पेक्टर, तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गये है जबकि, छह नागरिकों की मौत हो गयी और आठ नागरिक और चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।पाकिस्तान ने केरन, डावर, नौगाम और उरी सहित कई सेक्टरों में गोलीबारी की है।               


दौड़-धूप का अंत, समर्थित के पक्ष में बैठी भाजपा

बहुत से सवालों के बीच आखिरकार एमएलसी स्नातक प्रत्याशी कुशपुरी भाजपा समर्थित दिनेश गोयल के समर्थन में बैठ गए!


कुशपुरी के शुभचिंतकों और मतदाताओं को घोर निराशा..!


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। कड़ी मेहनत, लगन, परिश्रम एवं कुछ करने के सार्थक प्रयास उस समय धरे रह गए। जब एमएलसी स्नातक के दमदार एवं जोरदार प्रत्याशी कुशपुरी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में बैठ गए?उल्लेखनीय है कि कुशपुरी दिन रात भागदौड़ करके माहौल को अपने पक्ष में बनाने की पुर जोर कोशिशों में लगे हुए थे। उनकी कोशिशें परवान भी चढ़ रही थी। लेकिन भाजपा आलाकमान द्वारा कुशपुरी को मना कर भाजपा समर्थित दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में बैठा ही लिया गया। कुशपुरी के शुभचिंतकों और मतदाताओं को घोर निराशा हाथ लगी है! माना जा रहा था कि कुशपुरी भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित होंगे! लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद भी कुशपुरी की मेहनत जारी रही और वह एक तगड़े प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाइश कर रहे थे। लेकिन अचानक एकाएक आज एक प्रेस वार्ता में उनको दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में आखिरकार बैठा ही लिया गया बहुत से ऐसे सवाल हैं जो सभी के जेहन में घूम रहे हैं? आज की प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...