विदेशी ईवीएम मशीन हटाओ बैलट पेपर लाओ लोकतंत्र बचाओ अन्यथा गुलाम होने के लिए तैयार हो जाओ
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की एक बैठक ग्राम बिजौली हापुड़ रोड मेरठ पर माननीय सुखबीर सिंह जी के आवास पर धनोतिया मोहल्ले में हुई। जिसमें बहुजन समाज पर बढ़ती हुई जनसमस्याओं को लेकर की गई और इसका मेन कारण ईवीएम मशीन बताया गया। पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी वाड्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि बहुजन समाज ईवीएम के चुनाव से कभी आगे नहीं बढ़ सकता। बैलट पेपर लाओ विदेशी हटाओ बहुजन समाज का उधार कराओ। हाल ही में बिहार चुनाव के ऊपर चर्चा की गई जिसमें ईवीएम से धमाकेदार घोटाला किया गया तो इस पर निंदा जताई गई और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों पर अफसोस किया गया लोकतंत्र में इस तरह के घोटाले कर कब्जा कर लेना सरकार बना लेना यह कौन सा न्याय है। जबकि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाना कि जो रणनीति बीजेपी अपना रही है। वह ईवीएम के मुद्दे को दबाकर रखने वाली नीति है और ऐसे ही सभी को ज्ञात होगा कि जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने ऐसे ही कब्जा किया था और ओबीसी वर्ग एससी-एसटी माइनॉरिटी को धोखा दे रही है।जबकि मानवता सबसे बड़ा धर्म है और यह हिंदुत्व को लेकर मुद्दा बनाते हैं। जबकि आज समाज में भुखमरी बेरोजगारी लाचारी और बहुजन समाज के गरीब मजलूम लड़कियों पर लड़कों पर बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं। अभी वर्तमान घटना एक गुलनाज नाम की लड़की बिहार में जला दी गई, मार दी गई। उस पर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है और हम जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांग करते हैं और न्याय की मांग करते हैं कि निष्पक्ष देश में कार्य होने चाहिए बहुजन मुक्ति पार्टी आएगी। तभी बहुजन समाज को न्याय मिल पाएगा अन्यथा ब्राह्मणवादी व्यवस्था के सब गुलाम बनकर रह जाएंगे। बैठक में आरडी गादरे जगन नाथ सिंह, मेवा हरजिंदर पाल, मेवा संजय कुमार, कालू सिंह बिजौली, सुखबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, रहमान खान, मोहम्मद आरिफ, सुलेमान सिंह और सुरेश अनुराग सिंह रियासत अली शाहबाज खान आदि मौजूद रहे।