नई दिल्ली/ बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में दादागिरी दिखा रहे चीन को भारत ने इशारों ही इशारों में बेहद कड़ा संदेश दिया है। भारत ने साउथ चाइना सी में विश्वास को नष्ट करने वाली ‘कार्रवाई’ और ‘घटनाओं’ पर चिंता जताई। साथ ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान के महत्व पर जोर दिया। भारतीय विदेश मंत्री ने 15वें ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस जयशंकर ने हिंद-प्रशांत इलाके के बारे में बात की और इस क्षेत्र के बढ़ते महत्व की ओर ध्यान आकर्षित कराया जो आसियान के 10 देशों का एकीकृत और मूलभूत नौवहन क्षेत्र है। जयशंकर ने हाल ही में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कई देशों की ओर से की गई हाल की घोषणाओं की ओर भी ध्यान दिलाया।
रविवार, 15 नवंबर 2020
दिल्लीः जानलेवा बन गया है वायु प्रदूषण
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और बेहद ‘गंभीर’ हो गई है। पराली जलने और शनिवार रात रोक के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है। आसमान में धुंध छाई हुई है। दृश्यता बेहद कम है,हवा में घुला जहर दिल और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है।
हवा की धीमी गति खतरनाक
दिल्ली के प्रदूषण में 32 फीसदी हिस्सेदारी पराली जलाने और आतिशबाजी की है। हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण की स्थिति और बुरी हो गई है। प्रदूषक तत्व एक ही जगह इकट्ठा हो रहे हैं।SAFAR ने प्रदूषण के बेहद चिंताजनक आंकड़े जारी किए हैं।दिल्ली में शनिवार रात दस बजे तक PM 2.5 331 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर आपातकालीन सीमा से ऊपर पहुंच चुका था।
वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और बेहद ‘गंभीर’ हो गई है। पराली जलने और शनिवार रात रोक के बावजूद हुई आतिशबाजी के चलते स्थिति खतरनाक हो गई है। आसमान में धुंध छाई हुई है,दृश्यता बेहद कम है।हवा में घुला जहर दिल और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है।
अमेरिकाः नतीजों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के विरोध में हजारों की संख्या में लोग वाशिंगटन डीसी में सड़कों पर उतरे। इन सभी लोगों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रदर्शन किया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद भी ट्रंप समर्थक हार मानने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप को समर्थन दिखाने और चुनाव परिणामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए हजारों लोगों ने अमेरिका की राजधानी में मार्च किया। अमेरिका में विरोध प्रदर्शन में शामिल विनचेस्टर, वर्जीनिया के एंथनी व्हिटेकर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मैं सिर्फ ट्रंप का साथ देना चाहता हूं और हमें उसका समर्थन करना चाहिए। डेमोक्रेट जो बाइडन को चुनाव को विजेता घोषित किए जाने के एक हफ्ते बाद ट्रंप के समर्थन में अन्य शहरों में प्रदर्शन हुए।अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास फ्रीडम प्लाजा में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें दोपहर तक भीड़ रही। यहां एक ग्रुप ने कार्यक्रम भी आयोजित किया, इस ग्रुप की मेजबानी पूर्व कार्यकर्ता एमी क्रेमर ने की थी। इस ग्रुप(क्रेमर) ने शुक्रवार को प्लाजा में 10 हजार लोगों की भीड़ के लिए परमिट ली थी।
20 साल में 7 वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। नीतिश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। एनडीए के घटक दलों की बैठक में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। संभावना इस बात की है कि चंद घंटों में नीतीश कुमार राज्यपाल से भेंटकर एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन पत्र प्रस्तुत कर सरकार बनाने का दावा करेंगे। इसके बाद सोमवार को उनका शपथ ग्रहण हो सकता है।
पाक और चीन को 'मोदी' की चेतावनी
गैंगस्टर में वाछिंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया
अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
गैंगस्टर में वाछिंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद की थाना हाफिजपुर पुलिस ने काफी समय से गेंगस्टर में वाछिंत चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी नदीम पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम बडौदा सिहानी को थाना हाफिजपुर को थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया हैं।
हापुड़ः युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का गांव बीच चौराहे शव मिलने से हड़कंप
अतुल त्यागी
हापुड़। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शोलाना पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखें गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सोलाना की घटना।
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...