वहीं दिवाली के गिफ्ट पाकर बच्चे खूब खिल-खिलाए
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दीपावली के मौके पर गरीब बच्चों और महिलाओं को शॉपिंग कराई। जो गरीब मां बाप पैसों की तंगी के कारण शॉपिंग मॉल को दूर से ही देखते थे, नंदी ने उनको न केवल मॉल में घूमने का मौका दिया बल्कि उन्हें और उनके बच्चों को खरीदारी कराई।
सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी एवं प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने अनाथ बच्चों के साथ दीपपर्व की खुशियां साझा की। इस दौरान सौ से ज्यादा निराश्रित बच्चों को उन्होंने शहर के यूनिक बाजार में दिवाली की खरीदारी कराई। इस दौरान किसी बच्चे ने जूते लिए तो किसी ने कपड़े। खिलौनों के साथ दिवाली की मिठाइयां भी बच्चों को दिलवाई गईं। दिवाली के गिफ्ट पाकर बच्चे खूब खिलखिलाए। इतना ही नहीं इन बच्चों के साथ उनके परिजनों ने भी दिवाली की शॉपिंग की। बच्चों के मां-बाप ने मंत्री नंदी के इस कार्य से प्रसन्न होकर उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हूं। जिस तरह पीएम मोदी देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहते हैं और सीएम योगी प्रदेश के 24 करोड़ों लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाते हैं। उसी तरह मैंने भी गरीब बच्चों के साथ दीपावली मनाने का संकल्प लिया है। मेरा इच्छा रहती है कि दीपावली के मौके पर कोई गरीब बच्चा या उसका परिवार मायूस न होने पाए।