छत्तीसगढ़: इंसान की मर गई इंसानियत...सांड पर खौलता तेल डाला
रायपुर। छत्तसीगढ़ आई हास्पिटल के सामने में श्याम नगर गुरुव्दारा रोड में इंसान के जानवर बनने की एक घटना सामने आई है। किसी असामाजिक तत्व ने सांड के साथ घिनौनी हरकत कर मानवता को कंलकित कर दिया है। किसी ने एक सांड पर खौलता तेल डाल कर अपनी घिनौनी करतूत की है। खौलते तेल डालने से सांड बुरी तरह तिलमिलाकर इधर-उधर दौड़ बाग करने लगा। छत्तीसगढ़ गो सेवा संघ के जागृत दास मानिकपुरी और अन्य सदस्यों ने सांड को बचाने के लिए तुरंत उपचार करने रेस्क्यू किया, लेकिन सांड को नहीं बचाया जा सका। इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ लोगों में रोष है। छत्तीसगढ़ गो सेवा संघ, प्रगतिशील यादव समाज, यादव महासभा और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील मुस्लिम मंच के कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की जांच कराए और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, और दोषियों को सजा दे। जिससे भविष्य में इस तरह की घिनौनी हरकत की पुनरावृत्ति न हो।