शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

सीएम के लिए नीतीश पर ना-नुकुर नहीं

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब एनडीए सरकार के गठन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है।बीजेपी एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी देने के स्टैंड पर पूरी तरह से कायम है। लेकिन बिहार में जिस तरह का जनादेश इस बार आया है, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। यही वजह है कि बीजेपी और जेडीयू दोनों की ही नजर स्पीकर की कुर्सी पर होगी।                       


गोण्डाः आबकारी टीम पर भीषण हमला

मदिरा बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला


गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में अवैध शराब की धधक रही भठ्ठियो को नष्ट करने गयी आबकारी टीम पर शराब निर्माताओं ने उल्टे धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि गुरुवार को बताया कि कल देर शाम अवैध शराब निर्माण की मिली सूचना पर आबकारी टीम गोडियनपुरवा गांव में छापा मारने गयी थी। टीम पर ग्रामीणों ने ही हमला कर पथराव कर दिया। उन्होनें कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बंदियों मे प्रधान भी शामिल हैं। उन्होनें बताया कि चोटहिल तीन जवानों का इलाज कराया जा रहा हैं । घटना के वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी हैं।           


सहारनपुरः दिवाली पर 24 घंटे बिजली

सहारनपुर में दिवाली पर्व पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति


सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में दिवाली को लेकर काफी उत्साह बाजारों में नजर आ रहा है। दिवाली वैसे तो खुशियों और रोशनी का त्यौहार होता है। रोशनी यानी बिजली को लेकर दिवाली पर्व पर उप्र. पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी ने  नगर व देहात क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का विश्वास उपभोक्ताओं को दिलाया है। उन्होंने संबंधित बिजली घरों के सभी अवर अभियंताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर, बि जली के पोल खराब हैं। उन्हें तुरंत बदला जाए।
बिजली आपूर्ति में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्यागी ने बताया शासन के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा विशेष दस्ते तैयार किए गए हैं। जो बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अवर अभियंता व निगम के कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति में लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शासन के दिशा निर्देशों को सभी बिजली घरों के अवर अभियंताओं को अवगत करा दिया गया है।             


2 गज की दूरी व मास्क के साथ मनाएं त्यौहार

2 गज की दूरी व मास्क के साथ मनाए त्योहार


सहारनपुर। जनपद सहारनपुर के नये  कमिश्नर एवी राजामौली ने अपना पहला निर्देश मंडल के तीनों डीएम और विभागों के अधिकारियों को जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा  है। कि यह सुनिश्चित करें की लोग दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
कमिश्नर एवी राजामौली ने बुधवार को चार्ज लेने के बाद गुरुवार को अपना पहला निर्देश जारी किया। कमिश्नर ने हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बताया कि जब वो सड़क मार्ग से सहारनपुर आ रहे थे। तो देखा कि बाजारों में भीड़ तो थी। लेकिन दो गज दूरी और मास्क का प्रयोग लोग नहीं कर रहे थे। कमिश्नर एवी राजामौली ने कहा कि लोग त्योहार मनाएं और उनकी शुभकामनांए भी दें लेकिन दो गज दूरी और मास्क जरूर पहनें। सहारनपुर में भले ही केस कम हो गए हो, लेकिन खतरा टला नहीं है। दूसरे वेव आने की आशंका है इसलिए सभी लोग सावधानी बरते जिससे खुशी से त्योहार मनाया जा सके।
कमिश्नर एवी राजामौली का पहला दिन था। तीनों डीएम व मंडल के अधिकारियों व योजनाओं का प्रजेंटेंशन दिया। इसके अलावा बार के अधिकारी और संगठन के लोग कमिश्नर से मिलने पहुंचे ओर समस्याओं से अवगत कराया। कमिश्नर से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।                          


पटनाः 15 को चारों दलों की बैठक की जाएगी

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के चारों दलों के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय हुआ है कि 15 नवंबर को 12: 30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। सभी दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे।


कई नेता हो रहे थे शामिल


सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है।


कल जेडीयू की हुई थी बैठक


कल बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है। लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है। हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे है।


दिवाली के साथ दस्तक देगी कड़ाके की सर्दी

दीपावली के साथ दस्तक देगी कड़ाके की सर्दी


कोरोना संक्रमण के बीच दिवाली के साथ ही कड़ाके की ठंड भी दस्तक देगी। मौसम विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार उत्तर भारत के तमाम शहरों में पारा तेजी से नीचे जाने लगा है। दिल्ली का तापमान भी 14 डिग्री पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के 10 शहरों में पारा अभी से 10 डिग्री पर पहुंच गया है। इसी के साथ वायु प्रदूषण की मार के साथ अब उत्तर भारत के कई इलाकों को अब शीतलहरी ठिठुराएगी।
आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं।  उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल इलाकों समेत कानपुर लखनऊ में खासी ठंडक महसूस होने लगी है। यहां पारा सामान्य से चार डिग्री तक कम हो सकता है।
कमोवेश यही हालात चडीगढ़,  हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों का है। मौसम विभाग का कहना है। कि यहां पारा लगातार नीचे जाएगा। सबसे अधिक प्रभावित मध्य प्रदेश होगा यहां तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे जा सकता है। यानी दीपावली के बाद समूचा उत्तर भारत शीत लहरी से दो-चार होगा।             


गाय के मुंह में फटा विस्फोट पदार्थ, घायल

गाय के मुंह में फटा विस्फोटक पदार्थ, गंभीर रूप से घायल


जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के गुडा मोकम सिंह में इंसान के जानवर बनने की एक घटना सामने आई है। किसी असामाजिक तत्व ने गाय के साथ घिनौनी हरकत कर मानवता को कंलकित कर दिया है। किसी ने एक गाय को विस्फोटक पदार्थ मुंह में विस्फोटक पदार्थ के फटने से गाय घायल हो गई है। हादसे में गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई है। विस्फोटक खाने से गाय का मुंह पूरी तरह फटकर लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने पर मारवाड़ जंक्शन के गो पुत्र सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बजरंग दल की पशु एंबुलेंस से घायल तड़पती गाय को जाडन पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां गाय का उपचार चल रहा है। इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। गो पुत्र सेना बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गो पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सिरियारी थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे थाना अधिकारी सुरेश सारण ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। और जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।                                  


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...