नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में जिस बल्लेबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वो हैं- मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव। चाहे बात सूर्यकुमार के लगातार तीसरे सीजन 400 का आंकड़ा पार करने की हो या लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में उनका चयन ना होने की, वो हर समय लाइमलाइट में बने रहे हैं। इसी बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गभीर ने एक बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर केकेआर की टीम पर सूर्यकुमार यादव को साल 2018 में रिलीज किए जाने को लेकर जमकर बरसे हैं और उन्होंने इसे टीम की सबसे बड़ी गलती बताया है।
गुरुवार, 12 नवंबर 2020
भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला
पबजी खेलने वालों के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली। करीब एक महीने बाद पबजी मोबाइल ने भारत में वापसी की पुष्टि कर दी है। पबजी कॉरपोरेशन ने भारत में पबजी मोबाइल की वापसी का एलान कर दिया है। साथ ही कहा है कि भारतीय यूजर्स के लिए स्पेशल गेम भी लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि नए गेम के लिए पबजी किसी भी चाइनीज कंपनियों से साझेदारी नहीं करने का फैसला लिया है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि उसकी पैरेंट कंपनी Krafton Inc भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। यह निवेश भारत में गेम्स, ई स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज के लिए है। बता दें कि सितंबर महीने की शुरुआत में 200 गेमिंग एप्स के साथ पबजी मोबाइल को भी डाटा सिक्योरिटी को लेकर भारत में बैन कर दिया गया था, वहीं अब कंपनी ने वापसी का फैसला लिया है, हालांकि पबजी मोबाइल की भारत में लॉन्चिंग की सटीक तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
राज्य में सहयोग और सरंक्षण देगी सरकार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में उद्योगों को हर संभव सहयोग एवं संरक्षण प्रदान करेगी। राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योगपतियों के सलाह-मशविरा से नई औद्योगिक नीति तैयार की गई है, ताकि उद्योग स्थापना के लिए उद्योगपति को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने उद्योगपतियों पर भरोसा किया है। सरकार की उदार औद्योगिक नीति के चलते उद्योगपतियों में विश्वास जगा है। यह राज्य के विकास के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की औद्योगिक नीति के चलते बड़ी संख्या में उद्योगपति यहां बस्तर अंचल से लेकर सरगुजा तक उद्योग लगाने के लिए तत्पर हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान राज्य में नये उद्योगों की स्थापना के लिए लगभग 35 हजार करोड़ रूपए के पूंजी निवेश के लिए 50 एमओयू हुए हैं। मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी, पूर्व अध्यक्ष विजय झंवर सहित सर्वश्री रमेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, मनीष मंडल, वीरेन्द्र गोयल, आनंद चौधरी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
देश में लाखों बैंक कर्मियों को दिवाली तोहफा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिवाली से पहले बैंक यूनियन और इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (आईबीए) के बीच बैंककर्मियों के वेतन को लेकर चल रही समझौता वार्ता बुधवार को पूरी हो गई। इससे देश के बैंकों में कार्यरत करीब 8.5 लाख कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा होगा। रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को इस दिवाली पर 5 साल के लिए 15 फीसदी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला है। भारतीय बैंक संघ की कर्मचारी व अधिकारी संघों के साथ वार्ता के बाद यह सहमति बनी। आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने बुधवार को कहा कि आईबीए 11 नवंबर को बैंक यूनियनों और संघों के साथ 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते के समापन की घोषणा कर रहा है। यह समझौता सैलरी स्लिप में 15 फीसदी की वृद्धि प्रदान करता है। यह वृद्धि एक नवंबर 2017 से लागू होगी और 5 साल तक के लिए मान्य होगी। बैंककर्मियों को 36 महीने का एरियर भी मिलेगा। सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंकों सहित लगभग 37 बैंकों ने कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि पर यूनियनों के साथ बातचीत करने के लिए आईबीए को अधिकृत किया था।
नए वेतनमान से बैंकों के ऊपर सालाना 7 हजार 898 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। आईबीए ने आगे कहा कि बैंककर्मियों को प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत करने के लिए पहली बार प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को शुरू किया जा रहा है। यह योजना चालू वित्त वर्ष से प्रभावी होगी। बैंक कर्मचारियों को इस वेतन समझौते का नवंबर 2017 से इंतजार था। इसके लिए बैंक संगठनों ने कई आंदोलन और हड़ताल तक की।
एक्ट्रेस अर्जुन को एनसीबी ने भेजा समन
मुंबई। ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें कल पेश होना होगा।एनसीबी की टीम आज रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। बता दें कि एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली थी। इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए समन भेजा। गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से बुधवार और गुरुवार को पूछताछ हुई।
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...