ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरदोई। आर भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के नेतृत्व में मंगलवार को जिला अधिकारी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी व उनकी रिहाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया। अस्थाना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का यह कृत्य देश के चौथे स्तंभ को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अर्नब के साथ प्रदेश भर के पत्रकारों का बड़ा संगठन ग्रापए खड़ा है। उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो संगठन आगे भी कार्यवाही के लिए विचार करेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि लाला,जिला मंत्री मायाप्रकाश, प्रचार मंत्री फरहान सागरी, तहसील अध्यक्ष सवायजपुर अनुराग श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बिलग्राम प्रमोद गुप्ता, तहसील महामंत्री सण्डीला लालचन्द्र चौरसिया, सण्डीला प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना, महामंत्री अमित कुमार मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष हिमांशू गुप्ता,भानूप्रताप, संजय मौर्य,अखिलेश गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।