बुधवार, 11 नवंबर 2020

यूपी में यहां पर लागू होगा एनजीटी का आदेश

जानिए उत्तर प्रदेश के किन किन शहरों में रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध, एनजीटी के आदेश पर सरकार ने उठाया कदम


संदीप मिश्र


लखनऊ। प्रदूषण के चलते कोरोना के मामलों के बढने की आंशका के मददेजनर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 13 जनपदों में आतिशबाजी पर प्रतिबध्ं लगा दिया है यह प्रतिबध्ं आगामी 30 नवम्बर तक लागू रहेगें।


सरकार ने निदे्रश जारी करते हुए कहा है कि जिन जनपदों मे पटाखें पर प्रतिबध्ं है उन जनपद के निवासी अपनी दीपावली डिजीटल, लेजर या अन्य किसी तकनीक का प्र्रयोग कर मना सकते है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनउ भी उन जिलों में शामिल है जिन पर प्रतिबधं लगाया गया है। लखनउ के अतिरिक्त प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सहित मुजफफरनगर, ताज सिटी आगरा, मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, कानपुर, मुराबाबाद, नोयडा, गेटर नोयडा, बागपत तथा बुलंदशहर में भी पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबध्ं लगा दिया गया है।                


मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड आने के बाद किया गया आग पर काबू


इमामगंज/कौशाम्बी। थाना चरवा क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावां चौराहे पर अरविंद कुमार पुत्र भोला का मकान है। जिसमे भीषण तरीके से आज सुबह आग लग गयी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि  आग लगने  का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, मकान के बाहर प्लास्टिक के पाइप रखे हुए थे। सार्ट सर्किट की वजह से पाइप में आग लग गयी,जिससे पाइप धू-धू करके जलने लगे,पास में रखे हुए लकड़ी की पटरी व बल्ली भी जलने लगी,जिससे आग की लपट और तेज़ हो गयी। आस के लोगो ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो वह दुकान की ओर दौड़े,और घर वालो को किसी तरह बाहर निकाला,और आग बुझाने की कोशिश में लग गए,लेकिन आग की लपट इतनी तेज़ थी की उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। आस पास के लोगो ने तुरंत 112 डायल पर सूचना दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची,पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड के आने के बाद कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है, मकान मालिक की काफी क्षति हुई है।


समीर अहमद


3 बच्चों को छोड़ पति-पत्नी ने आत्महत्या की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना काल में जहां गाज़ियाबाद समेत सम्पूर्ण भारत किसी तरह त्योहारों की खुशियाँ मनाने में जुटा है वहीं सिकरोड़ में एक दंपति ने छोटी सी बात पर आत्महत्या कर ली और अब उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी अनाथ हो गए हैं।



प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सिहानी गेट क्षेत्र में आने वाले सिकरोड़ में रहने वाले पप्पू और उसकी पत्नी रेणु का बीती रात किसी बात पर झगड़ा हुआ।  देर रात तक झगड़ने के बाद दोनों पति पत्नी शांत हो गए।  उस समय घर में बच्चों के अलावा पप्पू की माँ भी मौजूद थी। आज सुबह काफी देर बीत जाने के बाद भी जब दोनों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माँ को शक हुआ।  उन्होंने जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देखा की कमरे में दोनों की लाश पड़ी हुई है।


आनन फानन में पुलिस को खबर की गई।  पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाशों को अपने कब्जे में ले लिया है।  प्रारम्भिक जांच से लग रहा है कि पति पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या की है। वहीं मृतकों के घरवालों का कहना है कि पति और पत्नी के बीच में कोई विवाद नहीं था। दोनों का हंसता खेलता जीवन बीत रहा था। लेकिन हाल ही में पति को शराब की लत लग गई थी और उसके बाद से झगड़े शुरू हुए थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह झगड़ा इस हद तक चला जाएगा।  रेनू और पप्पू की मौत के बाद उनकी दो बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए हैं। दुर्भाग्य से आत्महत्या जैसा कायरता से भरा हुआ कदम उठाने से पहले पति-पत्नी ने अपने बच्चों व परिवार के बारे में नहीं सोचा।               


मधुबन बापूधाम में नए थाने का निर्माण किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नव विकसित मधुबन बापुधाम में एक नया थाना बन गया है।  यदि महिला थाने को भी शामिल कर लिया जाए तो यह गाज़ियाबाद जिले का बीसवाँ थाना होगा।  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार देर रात नए थाने की घोषणा की।  एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह थाना सिहानी गेट सर्किल में शामिल होगा।  एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा को इस थाने का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा एसएचओ अमित कुमार खरी इस थाने के प्रथम प्रभारी होंगे। 


कविनगर थाने से कम होगा दबाव


मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने से कवि नगर थाने का बोझ कम होने की उम्मीद है।  इस थाने में संजय नगर सेक्टर 23, मधुबन बापुधाम चौकी और मुरादनगर की वर्धमानपुरम चौकी शामिल की गई है।  इससे पहले जनवरी महीने में जनपद में टीला मोड़ (लोनी) और कौशांबी थाने गठित किए गए थे।


16 नवंबर से से होंगी एफ़आईआर


एसपी सिटी (प्रथम) अभिषेक वर्मा ने बताया कि नया थाना फिलहाल एसटीपी के पास बिजलीघर के लिए बनाई गई बिल्डिंग में काम करेगा। जीडीए ने थाने के लिए जमीन चिह्नित कर दी है मगर निर्माण की प्रक्रिया में समय लग रहा है।  इस थाने में 16 नवंबर से शिकायत दर्ज होनी आरंभ हो जाएगी।


राजनगर एक्सटेंशन में भी बने थाना


मधुबन बापुधाम में नया थाना बनने के बाद अब राज नगर एक्सटेंशन में भी अलग थाना बनाने की मांग उठ गई है। आपको बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन में अब शहर की एक बड़ी आबादी रहती है और आबादी के अनुपात में पुलिसकर्मियों की तैनाती बहुत कम है।  पुलिस की गश्त कम होने के कारण बीते कुछ दिनों में इस इलाके में अपराध में बेहद वृद्धि हुई है।              


प्रेमिका ने 'लिव इन रिलेशनशिप’ में की हत्या

लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका ने किया ये खतरनाक काम


हमीरपुर। जिले के राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रह रही एक युवती ने मंगलवार की देर शाम सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और फरार हो गयी। राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के.के. पांडेय ने बुधवार को बताया कि राठ कस्बे के भटियाना मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम एक युवती ने पत्थर के सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपने प्रेमी वीरेंद्र अनुरागी (23) की हत्या कर दी और फरार हो गयी।               


शरद ने भविष्य में बदलाव के रास्ते भी खोले

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। शरद पवार ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस चुनाव परिणाम ने ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला। शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम ना सिर्फ बिहार बल्कि भविष्य में बदलाव के रास्ते को भी खोला है। पुणे में संवाददाताओं से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “जो मैंने देखा वो ये कि एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी, जो कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे और दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे। जबकि, दूसरी तरफ एक तेजस्वी यादव जैसा अनुभवहीन चेहरा था। उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से तेजस्वी ने चुनाव लड़ा है वे कई युवाओं को प्रेरित करेगा. आज का परिणाम हो सकता है कि कोई बदलाव ना लाए लेकिन इसने भविष्य में परिवर्तन का रास्ता खोला है.” गौरतलब है कि आरजेडी नेता चिराग पासवान बिहार में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। महागठबंधन मंगलवार की सुबह काउंटिंग शुरू होते ही शुरुआती रुझान में कुछ बढ़त ली, लेकिन जल्द वे एनडीए आगे निकलते दिखे। एनडीए में एक तरफ से बीजेपी, जेडीयू, हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा और वीआईपी है तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन के साथ कांग्रेस और वामपंथी दल हैं। साल 2015 के चुनाव में बीजेपी ने 53 सीटें जीती थी जबकि जेडीयू-71 सीटें. लेकिन, इस बार नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी से पीछे चल रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है और उम्मीद है कि देर रात तक परिणाम आ सकते हैं।             


एनडीए ने जेडीयू को 30 सीट से हराया

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में बहुमत मिलने के बाद एनडीए की जीत के नायक के भले ही बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताए जा रहे हो, लेकिन बिहार में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की माने तो बिहार में जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट देकर एनडीए को जीत दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि हम लोग बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे थे और नीतीश सरकार ने बाढ़ जैसी आपदा से लेकर कोरोना की विपदा की घड़ी में जिस तरीके से काम किया उसी का नतीजा है कि लोगों का जन समर्थन एनडीए को मिला।       


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...