मुंबई। एक्ट्रेस जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। जूही वीडियो में एयरपोर्ट की स्थिति दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि एयरपोर्ट पर कितनी भीड़ है और एयरपोर्ट के इंतजाम कैसे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ एयरपोर्ट पर तुरंत एक्सट्रा काउंटर लगाने की बात कही, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके।
बुधवार, 11 नवंबर 2020
रिश्वत लेते हुए महिला अफसर गिरफ्तार
लखनऊ। शामली के कैराना में विजिलेंस की टीम ने एक रिश्वतखोर को शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी शिक्षा अधिकारी के पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है। टीम ने मामला दर्ज कर शिक्षा अधिकारी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला खण्ड शिक्षा अधिकारी को टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। शामली के कैराना क्षेत्र में महिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल ड्रेस का टेंडर देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत वसूली थी, जिसकी शिकायत पहले ही टेंडर मालिक ने विजिलेंस टीम से की थी। इस पर विजिलेंस टीम कैराना पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर टीम गठित कर गिरफ्तारी की है।
मरवाही के मतदाताओं का आभारः अग्रवाल
बिलासपुर। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मरवाही विधानसभा चुनाव के प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मरवाही विधानसभा के नतीजों पर वहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, जनता द्वारा दिये गए जनाधार का हम सम्मान करते है। अग्रवाल ने कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जो मत मिले थे, इस बार उससे ज्यादा मत भाजपा को बढ़त के साथ प्राप्त हुए है। वहीं जोगी कांग्रेस के जो वोट थे, वो भाजपा को प्राप्त नहीं हुए। श्री अग्रवाल ने कहा कि, जो नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए है। उससे कांग्रेस को आत्मविश्लेषण करना चाहिए की इस चुनाव में कांग्रेस ने किस प्रकार जीत दर्ज की है।
मुंबई: सपना को गोरी ने दी कड़ी टक्कर
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। डांसर गोरी नागोरी इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई हैं। नागोरी कभी राजस्थानी गाने पर थिरकती दिखाई देती हैं तो कभी वो हरियाणवी गानों पर अपने लटके-झटकों से फैंस को घायल कर देती हैं। नागोरी जितनी ही खूबसूरत हैं उतने ही उनके डांस मूव्स कातिल हैं। इसी बीच गोरी का एक वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है जिसमें वो हरियाणवी गाने 'बदली बदली लागे' पर अपना जलवा बिखेरती दिखाई दे रही हैं।
दिवालीः सीएम योगी ने जनता को दिया तोहफा
लखनऊ। दीपावली से पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को रोशनी का गिफ्ट दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की तरफ से ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में फिलहाल प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। नियामक आयोग के इस फैसले के बाद प्रदेश भर की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। कोरोना काल में लोगों की आमदनी कम होने के बाद बिजली महंगी होने की कल्पना से ही लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने त्यौहार से पहले उन्हें राहत की खबर दी है।
बहाली को लेकर पटना न्यायालय में सुनवाई
पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चांसलर कार्यालय, यूजीसी और राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।जयप्रकाश नारायण की याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।
बिहारः कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में विद्रोह
पटना। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर विद्रोह शुरू हो गया है। कांंग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ बगावत की आवाज बुलंद कर दी है। मिथिलांचल में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को व्यक्तिगत जवाबदेही लेने को कह रहे हैं। साथ ही साथ कांग्रेस आलाकमान से इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन मोहन झा को हटाने की मांग की है।
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...