बुधवार, 11 नवंबर 2020

बिहारः कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में विद्रोह

पटना। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के अंदर विद्रोह शुरू हो गया है। कांंग्रेस के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ बगावत की आवाज बुलंद कर दी है। मिथिलांचल में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को व्यक्तिगत जवाबदेही लेने को कह रहे हैं। साथ ही साथ कांग्रेस आलाकमान से इन नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पद से मदन मोहन झा को हटाने की मांग की है।               


बिहारः अपने ही जाल में फंसी 'आरजेडी'

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इसबार कांटे की टक्कर दिखी। नेक टू नेक की लड़ाई में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। बिहार की जनता ने एक बार फिर ऐसे एनडीए सरकार के ऊपर भरोसा जताया है। बिहार चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें हासिल हुई हैं।आरजेडी को सबसे बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। राजद ने अपनी पार्टी से कई बड़े नेताओं का सीट बदला, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।              


रामाधार ने सुशील का आतंकियों से संबंध बताया



पटना। विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी सिर फुटौअल शुरू हो गया है। बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार अब खुलेआम पार्टी के उन नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ चुनाव में काम किया। औरंगाबाद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह चुनाव मैदान में थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। हार के बाद नाराज रामाधार सिंह ने खुलेआम बीजेपी के स्थानीय सांसद सुशील सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशील सिंह औरंगाबाद से बीजेपी के सांसद हैं और रामाधार सिंह ने कहा है कि उनका संबंध आतंकवादी से है। रामाधार सिंह का आरोप है कि सुशील सिंह ने विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए और जानबूझकर इस बात की साजिश रची कि रामाधार सिंह चुनाव नहीं जीत पाए।




मुंबई: अर्नब को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई। एससीने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दी। 50,000 रु के निजी मुचलके पर ज़मानत। जस्टिस चंद्रचूड़ और इंदिरा बनर्जी की बेंच ने माना कि बॉम्बे एचसी को मामले में आरोपी को अंतरिम जमानत दे देनी चाहिए थी। आत्महत्या के लिए उकसाने के दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्बन गोस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जज धनन्जय वाई चंद्रचूड़ और जज इन्दिरा बनर्जी की पीठ अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत की अपील पर सुनवाई की। दरअसल, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक को अंतरिम जमानत देने से इनकार करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अर्नब की अपील दायर होने के कुछ घंटों के भीतर ही शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने इसे आज के लिए यानी 11 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। अधिवक्ता निर्निमेष दुबे के माध्यम से दायर इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुबह साढ़े दस बजे से सुनवाई कर रहा है।                       


विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को

विज्ञान के लिए और समाज के साथ: यूनेस्को


डब्ल्यूएनडी ने किया विश्व विज्ञान दिवस पर यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन


वाशिंगटन डीसी। (देश-विदेश) वर्तमान संकट को वैज्ञानिक अनुसंधान और सहयोग के बढ़ते वित्तपोषण और समर्थन की तात्कालिकता के बारे में एक सचेत आह्वान के रूप में काम करना चाहिए।” यह सन्देश यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल ऑद्रे अज़ोले ने विश्व विज्ञान दिवस के हवाले दिया है। विश्ववादी दार्शनिक एवं विश्व सरकार निर्माण कार्यकर्त्ता जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि मैं जोसेफ़ बाइडन और कमला हैरिस की इस बात से सहमत हूँ कि कोई भी देश अकेले हमारी मौजूदा चुनौतियों का सामना नहीं कर सकता, लिहाज़ा लोगों को मिलकर हालात से लड़ने की ज़रुरत है. इस अवसर पर प्लेनेटरी पीस और प्लेनेटरी पॉलिटिकल सिस्टम आन्दोलन की संस्थापक संस्था वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) ने यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम एस्से एक्टिविटी का आयोजन किया। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स 2030 के कुल 17 विषयों पर आधारित इस निबंध गतिविधि में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रस्तुत किया। जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल (सारामोहनपुर) वर्ग दसवीं की छात्रा सुहासिनी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि यूनेस्को ने कोविड-19 से निपटने हेतु “विज्ञान के लिए और समाज के साथ” विषय पर एक ऑनलाइन गोलमेज़ सम्मेलन का आयोजन भी किया। जिसमें डब्ल्यूएनडी ने भी भाग लिया। इस साल, ऐसे समय में जब दुनिया वैश्विक कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, विश्व विज्ञान दिवस का फ़ोकस "वैश्विक महामारी से निपटने के लिए ज़रूरी है। इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के दौरान, यूनेस्को ने अपने जनादेश में विज्ञान के क्षेत्र के साथ संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के रूप में, विज्ञान को समाज के निकट लाने और गंभीर रूप से आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। शांति और विकास के लिए पहला विश्व विज्ञान दिवस 10 नवंबर 2002 को यूनेस्को के तत्वावधान में दुनिया भर में मनाया गया। एमएलएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल एवं वनस्पति वैज्ञानिक प्रो० विद्यानाथ झा ने कहा कि  विज्ञान में दो तरह की खोज होती है। एक्सीडेंटल और एक आवश्यकता आधारित। काल अनुसार समाज का जिससे कल्याण हो, उसके लिये विज्ञान को काम में लाना।         


डीएम ने टड़ियावां-गोपामऊ का किया निरीक्षण

आसरा भवनों के घटिया निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के आदेश


डीएम ने टड़ियावां और गोपामऊ का किया निरीक्षण


हरदोेई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगर पंचायत गोपामऊ में डूडा विभाग की ओर से आसरा योजना के अर्न्तगत निर्मित भवनों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्मित सभी 144 भवनों के बारे में निर्माण एजेंसी सी0एण्ड डी0एस0 के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा खडंजा, भवन निर्माण, सेफ्टी टैंक, पानी टैंक आदि की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय सौरभ द्विवेेदी को निर्देश दिये कि एक कमेटी का गठन कर आसरा योजना के तहत निर्मित समस्त भवनों के निर्माण की गुणवत्ता, विद्युत वायरिंग एवं खराब कार्यो के प्रति संबंधित ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कृत कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें तथा सी एण्ड डीएस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आसरा भवनों के शेष कार्यो को मानक के अनुसार गुणवत्ता परक पूर्ण कराते हुए खराब कार्यो को ठीक करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोपामऊ श्वेता सिंह को भी निर्देश दिये कि आसरा भवनों के निर्माण की गुणवत्ता कार्य कार्यो की नियमित समीक्षा करें और सभी कार्यो को गुणवत्ता परक मानक के अनुरूप पूर्ण करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक टड़ियावां के निरीक्षण में अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक आदि की गहन समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी को निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पास बुक को शतप्रतिशत अपडेट कराते हुए समस्त बकाया एरियर आदि का भुगतान समय पर करायें। प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक एवं व्यक्ति शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समस्त निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता सहित निर्धारित समय पर पूर्ण करायें। निरीक्षण के तहत उन्होने मनरेगा के अर्न्तगत करायें गये कार्यो एवं भुगतान आदि की समीक्षा में एडीओ पंचायत अरविन्द वर्मा को निर्देश दिये सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे मनरेगा कार्यो में लगे जाबकार्ड धारकों नियमित उपस्थित दर्ज करायें और मनरेगा कार्यो की स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें तथा मनरेगा कार्य में लापरवाही करने वाले संबंधित पंचायत स्तरीय कर्मचारियों पर कार्यवाही करायें। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक के पीछे स्थिति गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये के सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पशुओं के सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराने के साथ पशुओं के लिए चारे एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नैमिष से प्रारम्भ होकर चौरासी कोसीय परिक्रमा के जनपद में पड़ने वाले टड़ियावां ब्लाक के ग्राम साखिन रमुआपुर में श्रद्वालुओं के ठहरने वाले रैन बसेरा पड़ाव का भी निरीक्षण किया तथा टूटे विद्युत पोल तथा सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रैन बसेरा की देखभाल करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि विद्युत पोल तोड़ने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करायें और रैन बसेरा में नियमित रूप से सफाई करायें।           


पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


हरदोई। आर भारत के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अनुराग अस्थाना के नेतृत्व में मंगलवार को जिला अधिकारी को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी व उनकी रिहाई के संबंध में ज्ञापन दिया गया। अस्थाना ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन का यह कृत्य देश के चौथे स्तंभ को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि संगठन इस घटना की घोर निंदा करता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रही उत्पीड़न की कार्यवाही को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अर्नब के साथ प्रदेश भर के पत्रकारों का बड़ा संगठन ग्रापए खड़ा है। उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो संगठन आगे भी कार्यवाही के लिए विचार करेगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री रवि लाला,जिला मंत्री मायाप्रकाश, प्रचार मंत्री फरहान सागरी, तहसील अध्यक्ष सवायजपुर अनुराग श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष बिलग्राम प्रमोद गुप्ता, तहसील महामंत्री  सण्डीला लालचन्द्र चौरसिया, सण्डीला प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रभात अस्थाना, महामंत्री अमित कुमार मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष हिमांशू गुप्ता,भानूप्रताप, संजय मौर्य,अखिलेश गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।              


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...