बुधवार, 11 नवंबर 2020

दीपावली पर हर घर डस्टबिन का तोहफा

नगर पंचायत पुरकाजी की तरफ से दीपावली के वक्त हर घर को डबल डस्टबीन का तोहफा


चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने घरो पर जाकर स्वयं डबल डस्टबीन बांटने की शुरुआत की


अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन द्वारा पुरकाजी कस्बे में रहने वाले सभी परिवारों के लिए दो दो डस्टबीन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ताकि सभी घरों से हरे डस्टबीन में गीला कूड़ा और नीले में सूखा कूड़ा डाला जाये और जब कूड़ा वाहन कूड़ा उठाने आये तो उन्हें इसी तरह कूड़ा डिब्बो में दिया जाए चार हजार घरो के लिए आठ हजार डस्टबिन जैम पोर्टल से खरीदे गए हैं। चेयरमैन पुरकाजी और अधिशासी अधिकारी ने स्टाफ को साथ लेकर इस अभियान की शुरुआत कराई गयी है। दीवाली पर पुरकाजी की अवाम को चेयरमैन पुरकाजी ने स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए बेहतरीन उपहार भेंट किया है। पुरकाजी के हर घर को डबल डस्टबीन दिए जायेंगे। इस मौके पर साथ मे समर बाबू,सफ़ाई नायक रविकांत , सोमपाल, हाफ़िज़ मोहसिन आदि मौजूद रहे।


देश में 5 लाख से नीचे आए कोरोना के मामले

देश में पांच लाख से नीचे आए कोरोना के सक्रिय मामले


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इन की संख्या पांच लाख से नीचे आ गई है, जो सितंबर में 10 लाख से अधिक थी।              


दरोगा की बेटी ने किया 'धर्म-परिवर्तन', आरोप

बरेली: एडीजी ऑफिस में तैनात दरोगा की बेटी ने किया धर्म परिवर्तन, पिता पर लगाए गंभीर आरोप


बरेली। एडीजी ज़ोन बरेली के ऑफिस में वायरलेस सेक्शन में तैनात दरोगा की बेटी ने धर्म परिवर्तन कर पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है लेकिन उसके पिता उसपर दवाब बना रहे हैं।                 


बरेली: घर में महिला ने की खुदकुशी

रेलवे के पार्सल घर में महिला ने की खुदकुशी


बरेली। रेलवे के पार्सल घर में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि महिला प्रेम नगर की रहने वाली है। जीआरपी के मुताबिक उसका नाम मंजू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। आरपीएफ प्रेमनगर जांच पड़ताल के लिए जा रही है।               


डिजिटल शिखर सम्मेलन में मोदी सह-अध्यक्ष

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संगठन के बीच डिजिटल शिखर बैठक में सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक संकट से उबरने और रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने पर केंद्रित हो सकती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शिखर बैठक में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।


संपर्क, समुद्री मार्ग संबंधी सहयोग, व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी विचार किया जाएगा। दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान को क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली समूह माना जाता है तथा भारत, चीन, जापान और आस्ट्रेलिया इसके संवाद साझेदार हैं।                


उत्तराखंड: डीआइजी अरुण जोशी ने दिए निर्देश

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दिए निर्देश! सड़क निर्माण एजेंसियों को भेजा पत्र 


पंकज कपूर


देहरादून। शहर में चाहे कितनी भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का प्रयास करे, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ठोस कदम उठाया। बता दें कि रायपुर स्थित राजीव नगर कंडोली में बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना को डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने गंभीरता से लिया है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है।
डीआइजी ने कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां अनावश्यक रूप से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया भी चिह्नित करने को कहा है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क या पुलिया की रिपोर्ट कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने द्वारा लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों को पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही विभागों के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण व अन्य कार्यों के चलते कोई गड्ढा छोड़ा गया है तो उसे तत्काल बंद कर दें। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्त जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से यथासंभव बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था की जाए।
एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गड्ढे के कारण हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है। अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नगर निगम व निर्माण निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।                                                                       


परिवहन मंत्री ने बस अड्डे का लोकार्पण किया

विकास जाटव


सितारगंज। रोडवेज बस अड्डे का बुधवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य व विधायक सौरभ बहुगुणा ने लोकार्पण किया। यशपाल आर्य ने सौरभ बहुगुणा के उनके कार्य व जज्बे की तारीफ की। इसके बाद सितारगंज से बरेली, देहरादून व दिल्ली के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने जो क्षेत्र के विकास का सपना देखा था आज वह पूरा हो गया। कहा कि बस अड्डे से यात्रियों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में जो भी कमी रह गई उसको भी दूर किया जाएगा।


परिवहन विभाग आरएम पवन मेहरा ने बताया कि यहां चार लोगों का स्टाफ रहेगा व सितारगंज से डायरेक्ट तीन बसों का संचालन होगा। इसके अलावा बसें बाईपास न जाकर रोडवेज से होकर गुजरेंगी। साथ ही जनता की आवश्यकता पर अन्य बसें भी बढ़ाई जाएगी। विधायक बहुगुणा ने कहा कांग्रेस के लोग जनता को भ्रमित करना बंद करें।


सितारगंज में लंबे समय से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का आज लोकार्पण कर दिया गया। विधायक ने बताया कि 4 करोड़ 21 लाख रुपये से बने इस रोडवेज बस स्टेशन से अभी तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इन तीन बसों के साथ ही टनकपुर डिपो से आने वाली प्रत्येक बस इस स्टेशन से होकर ही आगे के लिए रवाना होंगी। स्थानीय जनता के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी, स्थानीय लोगों को यात्रा करने के लिए जहां तहां खड़े होकर बेहद दिक्कत का सामना करते हुए बसों का इंतजार करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिल पाएगी। बता दें कि सितारगंज विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा ने 2012 में इस बस स्टेशन की नींव रखी थी।


उस समय से निर्माणाधीन यह बस स्टेशन उनके पुत्र और मौजूदा विधायक सौरभ बहुगुणा के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था जो आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर बेहद खुश दिखाई देते हुए सौरभ बहुगुणा ने अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय सलुजा, शिव कुमार मित्तल, लक्खा सिंह, शक्तिगण नगरपालिका अध्यक्ष सुक्रान्त बह्म, राकेश त्यागी, संजय गोयल, मुकेश सनवाल, दयानंद तिवारी, निर्मल सिंह, गुरसाहब सिंह, अजय कठैत, विपिन मित्तल, जरनैल सिंह, कार्तिक राय, सुमन राय, रीता सक्सेना, बिना साहू, मिना मजरूमदार व बाबी भट्ट आदि उपस्थित रहे।                


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...