अमरोहा। उत्तर प्रदेश की नौगावां सादात सीट से भाजपा की संगीता चौहान आगे चल रही है, संगीता चौहान को 24628 वोट मिले हैं। वहीं सपा के मौलाना जावेद आब्दी 24300 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा बसपा के फुरकान अहमद 17147 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के डॉ कमलेश सिंह 1603 वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं।
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
बुलंदशहरः 'बीजेपी' की उषा चल रही है आगे
अंकित गोस्वामी
बुलंदशहर। सदर विधानसभा सीट के सातवें राउंड में प्रत्याशी को मिले वोट इस प्रकार है। भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 22526, बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 16697, आरएलडी प्रत्याशी को 3178 मत मिले है। भाजपा की प्रत्याशी उषा सिरोही 5825 वोटो से आगे चल रही है।
पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध एसडीएम की कार्रवाई
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ स्थित फरुखनगर में वायु प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आदेशानुसार प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई में लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं एएसपी केशव कुमार द्वारा पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लोनी उप जिला अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 टीमें बनाई गई है जो शाम तक कार्रवाई करेगी। गाजियाबाद समेत 15 शहरों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे भी पकड़े गए। इस दौरान व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा एवं भगदड़ मची रही।
क्षेत्र में कूड़ा जला तो ईओ पर होगा जुर्माना
आनंद भट्टाचार्य
मुजफ्फरनगर। पाबंदी के बावजूद नगर में लगातार कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे जिले का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 रहा, जो अभी भी खतरनाक स्थिति में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने नगर में कूड़ा जलाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका का पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि यदि कूडे़ जलाने पर रोक नहीं लगी तो ईओ पर जुर्माना किया जाएगा। उधर, प्रदूषण को कम करने के लिए भोपा रोड, रेलवे रोड आदि स्थानों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव भी कराया गया। बढ़ते वायु प्रदूषण से जिले की आबोहवा बिगड़ रही है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। रात में स्मॉग छाने लगता है। कूड़ा आदि जलाने पर पाबंदी है, इसके बावजूद शहर में कूड़ा जलाया जा रहा है।
भारत के हिमायती है 'अमेरिकी बिडेन'
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन 1970 के दशक के दौर से ही भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं। साल 2008 में दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के लिए सीनेट की मंजूरी दिलवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा आतंकवाद निरोधी कई विधेयकों का उन्होंने समर्थन भी किया। वर्ष 2001 में जो बिडेन सीनेट की विदेशी संबंध समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को पत्र लिखकर भारत पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी। असैन्य परमाणु समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए जब दोनों देशों के बीच गहन बातचीत चल रही थी तब जो बिडेन सीनेट में भारत के एक महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर मौजूद थे। वह समझौता दोनों मजबूत लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए एक नींव साबित हुआ। इस प्रकार हम देखते हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन भारत के बारे में सकारात्मक विचार रखते रहे हैं। अब वह राष्ट्रपति बन गये तो दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। भारत जब अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब अमेरिका के एक डेमोक्रेट नेता ने कहा था कि मैंने सीनेटर और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत के साथ काम किया है और मेरा ये अनुभव है कि अगर अमेरिका और भारत गहरे दोस्त बन जाएं तो पूरी दुनिया सुरक्षित हो जाएगी। अब वह अवसर आ गया है। उनका साथ देने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस पहले से ही भारत के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करती रही हैं।
मास्क कानून को बनाने वाला पहला भारतीय राज्य
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक के लिए चेहरे पर मास्क लगाने का कानून बनाकर पूरे देश में एक नई मिसाल पेश की है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश बन गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के सभी चिकित्सक, सभी दलों के राजनेता, सांसद, समाजसेवी देशवासियों से लगातार अपील कर रहे हैं कि जब तक कोरोना की दवाई तैयार नहीं हो जाती तब तक हर व्यक्ति को फेस मास्क लगाना ही कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने की दिशा में एक कारगर कदम है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने उससे भी आगे बढ़कर एक बड़ी पहल की है। जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।
केमिकल फैक्ट्री में आग, लाखों का माल खाक
अतुल त्यागी मंडल प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर
हापुड। आग ने मचगया तांडव लाखों का माल जलकर हुआ राख दमकल की कई गाड़ी मौके पर।
मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना छेत्र की चौकी यूपीएस आईडीसी क्षेत्र का है जहां कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पुलिस और दमकल की कई गाड़ी मोके पर आग बुझाने का प्रयास जारी मिली जानकारी के अनुसार यूपीएस आईडीसी छेत्र की लीना ऑर्गनाइज कैमिकल फेक्ट्री ए 12 फेस 2 मसूरी गुलावठी रोड़ पर अचानक लगी भयंकर आग।
आसपास की फैक्ट्रियों में मचा हड़कम सूचना पाकर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव और उनकी टीम ने तत्काल दमकल विभाग को दी सूचना कई गाड़ी मोके पर आग बुझाने में जुटी आये दिन फैक्ट्रीयो में आग लगने का सिलसिला जारी है।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...