श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 34RR और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
आईपीएलः रोमांचित करने वाली कांटे की टक्कर
पालूराम
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांचवी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी होने का दावा किया है। रोहित शर्मा का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है।
इस सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तीन बार टक्कर देखने को मिली है। मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज के पहले मुकाबले में दिल्ली को पांच विकेट से हराया। लीग स्टेज के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही। मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर वन में दिल्ली को 57 रन से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।
रोहित शर्मा ये भी मानते हैं कि पिछले मैचों में मिली जीत से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। कप्तान ने कहा, ”ईमानदारी से बात करूं तो हम पिछले मैचों में उनको हराने के बारे में नहीं सोच सकते। हमें यही देखना होगा कि यह एक नई टीम है और हमें उसके खिलाफ नए तरीके से खेलना है। हमने उन्हें हराया है और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं।”बता दें कि रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टीम में बदलाव करने के संकेत भी दिए हैं। रोहित शर्मा ने साफ किया है कि ट्रेंट बोल्ट पूरी तरह से फिट हैं और टीम दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए जयंत यादव पर दांव लगा सकती है।
चुनावः करीब 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं। अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं। कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है। इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे। ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है। ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है।
चुनाव परिणाम से पहले सेंसेक्स में उछाल
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 42,800 अंक के करीब पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 12,500 अंक के स्तर पर है।शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर मजबूत हुए है।वहीं, आईटी सेक्टर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है।
नोटबंदी का जश्न, कब्र पर केक काटने जैसा
मुंबई। तीखा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी की चौथी सालगिरह मनाना उन लोगों की कब्रों पर केक काटने के समान है जो इसकी वजह से ‘बर्बाद’हुए और जिनमें से कइयों ने ‘आत्महत्या’ तक कर ली थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में वर्ष 2016 के नोटबंदी के फैसले को भारत के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया।पार्टी ने दावा किया कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने से देश के हितों को नुकसान हुआ। सामना ने लिखा, ‘‘फैसले (नोटबंदी के) पर जश्न मनाना, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई…नौकरियां चली गई…आत्महत्याएं की गई और कारोबार एवं उद्योग तबाह हो गए , वैसा ही है जैसे ऐसे लोगों की कब्रों पर जन्मदिन का केक काटना।’’
उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रूपये मूल्य के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले की चौथी सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इससे कालाधन कम करने और पारदर्शिता लाने में मदद मिली।शिवसेना ने कहा कि भाजपा ने बिहार विधान सभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा उठाया लेकिन लोगों को प्रभावित करने में असफल रही। सामना ने लिखा, ‘‘बिहार की फिजा तेजस्वी यादव (राजद नेता) द्वारा 10 लाख नौकरियां देने के वादे के बाद बदल गई। उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी गई। इनमें अधिकतर बेरोजगार युवा थे, यह क्या संकेत करता है?’
राहतः 24 घंटे में 38,074 संक्रमित मिलेंं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामलों में कमी आई है और ये 40 हजार से नीचे आ गए हैं वहीं इसको मात देने वालों की दर 92.64 फीसदी हो गई है।
पूर्व आईएएस अधिकारी अग्रवाल गिरफ्तार
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (पीएमएलए) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ यह मामला 2010 में आयकर छापे के बाद से उनके खिलाफ आईटी, सीबीआई और ईडी में मामले चल रहे हैं। उनके द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का आरोप है। इसके लिए अग्रवाल और परिजनों द्वारा किसान,मजदूरों के नाम पर बेनामी बैंक खाते खुलवाकर उनके जरिए राजधानी और आसपास जमीनें भी खरीदी गई थी।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...