मंगलवार, 10 नवंबर 2020

हल्द्वानी डीएम बंसल ने ली समिति की बैठक

हल्द्वानी डीएम सविन बंसल ने ली खनन समिति की बैठक, वाहन स्वामियों के लिए हुआ यह बड़ा फैसला


हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब वाहन परिवर्तन, वाहन स्वामित्व परिवर्तन व वाहनां का गेट परिवर्तन के साथ ही खनन नदियों मे निर्धारित सीमा मे वाहन पंजीकरण का निर्णय वन विभाग द्वारा ही आवश्यकता अनुसार लिया जायेगा। इसमे खनन समिति का कोई हस्तक्षेप एवं किसी तरह का प्रतिबंध नही होगा, ताकि खनन व्यवसाय से जुडे व्यवसायियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। शासन द्वारा वन निगम को खनन की यूजर एजेन्सी है उनके निर्णय को सुदृढ करने व जनहित मे यह निर्णय समिति द्वारा लिया गया इसके साथ ही खनन व्यवस्थाओ की मानिटरिंग वन निगम के जीएम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि वन विभाग को खनन व्यवस्था में कानून व्यवस्था व अन्तर विभागीय समन्वय में खनन समिति द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग, आरटीओ,पुलिस, खान विभाग की संयुक्त टीम बाहरी तौर पर कानून व्यवस्था के साथ ही नियमित छापेमारी करेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने संयुक्त टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्रों का नियमित औचक छापेमारी करेंगे। खनन गेटों मे काटों मे कमी अथवा किसी प्रकार की अनियमितता व ओवरलोडिंग तथा नियत क्षेत्र से इतर खनन करते पाये जाने पर वाहन सीज के साथ ही कडी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि खनन क्षेत्र मे बिना आरएफआईडी चीप के वाहन प्रवेश नही करेंगे। खनन मे लगे श्रमिकों के चिकित्सा परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, पेयजल शौचालय व्यवस्था, कम्बल आदि वितरण समय से करने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, प्रभगीय वनाधिकारी संदीप कुमार, हिमाशु बागरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक वन विकास निगम बीडी हर्बोला,पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, आरटीओ राजीव मेहरा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, विवेक राय,खान अधिकारी रवि नेगी आदि मौजूद थे।             


यूपी में नहीं जलाएं जाएगें पटाखें, बैन लगाया

लखनऊ। बढ़ते प्रदूषण के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार पटाखे नहीं जलेंगे। इन शहरों में मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शहर में पटाखे की सभी दुकानें बंद कराई जाएं। जो लोग नहीं मानते हैं, उनके पटाखों को जब्त किया जाए। दरअसल NGT और मुख्य सचिव के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर ने ये निर्देश जारी किए हैं।                 


दिवालीः व्हाट्सएप ने लांच किया नया ऑप्शन

दिवाली से पहले व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये ऑप्शन


नई दिल्ली। फेसबुक ने व्हाट्सअप बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है, जिससे उपभोक्ता उपलब्ध उत्पादों पर नजर डाल सकेंगे और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे। व्हाट्सअप बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग ‘कैटलॉग’ देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे। पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई ‘कैटलॉग’ है या नहीं।                   


सुल्तानपुरः मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ 23 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। मासूम बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी थी कि देर रात लगभग तीन बजे बच्ची अपने कमरे में सो रही थी। घर की महिलाएं छत से पड़ोस में शादी देख रही थीं। घरवालों के अनुसार इसी दौरान शादी में टेन्ट में काम करने वाले बेरामारुफपुर गांव निवासी राजू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मासूम की मां घर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर जुट गए। आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।                     


सुप्रीम कोर्ट पहुंचें 'एडिटर' अर्णब गोस्वामी

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी पहुंचे। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें कोर्ट ने 2018 में आत्महत्या के मामले में गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।             


जौनपुर सीट से सपा के लकी यादव है आगे

जौनपुर। सीट से 13वें राउंड में सपा के लकी यादव, निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह से 1696 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। लकी यादव को 35544 और धनंजय सिंह को 33848 मत मिले हैं। भाजपा को 13506, बसपा को 11610 और कांग्रेस को 1269 मत मिले हैं।                       


बांगरमऊः दूसरे नंबर पर है 'कांग्रेस' की आरती

मनीषा तिवारी


बांगरमऊ। उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 26339 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 14806, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 15555, बसपा के महेश पाल को 7785 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10784 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।                 


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...