सरकारी हॉस्पिटल की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन: रिहान सरदार
बिजनौर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला प्रवक्ता रिहान सरदार ने शेरकोट के अंदर सरकारी हॉस्पिटल की मांग को लेकर 25 नवंबर को जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिस तरह इस कोरोना काल में हमें अपने देश में जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई, वह अस्पतालों की हुई। इस कोरोना ने हमें दिखा दिया कि हम और देशों से कितना पीछे हैं। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला प्रवक्ता रिहान सरदार ने शेरकोट के अंदर भी 100 बेड का सरकारी हॉस्पिटल बनवाने की मांग की है। जिसकी वजह से शेरकोट से जो लोग इलाज कराने के लिए बाहर शहरों में जाते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में मजबूरी के कारण उन्हें जाना पड़ता है। उनके लिए शेरकोट में ही एक सरकारी हॉस्पिटल होना बहुत ही अनिवार्य है। जिससे उनको सहूलियत मिलेगी जो इमरजेंसी के दौरान मरीज को बाहर ले जाने की सुविधा अभी तक शेरकोट में नहीं है। अगर शेरकोट में सरकारी अस्पताल खुल जाता है तो उससे शेरकोट की आवाम को बहुत सुविधा मिलेगी। रिहान सरदार ने अपनी बात रखते हुए कहा की यह मांग में काफी टाइम से कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि शेरकोट की आवाम को हर तरह की सुविधा उन्हीं के शहर में मिले उनको कहीं भी दर बदर की ठोकरें ना खानी पड़े। इसी वजह से वह आने वाले 25 नवंबर को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।