सोमवार, 9 नवंबर 2020

महाराष्ट्रः अर्नब के समर्थन में आए 'राज्यपाल'

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किए गए अर्णब के समर्थन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी आवाज बुलंद की है। राज्यपाल ने अर्णब की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस मामले में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से फोन पर बात भी की। राज्यपाल कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार कोश्यारी ने गृहमंत्री से गोस्वामी के परिवार को उनसे मिलने एवं बातें करने की अनुमति देने को भी कहा है। बयान के मुताबिक जिस तरीके से गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया, उसे लेकर राज्यपाल ने देशमुख के सामने पहले भी अपनी चिंता रखी थी।               


उपचुनाव में भाजपा ने धांधली की: सपा

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे आने से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में धांधली की है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेताओं के सोमवार को सपा में शामिल होने संबंधी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि परिणाम आने के बाद मीडिया को कुछ ऐसे वीडियो दिखायेंगे जिसमें मतदाताओं को निकलने से रोका जा रहा है। अमेरिका में हुए चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के बाहर भी ऐसे लोग जो समाज को बांट कर काम करना चाहते थे। उनको जनता ने रास्ता दिखा दिया और रास्ता ऐसा दिखाया है कि अब दोबारा उस रास्ते पर कभी नहीं चल सकते।                


2 हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर, 2 की मौत

बड़ा हादसाः आसमान में दो हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर, 2 की मौत, देखें वीडियो


कुआलालंपुर। आपने ज्यादातर हेलिकॉप्टर को आसमान से लहराते हुए गिरते देखा होगा लेकिन मलेशिया में एक जहाज ऐसे गिरा जैसे कोई लोहे की भारी चीज आसमान से फेंक दी गई हो। ये घटना है मलेशिया के कुआलांपुर के तमान की यहां एक साथ आसमान में लाल और नीले रंग के दो हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भरी हेलिकॉप्टर में दो परिवार सवार थे। जैसे ही दोनों हेलिकॉप्टर हवा में उड़े कि अचानक से दोनों हेलिकॉप्टर आपस में आसमान में टकरा गए दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों ने सेफ लैंडिंग की बहुत कोशिश की
इस कोशिश में लाल रंग का हेलिकॉप्टर तो सेफ लैंड हो गया लेकिन दूसरे हेलिकॉप्टर आसमान से सीधा जमीन पर धड़ाम से जा गिरा इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आसमान में हुए इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो हेलिकॉप्टर (जी2सीA) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पिछले एक दशक में जी2सीA हेलिकॉप्टर के 45 हादसे हो चुके हैं। तीन पंखों वाले इस हेलिकॉप्टर को फ्रांस की एक कंपनी बनाती है। यह 100 नॉट्स की स्पीड पर लगातार साढ़े चार घंटे उड़ान भर सकता है। एविएशन एक्सपर्ट के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल ट्रेनिंग के उद्देश्य से किया जाता है। मलेशिया में हुई दुर्घटना को लेकर एक्सपर्ट का कहना है। कि अगर जहाज में ब्लैक बॉक्स नहीं हुआ तो इसकी जांच में मुश्किल आएगी इसके लिए कई अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ेगा।               


पत्रकारिता की आड़ में पक्षकारिता 'आलोचना'

बहुत मुश्किल है सच लिखना
हर इंसान चाहता है कि आज के दौर में भी भगत सिंह पैदा हो लेकिन मेरे घर में नही बल्कि पड़ोसी के घर में पैदा हो क्योंकि पड़ोसी के घर में भगत सिंह पैदा हुआ तो फांसी पर पड़ोसी का बेटा चढ़ेगा। जरा सोचिए इस दोगली भावना से इक़बाल कैसे आएगा?
मैं एक लंबे समय से एक ही बात बोल रहा हूँ कि "सच और वैश्या" में कोई फर्क नही है। पसंद सबको है लेकिन अपनाना कोई नहीं चाहता। मैंने हर इंसान के मुंह से सच की शान में कसीदे सुनें लेकिन अभी तक मैंने ऐसा इंसान नही देखा कि किसी ने उसे सच का आईना दिखाया हो और उसने सच को स्वीकार कर सच लिखने, बोलने, दिखाने वाले को धन्यवाद दिया हो।
पत्रकारिता के इस दौर में पत्रकारिता नही हो रही है बल्कि पक्षकारिता की जा रही है। क्या संबंधों के आधार पर सच से मुंह फेर लेना उचित है? मैंने इस दौर के पत्रकारों को संबंध के तराजू पर सच के बांट से झूठ को तौलते हुए देखा है। सच सामने न आये इसलिए मैंने लोगों को संबंध की वजह से सच की हत्या करते हुए देखा है। मैं इस मतलबपरस्त समाज के सांचे में फिट नही बैठ रहा हूँ क्योंकि मैं संबंधों से ज्यादा सच को महत्व देता हूँ।
मैं एहसानफरामोश नही हूँ बस सच का कीड़ा जब मेरे शरीर में बिलबिलाता है तो मैं संबंधों को ताक पर रखकर सच लिख देता हूँ और मेरे अपने मेरे खिलाफ हो जाते हैं। इसी सप्ताह कुछ ऐसा हुआ कि एक मेरा बड़ा भाई मुझसे नाराज हो गया, वजह मेरा सच लिखना था। मेरा मकसद किसी को आहत करना नही था। जिस मसले को लेकर सच लिखा था उस मुद्दे पर संबंधों की वजह से पिछले 9 साल से खामोश था। मुझे नही पता था कि मेरी कलम से भी भूकंप आ सकता है। मेरे सच लिखने से सच का ऐसा जलजला आया कि मेरे संबंधों की मजबूत इमारत को धरासाई कर गया।
खैर मुझे कतई अफसोस नही है क्योंकि मेरे संबंधों की मजबूत इमारत किसी झूठ की वजह से नही बल्कि सच के कारण गिरी है इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि मैं झूठा या फरेबी नही हूँ। मैं शायद दुनिया पहला ऐसा इंसान हूं जिसने खुद के खिलाफ और अपने सगे संबंधियों के खिलाफ डंके की चोट पर लिखा है। इसी कारण मेरे कुछ अजीज मुझे दूर हुए हैं। मैं झूठ बोलकर या फरेब से किसी को अपना बनाये रखने की कला नही जानता है। सच लिखने और बोलने की सजा जो भी हो मैं भुगतने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरे अजीज मुझसे यह उम्मीद न करें कि उनके लिए अपने सच लिखने और बोलने की आदत को कुर्बान कर दूंगा। सच के लिए मैं खुद को और हर संबंध को कुर्बान कर सकता हूँ क्योंकि मेरे पास सच के अलावा और है ही क्या? वाकई सच लिखना बहुत मुश्किल है शायद इसीलिए लोग सच से मुंह फेर लेते हैं क्योंकि एक सच अपनों को गैर बना सकता है?
अमन पठान
 क्रांतिकारी पत्रकार                   


बिहार विधानसभा चुनाव क्या संदेश देगा ?

 बिहार चुनाव संदेश क्या ? 
बिहार विधानसभा चुनाव मैं, राजनीतिक पंडित कांग्रेस की भूमिका को लेकर असमंजस की स्थिति में थे और कयास लगा रहे थे की महागठबंधन में सबसे कमजोर कड़ी कॉन्ग्रेस बनेगी क्या ?
 यह कयास इसलिए लगाए जा रहे थे क्योंकि राजनीतिक पंडित समझ रहे थे की बिहार में कांग्रेस तीन दशक से सत्ता से बाहर है इसलिए बिहार में उसका अपना ठोस जनाधार नहीं है !
 राजनीतिक पंडितों को भरोसा तो आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर भी नहीं था की वह चुनाव में इतनी जबरदस्त पर फार्मेशन देंगे !
 कांग्रेस को बिहार चुनाव के संदर्भ में देखें तो बिहार चुनाव कॉन्ग्रेस के लिए राजनीतिक दृष्टि से एक बेहतर प्रयोग था जिसमें कॉन्ग्रेस सफल होती नजर आ रही है,  इस चुनाव में कॉन्ग्रेस ने अपने अहम का त्याग किया,  कांग्रेस एक सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद उसने क्षेत्रीय पार्टी आरजेडी और उसके नेता तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा कर उन्हें सबसे आगे रखा जबकि कांग्रेस चाहती तो भारतीय जनता पार्टी की तरह जिसने बिहार चुनाव में नरेंद्र मोदी को सबसे आगे रखा और आगे रखकर चुनाव लड़ा वैसे ही कांग्रेस भी राहुल गांधी को आगे रखकर चुनाव लड़ सकती थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया उसने तेजस्वी यादव को आगे रखा और यह कांग्रेस की और महागठबंधन की एक बड़ी उपलब्धि है !
   बिहार चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के दर्जनों बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजा लेकिन कांग्रेस ने अपने नेताओं को बड़ी संख्या में भेजने पर परहेज किया जो राजनीतिक रणनीति की दृष्टि से कांग्रेस का सही कदम था !
 बिहार चुनाव में सबसे खास और अहम कदम कांग्रेस का युवा रणनीतिकारों की रणनीति पर विश्वास करना था यदि कल बिहार चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते हैं जिसकी संभावना पूरी है,  तो कांग्रेस को जीत के साथ नए रणनीतिकार भी मिल जाएंगे जिसकी कांग्रेस को आज बहुत बड़ी जरूरत थी !
2014 के बाद शायद यह पहला बड़ा चुनाव है जिसमें कांग्रेस भा ज पा के शब्द  के जाल में नहीं फसा बल्कि बिहार चुनाव मे कॉन्ग्रेस के रणनीतिकारों ने मुद्दों पर भाजपा को फसाया कैसे,  जब तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया  था,  उसके तुरंत बाद बिहार प्रांत के वित्त मंत्री भाजपा नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की इस घोषणा का मजाक उड़ाया और कहा कि तेजस्वी यादव पैसा कहां से लाएंगे,  जबकि दूसरे ही दिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के नौजवान के लिए 19 लाख रोजगार देने की घोषणा कर दी !
 बिहार चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से  कई शब्द ऐसे निकले जिनकी प्रतिक्रिया का इंतजार पूरे चुनाव में भा ज पा करती दिखाई दी मगर कॉन्ग्रेस और महागठबंधन ने शालीनता के साथ अपना प्रदर्शन किया और भाजपा के जाल में नहीं फसी !
 जबकि बिहार चुनाव से पहले देश के अंदर जितने भी चुनाव हुए उनमें कॉन्ग्रेस हमेशा भाजपा के  द्वारा निर्मित जाल में फस कर अपना नुकसान कर लिया करती थी !
 जहां तक युवा रणनीतिकारों की बात करें तो यह प्रयोग इसलिए भी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कॉन्ग्रेस के रणनीति कार शायद थक गए थे क्योंकि 2014 के बाद बिहार को छोड़कर जितने भी चुनाव हुए उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ रणनीतिकार अक्सर फेल हुए कैसे क्योंकि वरिष्ठ रणनीतिकार सरकार बनाने के करीब पहुंचने के बाद भी अपनी सरकार या तो नहीं बनवा पाए या बन भी गई तो उसे संभाल नहीं पाए !ऐसे में बिहार से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है, इस प्रयोग का विस्तार आने वाले विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल असम और उत्तर प्रदेश में बारीकी से देखने को  यदि मिला तो समझेंगे कि आने वाले देश के आम चुनाव में कांग्रेस का यह प्रयोग कांग्रेस को देश की सत्ता में भी वापसी करा सकता है।  देवेंद्र यादव                


हैरानीः आप भी तो नहीं ले रहे है नकली 'घी'

आप भी तो नहीं ले रहे है नकली घी इस खबर को पढ़कर उड़ जाएंगे होश 


दिवाली के मौके पर जमकर घी का इस्‍तेमाल होता है। इसका फायदा उठाने के लिए एक फैक्‍ट्री में सेंट मिलाकर नकली घी बनाया जा रहा था। जिसे असली कंपनी के पैकेटों में भरा जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया यह मामला उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले का है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में कोतवाली के पीछे रिहायशी इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से सौ किलो नकली घी, पांच टीन रिफाइंड ऑयल, 4 टीन वनस्पति घी, 4 पाम तेल के केन और एसेंस की बोतल के अलावा आठ सौ से अधिक नामी ब्रांड के डिब्बे भी बरामद किए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया है। कि यहां बनाए गए नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के असली घी के पैकेटों में पैक करके मार्केट में सप्लाई किया जाता था। छापामार दल ने बरामद माल को सीज कर दिया है। और संदेहास्पद घी, रिफाइंड, एसेंस के नमूने लिए हैं। बताया जा रहा है। कि दीवाली के त्योहार पर इस नकली घी को ब्रांडेड कंपनी के असली घी के रूप में खपाने की तैयारी थी।             


गाजियाबादः अवैध गोदाम पर छापेमारी शुरू

गाज़ियाबाद में पटाखों के अवैध गोदामों पर छापेमारी शुरू, चल रहा है विशेष अभियान


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिले भर में पटाखों के बिक्री और भंडारण करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है।  रविवार से शुरू किए गए इस अभियान में शहीद नगर से एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है।  
एसपी सिटी (द्वितीय) ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि गाज़ियाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ एक साथ अभियान चलाया गया है।  इस अभियान में हम पहले से चिह्नित स्थानों के साथ-साथ मुखबीरों से मिली सूचनाओं के आधार पर भी काम कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने बनाई विशेष टीम।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने अवैध पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए हर खंड में एक विशेष टीम का गठन किया है।  इन टीमों की ज़िम्मेदारी संबन्धित उप जिलाधिकारियों को दी गई है।               


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...