नई दिल्ली। उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के निवासियों को बधाई दी। पीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।
सोमवार, 9 नवंबर 2020
इंटरनेशनल बर्ड फ्रेस्टिवल की चल रही तैयारी
गोरखपुर। गोरखपुर में आगामी फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के वन एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पर्यटन और इको टूरिज्म के लिहाज से गोरखपुर बहुत ही बेहतर विकल्प बनने जा रहा है। शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान और रामगढ़ झील को प्रदेश का पहला अधिसूचित वेटलैंड घोषित होने के बाद राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी पहचान स्थापित होगी।
चिप्स-कुरकुरे के रैपर से बनेगी 'इकोब्रिक्स'
विश्वदीपक त्रिपाठी
बरेली। हम सभी पानी, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल, चिप्स-कुरकुरे के रैपर आदि सड़कों और कूड़ेदान में फेंक देते हैं। सख्ती के बाद भी पॉलीथिन का उपयोग करना पूरी तरह से बंद नहीं हो पा रहा है। इसके कारण पर्यावरण की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि प्लास्टिक को नष्ट होने में सैकड़ों वर्ष लग जाते है। इसके कारण प्रदूषण एक बड़ी समस्या का रूप ले रहा है।
विश्व में संक्रमित संख्या-5 करोड़ के पार
वॉशिंगटन डीसी। महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच करोड़ के पार पहुंच गई है। इस महामारी से साढ़े बारह लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 50,052,204 लोग संक्रमित हुए हैं।
बरेलीः यात्री और टीटीई के बीच हुआ हंगामा
संदीप मिश्र
बरेली। जंक्शन पर रविवार रात करीब 2.30 बजे यात्री और टीटीई के बीच जमकर हंगामा हुआ। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मामला शांत कराया। जीआरपी के मुताबिक रात करीब 2:30 बजे एक महिला अपने बीमार पति के साथ जंक्शन पहुंची। उसके पति को स्पेशल ट्रेन से लखनऊ दवाई लेने के लिए जाना था।
डैम में नहाते वक्त तीन दोस्तों की मौत हुई
कोडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में डैम के किनारे बर्थडे पार्टी मना रहे तीन दोस्तों की नहाते समय डैम में डूबने से मौत हो गई। जिस से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने दो का शव बरामद कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि यह घटना कोंडा गांव के चारगांव डैम की है जहां चावरा हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चे एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए जुटे हुए थे,जिसमें से कुछ बच्चे पास ही स्थित डैम में नहाने चले गये और डूब गये।पानी में डूबने वाले लड़कों का नाम अमोख,वत्सल व कामरान बताये गये है।सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कामरान व अमोख का शव बरामद कर लिया है जबकि वत्सल की तलाश की जा रही थी।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...