सोमवार, 9 नवंबर 2020

मांग को लेकर डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन: रिहान

सरकारी हॉस्पिटल की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन: रिहान सरदार


बिजनौर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला प्रवक्ता रिहान सरदार ने शेरकोट के अंदर सरकारी हॉस्पिटल की मांग को लेकर 25 नवंबर को जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिस तरह इस कोरोना काल में हमें अपने देश में जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी महसूस हुई, वह अस्पतालों की हुई। इस कोरोना ने हमें दिखा दिया कि हम और देशों से कितना पीछे हैं। इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला प्रवक्ता रिहान सरदार ने शेरकोट के अंदर भी 100 बेड का सरकारी हॉस्पिटल बनवाने की मांग की है। जिसकी वजह से शेरकोट से जो लोग इलाज कराने के लिए बाहर शहरों में जाते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में मजबूरी के कारण उन्हें जाना पड़ता है। उनके लिए शेरकोट में ही एक सरकारी हॉस्पिटल होना बहुत ही अनिवार्य है। जिससे उनको सहूलियत मिलेगी जो इमरजेंसी के दौरान मरीज को बाहर ले जाने की सुविधा अभी तक शेरकोट में नहीं है। अगर शेरकोट में सरकारी अस्पताल खुल जाता है तो उससे शेरकोट की आवाम को बहुत सुविधा मिलेगी। रिहान सरदार ने अपनी बात रखते हुए कहा की यह मांग में काफी टाइम से कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि शेरकोट की आवाम को हर तरह की सुविधा उन्हीं के शहर में मिले उनको कहीं भी दर बदर की ठोकरें ना खानी पड़े। इसी वजह से वह आने वाले 25 नवंबर को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।                           


निगम बनाए जाने से क्षेत्र का होगा विकास

लोनी को नगर निगम बनाए जाने से क्षेत्र का होगा चौमुखी विकास: सुशील श्रीवास्तव


गाजियाबाद। प्रवासी विकास मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने लोनी के यशस्वी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भेजनें पर, उनके आवास पर जाकर पगड़ी एवं शॉल उड़ाकर जताया आभार, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा लोनी को नगर निगम बनाए जाने से लोनी के चौमुखी विकास से लोनी की एक अलग ही पहचान होगी लोनी दिल्ली से सटा हुआ बॉर्डर क्षेत्र है, और यहां के विकास को देखते हुए लोनी को नगर निगम बनाया जाना अति आवश्यक है, लोनी को नगर निगम बनाने के लिए लोनी के यशस्वी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी को पिछले दो वर्षों से ज्यादा का समय हो गया है। इसकी लड़ाई लड़ते हुए, आज लोनी की जो स्थिति है। वहां माननीय विधायक जी के प्रयास से काफी हद तक सुधरी है, और लोनी को जब नगर निगम बना दिया जाएगा, तब लोनी का भविष्य और उज्जवल होगा, लोनी को नगर निगम बनाए जाने के संघर्ष में माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के साथ प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रवासी विकास मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार का सदस्य है, और कहीं भी किसी भी कार्यकर्ता को मेरी आवश्यकता होगी तो मैं तुरंत उसके लिए तैयार हूँ। लोनी प्रवासियों के दम पर ही बसा हुआ क्षेत्र है। प्रवासी विकास मंच ने जो कम समय में अपने संगठन को स्थापित करके आज मजबूती से संगठन का गठन किया है। उसके लिए मैं सभी संगठन के सदस्यों को बधाई देता हूँ इस मौके पर उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर मंत्री रवि श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, प्रदीप वर्मा, राकेश कुमार, अनिल कुमार, ललित बलोदी, लाइक सिंह, कमल प्रकाश शर्मा, राधेमोहन, अरविंद चौहान, आकाश राजपूत, मोनू, कपीस कुमार, राजा वर्मा, आदि उपस्थित रहे।               


मेरठः महिलाओं ने गोबर से निर्मित दियें बनाएं

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरणा लेकर मेरठ की महिलाओं के एक समूह ने गोबर से दीपक बनाने का कारोबार शुरू किया है। ऑनलाइन शॉपिंग पर आधारित इस अभियान से अधिकतर वे महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो कोरोना काल में अपना रोजगार खो चुकी थीं। जिस गोबर को वेस्ट समझकर लोग जहां तहां फेंककर गंदगी करते हैं। उसी गोबर ने मेऱठ की ग्रामीण महिलाओं को नया रोज़गार दे दिया है। मेरठ के अम्हैड़ा गांव की महिलाओं ने गाय के गोबर से अपने लिए आपदा में अवसर पैदा कर लिया है। महिलाओं की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी अतुल शर्मा ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सूत्रवाक्य मानते हुए पहले अकेले ही ये शुरुआत की। बाद में कारवां बनता गया और आज की तारीख में ग्यारह महिलाओं को इसी कार्य से रोज़गार मिला हुआ है।           


गाजियाबादः पुलिस प्रशासन सख्त अनुशासन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। चौपला मंदिर गाज़ियाबाद के सबसे घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। इस क्षेत्र में किसी लुटेरे की तो बात दूर साइकिल चोर का भाग जाना लगभग संभव माना जाता है। लेकिन गाज़ियाबाद में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि घनी आबादी वाले इस बाज़ार में वे आराम से एक ज्वेलरी शॉप में घुसे और बंदूक के बल पार दुकानदार से 50 हज़ार रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए।               


राज्यमंत्री ने दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लायन्स क्लब के दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्लब के नव निर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने राज्य मंत्री को धन्यवाद दिया। महोत्सव में नगर निगम महापौर आशा शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल व लायन्स क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल भी शामिल थे।             


तस्करीः अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे बरामद

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन आरोपी अलग-अलग मामलो में किए गिरफ्तार


हापुड़। पिलखुवा कोतवाली की छिजारसी चौकी पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी। जब मुखबिर द्वारा एक शातिर अपराधी को अंग्रेजी शराब के 96 पव्वे लाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए नेशनल हाईवे लाखन कट के पास फ्लाईओवर के नीचे एक अभियुक्त सुरेंद्र निवासी पिलखुवा को गिरफ्तार कर लिया जेल भेजा। वहीं दूसरी तरफ पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने डोडा पाउडर सहित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम डोडा पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने रंगे हाथों शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेेल भेजा। वहीं तीसरी तरफ पिलखुवा कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पिलखुवा पुलिस ने सोनल पैनल की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश 
किया है। पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को साथ चोरी की गई 7 बैटरी सहित एक फर्जी नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके 3 साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। अब पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है और उनकी क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।             


बढतें अपराध पर संस्था ने चिंता व्यक्त की

कल्याण भारती सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बाटें कपड़े और महिलाओं व बच्चों पर हो रहें अपराधों पर कि चिंता व्यक्त 


 बागपत/बड़ौत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा कश्यप चौपाल ग्राम बावली में आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवारों के बच्चों को कपड़े वितरित किये गये। संस्थान की और से पात्र परिवारों को जनकल्याण सम्बंधी सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करने का आस्वाशन दिया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति बढ़ते सामाजिक अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि आज भारतीय समाज की सामाजिक व्यवस्था इतनी असंवेदनशील हो गयी है, कि मानवता व्यक्ति के स्वभाव से समाप्त होती जा रही है, जिसका अंदाजा छोटे-छोटे बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों से लगाया जा सकता है। मानव समाज में यह क्रूरता संस्कार हिनता और मानवतावादी दृष्टिकोण के अभाव के कारण ही आती है, जिससे व्यक्ति असंवेदनशील होकर मानव मानव में भेद करने लगता है, और समाज के बेबश वह निसहाय वर्ग के लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र की शक्ति बताते हुये उनको उत्तम शिक्षा के साथ-साथ उत्तम संस्कार व नैतिकता के स्वभाविक ज्ञान के विषय में भी लोगों को जागरूक किया, और कहा कि बच्चों में उत्तम संस्कार और नैतिकता का विकास एक सामाजिक दायित्व है, जिसके लिए बच्चों के परिवार की मुख्य भूमिका होती है। आज समाज में जितनी भी सामाजिक समस्याएं या अपराध हो रहें है, वह सब संस्कारहीनता के कारण रही सामाजिक व मानवीय असंवेदनशीलता के कारण हो रहें हैं। लोग अपने समुदायिक्त वह बेतुके अमानवीय उद्देश्यों के लिये समाज के निर्बल निसहाय लोगों का मनमाने ढंग से शोषण कर रहें हैं, जिसके कारण सारी मानवता शर्मसार हो रही है। हम सभी को यह अवश्य ध्यान में रखना चाहियें कि आज का बच्चा भविष्य का जिम्मेदार नागरिक होने वाला है। अतः उसे दूषित होने से बचाना अति आवश्यक है।


कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के सहयोगी सदस्य हेमचंद जैन ने  संस्थान की कार्य शैली को बताते हुये पीड़ित गरीब परिवारों की आवश्यक सहायता के लिये संस्थान की और से आस्वासन दिया, और जानकारी दी कि वस्त्र वितरण कार्यक्रम संस्थान का निरन्तर चलने वाला एक धर्मार्थ कार्यक्रम है, जिसे समय समय पर संस्थान की व्यवस्था नुसार पर आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ संस्थान की महिला प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती सिमा ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रम स्वावलंबी नारी के उद्देश्य के विषय में महिलाओं को जानकारी देते हुये कार्यक्रम से जुड़कर लाभ लेने के लिये कहा। कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी गण- रमेश, डॉ0 बिल्लू, राजेश, बबिता, रविता, सविता, प्रियंसी आदि सहयोगी रहें।


गोपी चन्द सैनी 


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...