रविवार, 8 नवंबर 2020

लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जनता देंगी धरना

पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे


जल समस्या से त्रस्त वार्ड वासी


ब्यावर, (हेमन्त साहू)। वार्ड संख्या 51 के पार्षद हंसराज शर्मा व वार्ड वासियों ने जलदाय विभाग अजमेर रोड पीएचडी अधिशासी अभियंता को लिखित में जल से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे।  अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति अनुपस्थिति में  कनिष्ठ अभियंता मीणा को लिखित शिकायत पत्र सौंपा। गौरतलब है की पिछले कुछ महीनों से पेयजल की समस्या से परेशान होकर क्षेत्रवासी अजमेर रोड जलदाय विभाग पहुंचे एवं वहां विरोध भी प्रदर्शन किया था। क्षेत्र वासियों ने कहा कि जल्द ही इसाईयो का बाडिया मैं पाइप लाइन दुरुस्त नहीं होने पर जलदाय विभाग के बाहर धरना देंगे।  उक्त समस्याओं के लिए कनिष्ठ अभियंता मीणा  ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। स्थानीय पार्षद पार्षद हंसराज शर्मा ने बताया कि पिछले कहीं दिनों से वार्ड में जल की सुचारू व्यवस्था नहीं है पानी न तो समय पर आता है ना निश्चित मात्रा में आता है।  इससे वार्ड वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बाहरी क्षेत्र होने के कारण अधिकतर वार्ड वासी मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं ऐसे में उनको पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं होना अपने आप में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वार्ड में अनेक क्षेत्रों धनलक्ष्मी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, ईसाइयों का बाडिया मुख्य रूप से पेयजल की समस्या से ग्रसित है।  ईसाइयों का बाडय़िा में पिछले कई महीनों से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है जलदाय विभाग को वह उनके अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।   पार्षद हंसराज शर्मा पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, हरीश सांखला, सुनीता भाटी रामेश्वर गहलोत, नर्बदा,पिंकी,मुकेश,सेम्युअल जेम्स,संजय जेम्स,जुलियस, डेजी,जार्ज,जेनरूपसिंह,आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।               


फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने का आरोप

चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधडी करने का आरोप 


ब्यावर, (हेमन्त साहू)।  काबरा सदन, गणपति भवन के पास, प्रताप नगर निवासी अंकुर काबरा पुत्र नवल किशोर काबरा को जानबूझकर जानबूझ कर धोखाधड़ी पूर्ण आचरण करते हुए चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी दस्तावेज बनाते हुए असली के रूप में उपयोग करने के आरोप में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि विनीता साहू पत्नी दिनेश साहू ने अपने अधिवक्ता प्रवीण जैन के मार्फत न्यायालय में परिवाद पेश कर आरोप लगाया था कि आरोपी अंकुर काबरा ने उसकी दी हुई राशि ₹1लाख पचास हजार के पुनर्भुगतान हेतु आईडीबीआई बैंक लिमिटेड की ऑनलाइन शाखा के खाते का चेक अपने हस्ताक्षर से जारी कर दिया था। लेकिन जब उन्होंने अपने भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते में समाशोधन हेतु चेक जमा करवाया तो आईडीबीआई की शाखा से हस्ताक्षर भिन्न होने के कारण लौटा दिया गया। उसके द्वारा किये गए कृत्य से साफ जाहिर हो गया कि आरोपी ने जानबूझकर ऐसा किया।                


शहीद के परिवारों को सुविधाएं देगी सरकार

राणा ओबराय
हरियाणा के मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया ऐलान,शहीद परिवार को सभी सुविधाएं देगी सरकार
चंडीगढ़/नारनोल। प्रदेश के सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव ने नागालैंड में सड़क हादसे में शहीद सुंदर पाल के गांव मूलौदी पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाएं शहीद सुंदरपाल के परिजनों को दी जाएंगी। उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की भगवान से विनती की।                


डीएल के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जानकारी के अभाव में गाज़ियाबाद के सैंकड़ों निवासी आज भी अपने ड्राविंग लाइसेंस बनवाने, उसे रिनियु करने या फिर उसमें एड्रैस आदि बदलने के लिए आर टी ओ ऑफिस के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं। जबकि परिवहन मंत्रालय ने गाज़ियाबाद जिले में काफी समय पहले से ही ई-टोकन व्यवस्था लागू कर दी है। एआरटीओ विश्वजीत सिंह ने बतया कि लाइसेन्स बनवाने सहित वाहन से संबन्धित सभी कार्य जैसे पंजीयन पुस्तिका की द्वितीय प्रति, पता परिवर्तन, हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट, हाइपोथैकेशन कैंसिलेशन, अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि कार्यों के लिए आप ऑनलाइन टोकन ले सकते हैं।               


बैंकों में निरस्त आवेदनों का पुनः निरीक्षण करें


  • आवेदन पत्र के निरस्तीकरण का कारण तर्कसंगत नहीं पाया गया तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी- अजय शंकर पांडे

  • समस्त बैंक द्वारा जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं, उन्हें एक बार पुनः रिन्यू करें: जिला अधिकारी


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जिला उद्योग केंद्र खादी ग्रामोंउद्योग बोर्ड और एनआरएलएम द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट गाज़ियाबाद में की गई हैं। समीक्षा में यह पाया गया कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कुल 431 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं, जिसमें 271 आवेदन पत्र बैंक शाखाओं द्वारा निरस्त किए गए हैं, जोकि प्रेषित आवेदन पत्रों के सापेक्ष लगभग 63 प्रतिशत हैं।


आवेदन पत्र निरस्तीकरण की इतनी बड़ी संख्या पर जिला अधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई हैं और बैंकों को यह निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं, उन्हें एक बार पुणे रिन्यू कर ले। इसके उपरांत निरस्त आवेदन पत्रों की जांच जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी। यदि आवेदन पत्र के निरस्तीकरण का कारण तर्कसंगत नहीं पाया गया तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में पाया गया कि 254 आवेदन पत्र प्रेषक के सापेक्ष 118 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं। कुल स्वीकृत 55 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 26 लाभार्थियों को ॠण वितरित किया गया हैं, स्वीकृति के उपरांत वितरण ना किए जाने का कोई औचित्य कारण नहीं हैं।


एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अंतर्गत कुल 31 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं और मात्र 19 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि 30 सितंबर 2020 तक क्षरण की कोई बाध्यता नहीं थी। इसके उपरांत भी शाखा प्रबंधकों द्वारा ऋण वितरण में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई गई हैं।


भारतीय स्टेट बैंक इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृति के बावजूद भी कोई ऋण वितरण नहीं किया गया हैं। सर्वाधिक खराब स्थिति इलाहाबाद बैंक की रही हैं। खादी ग्रामोंउद्योग रोजगार योजना में भी प्रगति संतोषजनक नहीं रही हैं। जिला अधिकारी द्वारा सभी बैंकों को जिला समन्वयक तथा लीड बैंक प्रबंधक एसपी यादव को निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 1 नवंबर 2020 को कल प्रातः 11 बजे पुन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, सभी शाखा प्रबंधक जिन प्रकरणों पर सुकृति और निर्गत कर चुके हैं, उनमें शत-प्रतिशत ऋण वितरण कर अवगत कराएं।


संयुक्त आयुक्त उद्योग और जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत हो चुके हैं आज उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति बैंकों में सुनिश्चित कराई जाए। इसके उपरांत भी यदि कोई शाखा प्रबंधक ऋण वितरण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध केस बनाकर एफआईआर के लिए प्रस्तुत किया जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, संयुक्त आयुक्त उद्योग बिजेंद्र कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एनआरएलएम अग्रणी जिला प्रबंधक सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे हैं।             


चुनाव: डीएम ने ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक शिक्षा निर्वाचन 2020 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत बैठक कर दी गई हैं। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश उपस्थित सभी अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान परिषद स्नातक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के पश्चात से दिनांक 26 दिसम्बर 2016 की गाइडलाइन का पूर्णत: अनुपालन किए जाएं।


उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन का पालन किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अंतिम प्रकाशन के बाद बढ़े हुए मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदाता सूची की जांच कराना सुरक्षित करें। मतदान प्रतिक्षण के दौरान भी कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्णत: पालन किया जाए।


यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान कर्मियों की नियुक्ति के समय किसी मतदाता की ड्यूटी ना लगने पाए, बैलट बॉक्सों की सफाई तेल ग्रेसिंग मरम्मत आदि की समय से व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें। आरओ हैंड बुक के अनेकजर 4ए के अनुसार सामग्री और अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था कराई जाए। मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि थर्मल स्कैनिंग 100.4 के तापमान को मानक नाचते हुए पोल करना अधिक तापमान होने पर मतदाता को अलग बिठाया जाए तथा सबसे अंत में उनका मतदान कराया जाए। बूथों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाएं।


प्रत्येक बूथ को क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा आदि की सुविधा मिल सकें। मतदाताओं द्वारा मतदान में निश्चित बैंगनी रंग के स्केच पेन का प्रयोग किया जाए। मतदान केंद्र के बाहर कोविड-19 के तहत प्रयुक्त सामग्री को इकट्ठा किए जाने के लिए दो डस्टबिन रखे जाएं, जिसके डिस्पोजल का कार्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर्मियों द्वारा किया जाए। ग्राम पंचायतों से ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की जाए, साथ ही मतदाताओं को हैंड ग्लब्स दिए जाना भी सुनिश्चित कराएं।


बूथों पर थर्मल स्केनर की व्यवस्था की जाए, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाए, चुनाव संपन्न कराने में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही चुनाव सामग्री क्या क्रेय बजट के अंदर एवं दरों के अनुरूप कराना सुनिश्चित कराएं।


बैठक में जिला अधिकारी द्वारा एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथों पर सही वेरी-गेटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिला अधिकारी, यशवर्धन श्रीवास्तव अपर जिला अधिकारी, नगर शैलेंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, व सांख्यिकी अधिकारी वीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें हैं                 


नकली सोना देकर बैंक से निकाले करोड़ो

सुनील श्रीवास्तव


सूरत। गुजरात के सूरत से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नकली सोना देकर 30 ग्राहक 41 बार लोन ले गए। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो अधिकारियों के होश उड़ गए। सूरत क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच शुरू की है। इस मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने विशाल भरवाड़ नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ। आइसीआइसीआइ बैंक के मासिक ऑडिट में जब एक ही ग्राहक द्वारा बैंक की 3 अलग-अलग शाखाओं में लोन लेने का पता चला तो इसकी बैंक ने अपने तरीके से जांच शुरू की।               


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...