अरविन्द तिवारी
वाशिंगटन डीसी। विश्व की सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अगले राष्ट्रपति को लेकर तस्वीर साफ नही हो सकी है। हालांकि एक ओर जहाँ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीद्वार जो विडेन जीत के बेहद करीब हैं वहीं डोनाल्ड ट्रंप बहुमत से काफी पीछे हैं। माना जा रहा है कि विडेन जीत के साथ अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे, लेकिन इसमें अभी भी संशय है। इस बीच जॉर्जिया में वोटों की गिनती फिर से हो रही है जहाँ पहले विडेन बढ़त बनाये हुये थे। दोनों उम्मीदवार लगातार अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन मुकाबला किसी एक के हाथ ही लग सकता है। फिलहाल विडेन एरिजोना, जॉर्जिया और पेनसिल्वेनिया में ट्रंप पर बढ़त बनाये हुये हैं। इस बीच विडेन ने कहा ‘मैं जानता हूंँ कि इस मुश्किल चुनाव के बाद तनाव बढ़ सकता है लेकिन हमें शांति बनाये रखना है , हम विरोधी हो सकते हैं लेकिन दुश्मन नहीं। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि पूरा देश उनके पीछे हैं और वे स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव इसलिये भी काफी चर्चित है क्योंकि जो विडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिये भारतीय मूल की कमला हैरिस को चुना है। समय के साथ साथ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का रोमांच इस मुद्दे पर लगातार बढ़ते जा रहा है कि यूएस की कमान इस बार किनके हाथों में जायेगी। इस पर अमेरिकियों के साथ साथ पूरे दुनी भर की नजरें टिकी हुई है।