रविवार, 8 नवंबर 2020

यूपीः पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

लखनऊ। सेक्टर 14 में मेट्रो गोदाम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया। देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोका लेकिन बाइक सवारों ने गाड़ी ना रोककर पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाश अक्षय नाथ बंगाली और कुंवर रावत को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।             


पीलीभीतः सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

पीलीभीत पीलीभीत में एक चिकित्सक के यहां दावत के कार्यक्रम से वापस लौट रहे कार सवार दो परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसको दिल्ली रेफर किया गया है।               


सेना ने आतंकियों को दिया मुहतोड़ जवाब

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि एक आतंकवादी को मार भी गिराया।               


सेनाओं ने वार्ता को रचनात्मक करार दिया

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने कहा कि चीनी सेना के साथ लद्दाख में गतिरोध को लेकर हुई आठवें दौर की सैन्य वार्ता रचनात्मक रही और इस दौरान गहराई से एवं स्पष्ट बातचीत हुई। सेना ने अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र से सैन्य बलों के पीछे हटने को लेकर ठोस सफलता मिलने के कोई संकेत नहीं होने के बीच यह बयान दिया।                 


बाबा के अवैध आश्रम पर चलाया बुलडोजर

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की हातोद तहसील की सरकारी भूमि पर चर्चित कम्प्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दास त्यागी का आश्रम प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत जमींदोज कर दिया।


             

राहुल ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा लिए गए एक अहम फैसले नोटबंदी को चार साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस समेत पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस आज मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में विश्वासघात दिवस मना रही है और इसके लिए डिजिटल अभियान चला रही है।               


एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत

दीपा सिंह

उन्नाव। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे मे दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

यह घटना दिल्ली से समस्तीपुर जा रहे लोगों की कार बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए खड्ड जा गिरी। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालने के बाद तत्काल जिला अस्पताल भेजा। एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दी गई है।               

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...