शनिवार, 7 नवंबर 2020

नंगे होकर दोड़़ रहें थें एक्टर मिलिंद, केस दर्ज

नंगे होकर दौड़ रहे थे यह अभिनेता, FIR दर्ज, पत्नी ने ही की तस्वीरें क्लिक…


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन हाल ही में गोवा के बीच पर नेकेड होकर दौड़ते नजर आए थे। उन्होंने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी की थी। अब इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। ये तस्वीर उनकी पत्नी ने क्लिक की थी और इसके कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 55 एंड रनिंगः ट्वीट के मुताबिक कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। बता दें कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है। ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है। बता दें कि हाल ही में मॉडल-एक्टर पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में न्यूड शूट करने के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।               


किसानों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की मायावती ने की निंदा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने निंदा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि पराली जलाने की कार्रवाई में किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार अथवा उत्पीड़न न हो।               


तीसरे दिन भी होती रही गायब बच्ची की तलाश

तीसरे दिन भी होती रही गायब बच्ची की तलाश


मंझरिया। सन्त कबीर नगर बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया में गायब बच्ची की तलाश में डाग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस की टीम करतीं रही बच्ची की तलाश लेकिन कोई पता नहीं चल सका इस दौरान एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राजेश कुमार ,भी मौके का जायजा लिया लेते रहे। उसी दौरान दुधारा पुलिस,बेलहर पुलिस भी मौके पर मौजूद थीं। ड्रोन कैमरे से भी खोज की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा सका हालांकि देर शाम तक सच आपरेशन चलाया गया परिजनों को अभी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया निवासी राम शंकर सिवान में मडाई करा कर रखे धान को ढोने का कार्य कर थे।एक चक्कर धान घर पहुचाने के बाद जब वह लोग दूसरी बार खेत की तरफ जा रहे थे कि उनकी छोटी पुत्री अर्चना भी उनके पीछे पीछे वहां पर गई।जब वह पुनः धान लेकर घर आ रहे थे तो अर्चना को घर चलकर भोजन करने और उसके बाद पुनः आने की बात कहें तो अर्चना यह कर मना कर दी कि हम भोजन करके आए हैं आप लोग जाओ और वह वही धान के पास बैठेगी।रामशंकर ने बताया कि जब वह लोग पुनः खेत पर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नही थी इसके बाद यह लोग उसे घर ,गांव और खेत के पास स्थित जंगल और नदी के आस पास ढूंढने लगे।देर शाम तक परिजनों ने हर उस जगह ढूढा जहां उसके जाने की उन्हे आशंका थी।जब देर शाम तक बच्ची की कोई जानकारी परिजनों को नही मिली तो वह लोग थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किए।पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। गुरुवार को उसके कमरे कपड़े व गले का चैन सीवन में मिला जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका शुक्रवार कोई एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राम प्रकाश बेलहर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दुधारा SO राम प्रकाश यादव डांग स्क्वायड टीम व ड्रोन कैमरा साथ पहुंचे दिन भर सर्च ऑपरेशन शाम तक चल लेकिन मासूम बच्ची की तलाश नहीं कर पाई परिजनों किसी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कहा गाय बच्ची को खोज के पुरी तरह पुलिस लगी हुई है जल्द मामले की खुलासा किया जायेगा।               


पुलिस लाइन में परेड का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगणों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परेड कराया


बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगणों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परेड कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को शस्त्राभ्यास व शस्त्रो के कलपुर्जो के खोलने, जोड़ने व रख रखाव का प्रशिक्षण दिया गया। बाद परेड क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा , बैरक, भोजनालय, स्नानागार का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन श्री गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजाराम यादव तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।                 


काली मिट्टी के बने दीयें जाएंगे 'अयोध्या' नगरी

निजामाबाद की काली मिट्टी के बने दिए जाएंगे श्री राम के अयोध्या नगरी


आजमगढ़। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में कोई मांगलिक कार्य हो और उसमें आजमगढ़ जिले की महक न शामिल हो यह हो ही नहीं सकता। यही कारण है की इस बार सारे विवादों को दूर करते हुए। जहां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं इस बार की देव दीपावली को भी ऐतिहासिक बनाया जा रहा। इसके तहत आजमगढ़ जिले के निजामाबाद की मशहूर ब्लैक पाटरी उद्योग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा। व्यापार से जुड़े लोग भगवन श्री राम की जन्मभूमि को रौशन करने के लिए दीए तैयार कर रहे हैं। 50 एम एल तेल की क्षमता वाले ज्यादातर दीये तैयार हो चुके हैं। शेष और तैयार किया जा रहा। मशहूर दत्तात्रेय धाम की मिट्टी से अयोध्या के गुलजार होने से क्षेत्र के लोग भी काफी प्रशन्न हैं। ब्लैक पाटरी उद्योग से जुड़े लोग जल्द ही जीएस डीआईसी के माध्यम से इन दीयों को अयोध्या भेजने की तैयारी में जुटे हैं। इसके पूर्व भी अयोध्या में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में निजामाबाद के कुम्हार दीया भेजते रहे हैं। निजामाबाद की ब्लैक पाटरी और मिट्टी के दीये देश ही नहीं पूरी दुनियां में प्रसिद्ध हैं। योगी सरकार द्वारा इसे एक जनपद एक उत्पाद योजना में शामिल किए जाने के बाद इस कारोबार ने काफी प्रगति की है।शासन द्वारा ब्लैक पाटरी को ओडीओपी के तहत चयनित करने के बाद इसके विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। प्रत्येक साल देव दीपावली पर निजामाबाद के शिल्पकारों को दीये भेजने का आर्डर दिया जा रहा है। इस बार अभी दीये भेजने की डील फाइनल नहीं हुई है, लेकिन यहां के शिल्पकारों ने अपनी श्रद्धा से एक लाख दीये अध्योध्या भेजने का फैसला लिया है। दिये 50 एमएल तेल की क्षमता वाले बनाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है ये दीये पूरी रात जलेंगे। जीएम डीआईसी प्रवीण मौर्य ने बताया कि दीये तैयार हैं। तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसे जल्द ही अयोध्या भेजा जाएगा। दीपक तैयार करने में जुटे कुम्हार का कहना है कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कि हमारे तैयार किये गए दीपक भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर जलाए जाएंगे। एक लाख के करीब दीपक तैयार है। जल्द ही इन्हें अयोध्या भेजा जाएगा।             


जनपद में सपा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार

बलरामपुर जनपद में सपा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार


बलरामपुर। एक के बाद एक बड़े नेता सपा में हो रहे शामिल पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश्वर मिश्रा सपा में शामिल हुए। बलरामपुर जनपद अंतर्गत समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव एंव रविन्द्र प्रताप सिंह तोप सिंह के मार्ग दर्शन में प्रदेश कार्यालय लखनऊ में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश्वर मिश्रा समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष राम निवास मौर्य पूर्व विधायक अनवर महमूद,ज़िला पंचायत रविन्द्र प्रताप सिंह तोप सिंह , ज़िला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाज़ी सहित जनपद के समाजवादी लोग मौजूद रहे।               


खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा

सशस्त्र बलों को खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना होगाः वायुसेना प्रमुख


पुणे। वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 139वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद यहां कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युद्ध क्षेत्र अत्यंत जटिल एवं बहुआयामी है। ऐसे में सशस्त्र बलों को विभिन्न मोर्चों से पैदा हो रहे विदेशी सरकारों एव उनसे इतर तत्वों के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के सृजन की प्रशंसा की और इसे देश में उच्च रक्षा सुधारों के सबसे ऐतिहासिक चरण की शुरुआत बताया।
एनडीए केवल नेतृत्व का ही उद्गमस्थल नहीं है। बल्कि मिलकर काम करने की भावना भी यहां विकसित की जाती है। एनडीए में मिले संयुक्त प्रशिक्षण के व्यापक अनुभव को विभिन्न अकादमियों में आगे ले जाने की आवश्यकता है।
भदौरिया ने कैडेट से कहा कि इसलिए यहां आपके साथियों के साथ आपकी जो दोस्ती हुई है। वह जीवनभर बनी रहनी चाहिए क्योंकि जब आप सेवा में जाएंगे तो आपके करियर के हर चरण पर बेहतर सहयोग हमेशा दिखना चाहिए।               


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...