शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आए नजर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़: जसरूप नगर कॉलोनी के सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए


हापुड़। हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित जसरुप नगर कॉलोनी में भारी भीड़ के साथ लोगों ने जाम लगाया। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर दिखे। इस जाम की वजह बताया गया एक मोबाइल टावर। जस रूप नगर में एक घर की छत पर मोबाइल टावर निर्माण को लेकर रोजाना विवाद होता रहता है। जस रूप नगर के निवासी इस टॉवर का विरोध करते हैं। वहां के निवासियों ने बताया की है टावर हम नहीं लगने देंगे। और इस टावर का हम विरोध करते हैं। तो रंजीत जिस के मकान में टावर का कार्य चल रहा है वह रोजाना गाली गलौज और धमकी देता है। जसरूप नगर प्रधान ने बताया कि रंजीत ने अनिल के घर में शराब के पव्वो का कट्टा रात में डाल दिया। और सुबह को इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कि अनिल शराब बेचने का काम करता है। सुबह में पुलिस आई और अनिल को गिरफ्तार करके ले गई जिसके बाद सभी जस रूप निवासी हापुर कोतवाली पहुंचे और सच्चाई बयान की               


हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर हादसा होते-होते टला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः बुलंदशहर रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टला


हापुड़। हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित बाईपास पर एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। जिसमें थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बाईपास मोड पर एक शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत यह रही। की इस ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था। एक तरफ केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ओवरलोड और ओवरराइट माल भरकर चलने वाले वाहनों पर कड़े कानून के तहत कार्रवाई करने को कहती है। और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कड़े सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। उसके बावजूद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर खुलेआम चलते नजर आते हैं। शराब की खाली बोतलों से भरा ट्रक ओवरराइट के चलते डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। अच्छी बात यह रही है। कि इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। जब हमारे संवाददाता ने ट्रक चालक से बात की। तो ट्रक चालक ने बताया। कि वह ट्रक फिरोजाबाद से लेकर पंजाब जा रहा था। और उसने माल लोड होते समय माल को ओवरराइट भरने के लिए काफी मना भी किया। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। और गाड़ी को करीब 6 फुट ऊपर तक भर दिया। जिस कारण ट्रक पलट गया।               


हापुड़ः डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः एसएसवी डिग्री कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ताला


हापुड़। हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में कल रात स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्रों ने हंगामा किया। एसएसवी डिग्री कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों की भीड़ ने ताला लगा दिया। और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन की जब वजह जानना चाहा। तो वजह पता चली। छात्र छात्राओं का एडमिशन ना होना वहां पर मौजूद सभी छात्रों ने यह बताया। कि सुबह 11:30 बजे से हम अपनी मांगों का ज्ञापन एसएसवी डिग्री कॉलेज कमेटी को देने के लिए शांति बना कर बैठे हैं। जो कि अब रात के 8:00 बज गए हैं। तब भी कोई हमारा ज्ञापन लेने को नहीं आया है। इसी वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के बारे में एसएसवी कॉलेज के बराबर में स्थित एसएसवी चौकी प्रभारी नीतू मलिक को पता चला। तो वह तुरंत कॉलेज के गेट पर पहुंचे। और हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना जी को इस बारे में अवगत कराया। सुबोध सक्सेना जी भी सूचना मिलते ही तुरंत एसएसवी डिग्री कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट पर लगा ताला खुलवाया। और सभी छात्रों को समझाया। मगर सभी छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। और कॉलेज के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे।             


निकिता मर्डरः 700 पेज की चार्जशीट दाखिल

राणा ओबराय


निकिता मर्डर केस में मामले में एसआईटी ने 700 पेज की चार्जशीट की दायर


फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में हुई छात्रा निकिता की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। एसआईटी ने इस मामले में 700 पेज की चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया। केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई। चार्जशीट में लव जिहाद के एंगल को पुलिस ने शामिल नहीं किया है। इसके लिए तौशीफ़ और निकिता के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर लव जिहाद की कोई बात सामने आएगी तो पूरक चार्जशीट पेश की जाएगी। चार्जशीट दायर करने से पहले इस मामले में तीन लोग ही आरोपी बनाए गए, जिसमें हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरुदीन को षड्यंत्र में शामिल होना व आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। तौसीफ व रेहान को हत्या, आर्म्स एक्ट, षड्यंत्र रचना जैसी संगीन धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। जांच टीम इस मामले में करीब 70 लोगों की गवाही दिलाएगी जिसमें डॉक्टर, फ़ॉरेंसिक टीम, फोटोग्राफर, चश्मदीद गवाह आदि शामिल होंगे।               


बचत खातों पर कोई भी शुल्क लगाने पर पाबंदी













केंद्र सरकार के बैंकों को सख्त आदेश, बचत खातों पर किसी भी तरह के शुल्क वसूलने को लेकर लगाई पाबंदी


नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद कोरोना काल के बीच बैंकों की तरफ से बैकिंग सुविधाओं के लिए ग्राहकों से वसूले जा रहे सरचार्ज को लेकर सरकार एक बार फिर से सख्त हो गई है। केंद्र सरकार ने देश के सभी बैंकों को सरचार्ज में बढ़ोतरी से लेकर वसूली न करने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं इसको लेकर वित्त मंत्रालय के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि बैंक 60 करोड़ से भी ज्यादा सेविंग खातों से किसी भी तरह का सरचार्ज नहीं वसूलेगी। यह अगले आदेश तक जारी रहेगा।               









21वें मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन का उद्घाटन

अरविन्द तिवारी 


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का चार दिवसीय 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 06 से 09 नवम्बर 2020 तक आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सायं 05.00 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन करेंगे जबकि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। विभिन्न देशों के समय अन्तराल को ध्यान में रखते हुये परिचर्चाओं का दौर भारतीय समय के अनुसार प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तत्पश्चात अपरान्हः 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एवं रात्रि 7.00 बजे से 9.00 बजे तक चलेगा।                           


भावनात्मकः यह मेरा आखिरी चुनाव होगा

राणा ओबराय


बिहार सीएम नीतीश कुमार ने खेला इमोशनल कार्ड बोले यह है मेरा आखिरी चुनाव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। इस बीच बिहार चुनाव के लिए अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा में बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश ने कहा है कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने ऐसी कोई बात कही है।नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि वह 2020 के बाद अब राजनीति से खुद को अलग कर लेंगे। उन्होंने अपने इस चुनाव को आखिरी चुनाव बताते हुए लोगों से आखिरी मौका देने की अपील की। नीतीश ने कहा कि अंत भला तो सब भला इसलिए आप आखरी मौका दे। नीतीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और इसके पहले सीएम रेलवे मंत्री, कृषि मंत्री भी रह चुके हैं।                   


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...