शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

बिजली की बढ़ी कीमतों को लेकर हमला किया

बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी किया बयान


प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है: प्रियंका गांधी


बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है उत्तर प्रदेश: प्रियंका गांधी


प्रदेश की जनता को तत्काल बिजली बिलों में राहत दी जाए, किसानों को हॉफ रेट पर मिले बिजली: प्रियंका गांधी


संदीप मिश्र


दिल्ली/ लखनऊ। बढ़ते बिजली बिलों और मीटरों की अनिमितताओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान जारी किया है। जारी बयान में महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते बिलों और बिजली मीटरों का आतंक व्याप्त है। पिछले कुछ वर्षों में बिजली दरों में व्यापक बढ़ोतरी हुई है। 


उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान में कहा कि पिछले आठ साल में ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 500 फीसदी, शहरी घरेलू बिजली की दरों में 84 फीसदी और किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में 126 फीसदी की वृद्धि हुई है। पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ है। 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया है। बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं। जिन घरों में ताले लगे हुए हैं, बिजली की कोई खपत नहीं हुई है, उन घरों में सात-आठ हजार रुपये तक का बिल आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तो यह भी देखा गया कि बिना बिजली के मीटर लगे ही बिल आ गए। महासचिव प्रियंका गांधी ने जारी बयान में कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। छोटे कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है। किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो रही है, बाढ़, ओला एवं प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में उनकी कोई मदद नहीं होती, फसल बीमा योजना बड़ी कम्पनियों की कमाई का साधन बनकर रह गई - ऐसी स्थिति में बिजली के लगातार बढ़ रहे दाम, मीटरों की अनियमितताओं की मार उपभोक्ता अब नहीं सह सकते हैं। 


महासचिव ने कहा कि इस महामारी में होना तो यह चाहिए कि बिजली बिलों की दरों में बड़े पैमाने पर कमी करके जनता को राहत दी जाती। किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाते। बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली बिल भुगतान में रियायत मिलती। वक्तव्य के अंत में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उप्र सरकार से यह माँग करती है कि 


1. किसानों को मिल रही बिजली का रेट तत्काल प्रभाव से हॉफ किया जाए।


2. बिजली मीटर घोटाले का सच सामने लाया जाए और दोषियों पर कार्यवाही हो। 


3. बुनकरों-दस्तकारों, छोटे लघु उद्योगों को बिजली भुगतान में रियायत दी जाए।               


गृहमंत्री साहू 8 को करेंगे जिले का दौरा

रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 8 नवम्बर को बलरामपुर और सूरजपुर जिले का दौरा करेंगे। सुबह 9.30 बजे रायपुर से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे हाई स्कूल मैदान विजयनगर जिला बलरामपुर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मंत्री साहू दोपहर 1 बजे विजयनगर से सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2 बजे सेवाकुंज के पास कर्मा चौक का लोकार्पण करेंगे। मंत्री साहू अपरान्ह 3.30 बजे सूरजपुर से प्रस्थान कर शाम 5 बजे रायपुर आएंगे।             


अवैध उगाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़

रायपुर। ईओडब्ल्यू अफसर बनकर अलग-अलग विभागों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से अवैध उगाही का मामला फूटा है। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। इसका खुलासा ईओडब्ल्यू चीफ आरिफ शेख ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। ओडब्ल्यू चीफ ने बताया कि दो-तीन महीनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि ईओडब्ल्यू के नाम पर कुछ लोग लगातार अलग-अलग विभागों में कार्यरत लोगों को फोन कर पैसों की मांग कर रहे हैं। पूर्व में दर्ज केसेज को बंद करने को लेकर अवैध उगाही का खेल चल रहा है। इस मामले में चार लोगों के गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आई थी।             


तोड़फोड़ के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया

स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में  जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा 
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रयागराज जिला अधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री सुनील कुमार  मांग पत्र सौंपा  गया  
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा प्रशासन व जनता के बीच में संवाद के माध्यम से ऐसी व्यवस्था व्यवस्था बनाई जाय। जिससे स्मार्ट सिटी योजना तथा ध्वस्तीकरण के बीच में मार्ग प्रशस्त हो सके।
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी हेतु बनाई गयी समिति में भी स्थान दिया जाय। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाड़ना बंद करे विकास के नाम पर विनाश करना बंद करें। कोरोनाऔर  लॉकडाउन  से  व्यापारी  का व्यापार चौपट हो गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से   सर्वजीत सिन्हा   बृजेश निषाद मनीष गुप्ता अजय श्रीवास्तव विकास अग्रहरी कलावती गुप्ता प्रमोद मानस सुरेश भारतीय विमल गुप्ता रमेश चंद्र वैश्य दिनेश केसरवानी राजेश कुमार सिंह रमेश चंद केसरी विशाल अग्रहरी लोग उपस्थित रहे।


धमाकाः भारत में पब्जी की हुई वापसी

नई दिल्ली। हाल ही में चीनी कंपनी ने भारत में अपने सभी पबजी मोबाइल सर्वर को शटडाउन किया है। पबजी मोबाइल बैन तो भारत में पहले ही हो चुका था, लेकिन सर्वर्स चल रहे थे, अब ये पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक़ पबजी मोबाइल फिर से भारत में वापसी कर सकता है। टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि पबजी एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है।             


गुजरातः संत की करतूतों का किया पर्दाफाश

गांधी नगर। गुजरात के वडोदरा में रेप के मामले में जेल में बंद बगलामुखी मंदिर के संत प्रशांत उपाध्याय की शिष्या दिशा जॉन ने अब राज उगलने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के सामने खुद दिशा ने ही कबूल किया है कि वो लड़कियों को तंत्र साधना के लिए प्रशांत के कमरे में भेजती थी। दरअसल, खुद को देवी का स्वरूप बताने वाले प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ नाबालिग लड़की का बार बार रेप किए जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रशांत उपाध्याय को वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया था। अब प्रशांत की साथी दिशा जॉन की गिरफ्तारी के बाद प्रशांत की कई करतूतें सामने आ रही हैं।             


पौड़ीः कोरोना की चपेट में आयें 80 शिक्षक

कोरोना की चपेट में आये 80 शिक्षक। स्कूल बंद


पौड़ी। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की रीढ़ शिक्षकों पर भी कोरोना का कहर बरसा है। जहां पौड़ी जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 80 शिक्षक वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते स्कूल पांच दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बताना जरूरी होगा कि, गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में पौड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉक के लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे जनपद और शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। वहीं 84 विद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, विभाग के आदेश पर संक्रमित शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पूर्व कोरोना टेस्ट करवाया था।वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एमएस रावत द्वारा जारी एक पत्र में पौड़ी, कोट, खिर्सू एवं पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत करीब 70 से 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि, विद्यालयों और कार्यालयों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी शिक्षकों को केवल कोविड सेंटरों में ही आइसोलेट करने के लिए कहा गया है।             


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...