शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

तोड़फोड़ के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया

स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में  जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा 
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रयागराज जिला अधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री सुनील कुमार  मांग पत्र सौंपा  गया  
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा प्रशासन व जनता के बीच में संवाद के माध्यम से ऐसी व्यवस्था व्यवस्था बनाई जाय। जिससे स्मार्ट सिटी योजना तथा ध्वस्तीकरण के बीच में मार्ग प्रशस्त हो सके।
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी हेतु बनाई गयी समिति में भी स्थान दिया जाय। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाड़ना बंद करे विकास के नाम पर विनाश करना बंद करें। कोरोनाऔर  लॉकडाउन  से  व्यापारी  का व्यापार चौपट हो गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से   सर्वजीत सिन्हा   बृजेश निषाद मनीष गुप्ता अजय श्रीवास्तव विकास अग्रहरी कलावती गुप्ता प्रमोद मानस सुरेश भारतीय विमल गुप्ता रमेश चंद्र वैश्य दिनेश केसरवानी राजेश कुमार सिंह रमेश चंद केसरी विशाल अग्रहरी लोग उपस्थित रहे।


धमाकाः भारत में पब्जी की हुई वापसी

नई दिल्ली। हाल ही में चीनी कंपनी ने भारत में अपने सभी पबजी मोबाइल सर्वर को शटडाउन किया है। पबजी मोबाइल बैन तो भारत में पहले ही हो चुका था, लेकिन सर्वर्स चल रहे थे, अब ये पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक़ पबजी मोबाइल फिर से भारत में वापसी कर सकता है। टेक क्रंच के मुताबिक़ दो सूत्रों ने ये कन्फर्म किया है कि पबजी एक बार फिर से भारत में वापसी करने को तैयार है।             


गुजरातः संत की करतूतों का किया पर्दाफाश

गांधी नगर। गुजरात के वडोदरा में रेप के मामले में जेल में बंद बगलामुखी मंदिर के संत प्रशांत उपाध्याय की शिष्या दिशा जॉन ने अब राज उगलने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के सामने खुद दिशा ने ही कबूल किया है कि वो लड़कियों को तंत्र साधना के लिए प्रशांत के कमरे में भेजती थी। दरअसल, खुद को देवी का स्वरूप बताने वाले प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ नाबालिग लड़की का बार बार रेप किए जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रशांत उपाध्याय को वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया था। अब प्रशांत की साथी दिशा जॉन की गिरफ्तारी के बाद प्रशांत की कई करतूतें सामने आ रही हैं।             


पौड़ीः कोरोना की चपेट में आयें 80 शिक्षक

कोरोना की चपेट में आये 80 शिक्षक। स्कूल बंद


पौड़ी। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की रीढ़ शिक्षकों पर भी कोरोना का कहर बरसा है। जहां पौड़ी जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 80 शिक्षक वायरस की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते स्कूल पांच दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। बताना जरूरी होगा कि, गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में पौड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉक के लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे जनपद और शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। वहीं 84 विद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, विभाग के आदेश पर संक्रमित शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पूर्व कोरोना टेस्ट करवाया था।वहीं एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एमएस रावत द्वारा जारी एक पत्र में पौड़ी, कोट, खिर्सू एवं पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत करीब 70 से 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि, विद्यालयों और कार्यालयों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी शिक्षकों को केवल कोविड सेंटरों में ही आइसोलेट करने के लिए कहा गया है।             


जमानत याचिका पर सुनवाई 27 तक टली

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया है। झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे 27 नवंबर तक के लिए टाल दिया। बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू आधी सजा काट चुके हैं। लालू प्रसाद दुमका ट्रेजरी मामले में 42 माह से जेल में रह रहे हैं।
दरअसल दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी। लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के लिए जमानत अर्जी दाखिल की है जिस मामले में आज सुनवाई टल गई। लालू के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की थी। लालू का मामला रांची हाइकोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत देने की गुहार लगाई गयी थी। 16 तरह की बीमारियों का भी किया है दावाः बता दें कि दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद 42 माह जेल में रह चुके हैं। ऐसे में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना थी। जिसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी। इसके साथ ही लालू की ओर से उन्हें किडनी, हृदय रोग और शुगर सहित 16 तरह की बीमारियां होने का भी दावा किया गया था। दुमका कोषगार से गबन के मामले में जमानत नहीं मिलने के बाद अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जेल में ही रहना होगा। चारा घोटाले के चार मामलों में लालू यादव को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले और देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।             


सुखदेवनगर में युवती ने की आत्महत्या

रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में लोअर शिवपुरी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पिलर से दुपट्टे के सहारे लटक कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह-सुबह मंदिर पूजा करने आये पंडित ने युवती का शव लटका हुआ देखा, तो शोर मचा कर स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद डीएसपी यशोधरा, इंस्पेक्टर सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे। शिव के मंदिर के सामने से युवती का मोबाइल और स्कूटी भी बरामद किया गया है।
हालांकि, पुलिस मोबाइल को काफी खोलने का प्रयास कर रही है। लेकिन, सफलता नहीं मिला है। वहीं, स्कूटी राम रतन प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंदिर के पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे परिसर में एक युवती के शव को देख डर गए और शोर मचाने लगे।
शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और मामले की जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को दी। युवती की पहचान मधु गुंजन के रूप में की गयी हैं। वह मूल रूप से गया बिहार की रहने वाली हैं। वह कैजुअल के रूप में दूरदर्शन से जुड़ी थी और योगा की अच्छी प्रशिक्षक रही तथा आर्टिस्ट भी थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।               


बायो-बबल में अधिक समय तक रहना चुनौती

अबूधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट और श्रृंखला की लंबाई के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा क्योंकि बायो-बबल में अधिक समय तक रहना एक मानसिक चुनौती है।
कोरोनावायरस महामारी के कारण, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है, जिसमें सभी लोग बायो-बबल हैं। कोहली ने कहा कि हालांकि समूह में आप बायो बबल में आराम से रह सकते हैं, लेकिन इसकी पुनरावृत्ति के कारण खिलाडिय़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोहली ने ट्विटर पर आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,बायो बबल उतना कठिन नहीं है जब आप समूह में होते हैं। समूह में इस बबल का हर हिस्सा वास्तव में अच्छा है और यही कारण है कि हमने आईपीएल में एक साथ खेलने का आनंद लिया है। लेकिन इसके दोहराव के कारण कई बार मुश्किलें पैदा हो जाती हैं।
उन्होंने कहा, इन बातों पर विचार करना होगा कि टूर्नामेंट और श्रृंखला की लंबाई कितनी होगी और खिलाडिय़ों को 80 दिनों तक समान वातावरण में रहने और खिलाडिय़ों को कुछ अलग करने या जगह नहीं मिलने के कारण क्या प्रभाव पड़ेगा। इन बातों पर गंभीरता से विचार करना होगा। दिन के अंत में, आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हों। मुझे लगता है कि बायो बबल में ज्यादा दिन रहने के कारण खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो जाता है, जिससे उसके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।
कोहली ने जोर देकर कहा कि खिलाडिय़ों के साथ बातचीत नियमित रूप से होनी चाहिए। आरसीबी आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिनिमेटर मैच के लिए तैयार है।           


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...