स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रयागराज जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री सुनील कुमार मांग पत्र सौंपा गया
इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा प्रशासन व जनता के बीच में संवाद के माध्यम से ऐसी व्यवस्था व्यवस्था बनाई जाय। जिससे स्मार्ट सिटी योजना तथा ध्वस्तीकरण के बीच में मार्ग प्रशस्त हो सके।
व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी हेतु बनाई गयी समिति में भी स्थान दिया जाय। स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को उजाड़ना बंद करे विकास के नाम पर विनाश करना बंद करें। कोरोनाऔर लॉकडाउन से व्यापारी का व्यापार चौपट हो गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वजीत सिन्हा बृजेश निषाद मनीष गुप्ता अजय श्रीवास्तव विकास अग्रहरी कलावती गुप्ता प्रमोद मानस सुरेश भारतीय विमल गुप्ता रमेश चंद्र वैश्य दिनेश केसरवानी राजेश कुमार सिंह रमेश चंद केसरी विशाल अग्रहरी लोग उपस्थित रहे।