जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य नही करने वाले अधिकारियों को दी कठोर चेतावनी
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर आवेदन ना रहे लंबित
गोपीचंद सैनी
बागपत। जिला अधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर -करेत्तर राजस्व संग्रह नगर विकास वसूली एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा एवं खाद्यान्न उद्यान की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कर करेत्तर ,राजस्व वसूली के संबंध में आबकारी विभाग की प्रशंसा की जिसने लक्ष्य के सापेक्ष अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए जिसका 133 .33% रहा ।जिलाधिकारी ने कहा सरकारी दुकानों के आबकारी इंस्पेक्टर व राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी मिलकर अभियान चलाएं उन्होंने कहा जहरीली शराब किसी भी हाल में बिक्री ना की जाए सूचना तंत्र मजबूत किए जाएं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक दुकानों की चेकिंग हो कहीं भी अवैध शराब बिक्री ना हो ।
जिलाधिकारी ने व्यापार कर की भी प्रशंसा की जिसने 165% राजस्व प्राप्ति की। जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अमीन को गांव में भेजा जाए और तहसीलदार भी बड़े बकायेदारों पर छापेमारी करें और गांव में एलाउंसमेंट अवश्य होना चाहिए जिससे कि बकाय दार शर्मिंदगी के कारण बकाया दे सके जो आरसी हैं उन पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा बड़े बकायेदारों के तहसील के बोर्ड पर भी नाम लिखवाए जाएं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार बड़ौत व खेकड़ा को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी उन्हें कार्यशैली में सुधार करने की भी हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन अमीन के बसते अवश्य चेक करें और आरसी का मिलान करें वसूली में तहसीलदार रुचि लेकर ही कार्य करें और सुबह 7:00 बजे से क्षेत्र में भ्रमण करें जिलाधिकारी ने कहा खनिज देय, व्यापार कर, बैंक ,स्टाफदेय,वसूली में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को भी कार्य करने में सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा ओवरलैंडिंग गाड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए उन्होंने अधीक्षण अभियंता के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों पर विद्युत बिल बकाया है ऐसे विभाग तत्काल विद्युत बिल जमा करे बालू मोरम,कर लिए जाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।बागपत टीकरी ,छपरोली के अधिशासी अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए जिन की वसूली अत्यधिक खराब थी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पोर्टल पर जो आवेदन लंबित हैं उन्हें पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मिशन शक्ति अभियान में रणनीति बनाकर अधिकारी कार्य करे महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक करें ऒर उनको जानकारी दे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह ,एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ,समस्त तहसीलदार व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।