रोशन प्रजापति
मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। बल्कि अब छोटे-मोटे छिछोरे बदमाशों से लेकर बड़े-बड़े गैंग बाकायदा सोशल मीडिया पर अपनी रेट लिस्ट जारी कर अपराधों के कांट्रैक्ट ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के ऐसे ही एक बदमाश ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर विभिन्न आपराधिक कामों के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी। अपनी रेट लिस्ट में इस बदमाश ने धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई के 5000 रुपये, घायल करने के 10 हजार रुपये और हत्या करने के 55 हजार रुपये फिक्स किए गए हैं। युवक ने जमीनों के विवादों का भी निपटारा करना अपनी खासियत बताया है।