गुरुवार, 5 नवंबर 2020

एसबीआई की एससी से अपील, प्रतिबंध हटाए

आरबीआई की सुप्रीम कोर्ट से अपील एनपीए घोषणा पर प्रतिबंध के अंतरिम आदेश को हटाया जाए


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से उस अंतरिम आदेश को हटाने का आग्रह किया। जिसमें कहा गया है, कि इस साल 31 अगस्त तक जिन खातों को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित नहीं किया है। उन्हें अगले आदेश तक एनपीए घोषित नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि इस आदेश के चलते उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते कठिनाइयों का सामना कर रहे कर्जदारों को राहत देते हुए शीर्ष न्यायालय ने तीन सितंबर को अंतरिम आदेश पारित किया था। आरबीआई की तरफ से पेश वकील ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ से यह बात कही।.पीठ ईएमआई पर बैंकों द्वारा ब्याज पर ब्याज लिए जाने से संबंधित कई याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी। महामारी के चलते लाई गई ऋण किस्त स्थगन योजना के तहत कर्जदारों ने इन ईएमआई का भुगतान नहीं किया था। आरबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील वी गिरी ने अंतरिम आदेश को वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा है। कि हमें एनपीए पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के कारण कठिनाई हो रही है।
आरबीआई और वित्त मंत्रालय पहले ही अलग-अलग हलफनामे में शीर्ष न्यायालय कह चुके हैं। कि बैंक वित्तीय और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान किस्त स्थगन योजना के तहत पात्र कर्जदारों के खातों में उनसे लिए गए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर को पांच नवंबर तक जमा करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। एक याचिकाकर्ता की तरफ से उपस्थित हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दत्ता ने पीठ को बताया कि वे छोटे कर्जदारों की तरफ से केंद्र और आरबीआई के प्रति आभारी हैं। और अब उनकी याचिका को निस्तारित कर दिया जाए। एक अन्य याचिकाकर्ता की तरफ से उपस्थित हुए वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी ने कहा कि बिजली क्षेत्र की समस्याओं को सुनने की जरूरत है। पीठ ने कहा कि वह इस पर 18 नवंबर को सुनवाई करेगी।             


प्रशिक्षकों के बकाया का भुगतान करे सरकार

खेल प्रशिक्षकों के बकाये का भुगतान करे योगी सरकारः लल्लू


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खेल निदेशालय में नियुक्त तदर्थ खेल प्रशिक्षकों के बकाये मानदेय के भुगतान की अपील की है। लल्लू ने पत्र में लिखा कि खेल प्रशिक्षकों काे पिछले आठ महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। और न ही उनका नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके चलते प्रशिक्षकों के परिवारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये खेल प्रतिभाओं को निखारने के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे करीब 377 तदर्थ प्रशिक्षकों को कोरोना काल के समय धन की कमी का हवाला देकर मानदेय उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके बाद से उन्हे मानदेय के लिये लगातार टाला जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि ये खेल प्रशिक्षक निदेशालय के चक्कर काटते रहते है। खेल निदेशक से लेकर प्रमुख सचिव और खेल राज्यमंत्री भी इन्हे मानदेय दिलाने का मौखिक आश्वासन दे चुके है। पिछले दिनो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बकाया मानदेय का मुद्दा खेल राज्यमंत्री के सामने उठाया था। जिस पर मंत्री ने मानदेय के शीघ्र भुगतान कराने का वादा किया था। लेकिन नतीजा आज भी शिफर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मामले में हस्तक्षेप कर प्रशिक्षकों का भुगतान कराने की व्यवस्था करें। साथ ही उनके कार्यकाल को भी बढ़ाया जाये।             


गैर सिख संस्था को सौंपी गुरुद्वारे की देखरेख

करतारपुर गुरुद्वारे की देखरेख गैर सिख संस्था को सौंपे जाने से भारत नाराज


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंध एवं देखरेख का काम एक गैर सिख संस्था को सौंपे जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे पता चल गया है। कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के उत्पीड़न एवं अत्याचार लगातार करती आ रही है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हमने उन रिपोर्टों को देखा जिनके अनुसार पाकिस्तान पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का प्रबंधन एवं देखरेख का काम अल्पसंख्यक सिख समुदाय की संस्था पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से लेकर एक गैर सिख संस्था इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के हाथों दिया जा रहा है। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान का यह एकतरफा निर्णय निंदनीय है। और करतारपुर साहिब कॉरीडोर खोले जाने की भावना और सिख समुदाय के धार्मिक ख्यालों के विरुद्ध है। ऐसे कदम पाकिस्तानी सरकार और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों एवं कल्याण के लंबे चौड़े दावों की असलियत उजागर करते हैं। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का आह्वान किया कि वह सिख समुदाय के अधिकारों के हनन करने वाले मनमाने फैसले को बदले। बयान में कहा गया कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के प्रबंध संबंधी मामलों का प्रबंध करने का यह अधिकार है।                 


सब्जी मंडी में आग 2 दर्जन दुकान जलकर खाक

फिरोजाबाद में सब्जीमंडी में आग दो दर्जन दुकानें जलकर खाक


फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील की सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फिरोजाबाद के दो शिकोहाबाद और टूंडला से एक-एक तथा आगरा से एक अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर लगभग सात घंटे में काबू पाया जा सका।               


बिकरू खांड: एसआईटी ने सौपी रिपोर्ट

बिकरू कांड एसआईटी ने सौंपी रिपोर्ट, 80 पुलिस, प्रशासनिक कर्मी दोषी


हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अपनी जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को सौंप दी है। जिसमें 80 से अधिक पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों को दोषी ठहराया गया है। एसआइटी ने करीब 3500 पन्नों की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के करीब 700 पन्ने मुख्य हैं। जिनमें दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका के अलावा करीब 36 संस्तुतियां शामिल हैं।                 


27 बार चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या

28 साल की उम्र और 27 बार चाकुओं से गोदकर हत्या


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली के नत्थूपुरा एरिया में रहने वाले शख्स की मोती नगर एरिया में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। दरअसल परिवार में कल शाम से ही करवा चौथ के त्योहार की तैयारियां चल रही थीं। शाम के वक्त पत्नी मेहंदी लगवाने के लिए गई उसी वक्त जितेंद्र भी अपने ऑफिस के लिए निकल गया था। जितेंद्र (28) आजादपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। आजादपुर से वह अपने ऑफिस के कागजात और कैश लेकर मोती नगर एरिया की तरफ जा रहा था। उसी दौरान श्रीनगर और मोती बाग के बीच के एरिया में चाकू से 27 बार हमला कर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस घायल जितेंद्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी। जितेंद्र की मौत के बाद अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जितेंद्र की पत्नी पति की लंबी आयु के लिए व्रत की तैयारी कर रही थी। लेकिन उसी दौरान उनके पति की जान चली गई। उनके लिए इससे बड़ी दुख की बात क्या हो सकती है। घर में जितेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। और घर में कमाने वाला जितेंद्र ही अकेला एक सहारा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है। इस वारदात के बाद आसपास का पूरा एरिया सदमे में है। अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कितनी जल्दी इन हत्यारों को पकड़ पाती है।             


1 रुपये का नोट बनाएगा मालामाल

बनिए लखपति सिर्फ ये 1 रुपए का नोट बनाएगा मालामाल


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले अगर आप भी कमाई करने का मौका देख रहे हैं, तो आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है, और सबसे खास बात ये है, कि इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। आपके पास अगर ये खास वाला एक रुपए का नोट है। तो आपको आसानी से एक लाख रुपए मिल सकते हैं। आपको इस खास नोट की फोटो को वेबसाइट पर डालना होगा जिसके बाद में लोग आपके नोट के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसको चाहे ये नोट बेचकर लाखों कमा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए कौन सा वाला एक रुपए का नोट चाहिए होगा और आप कैसे कमाई कर सकते हैं। कितने रुपए कमा सकते हैं। इन नोटों को ऑक्शन में बेचकर आप 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन नोटों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं। यहां बेचे ये नोट बता दें कि इंडियामार्ट पर इन नोटों को घर बैठे अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर इस नोट की शानदार कीमत मिलेगी। इन कंपनी की साइट पर जाकर आप ये नोट सेल कर सकते हैं। इसके बदले में आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं। भारत सरकार करती है। जारी एक रुपये के नोट की कहानी भी बहुत अलग है। इसे आरबीआई नहीं बल्कि भारत सरकार जारी करती है। यही वजह है। कि एक रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर नहीं होता है। एक रुपये के नोट पर देश के वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है। 1917 में पहली बार हुआ था। जारी एक रुपये के पहले नोट का मुद्रण 30 नवंबर, 1917 को हुआ था। उस नोट पर किंग जॉर्ज पंचम की फोटो होती थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक 1926 में पहली बार एक रुपये के नोट की छपाई बंद हो गई थी। इसे 1940 में फिर से शुरू किया गया। इसके बाद 1994 में एक रुपये के नोट की छपाई फिर से बंद कर दी गई। इसकी शुरुआत एक बार फिर 2015 में हुई। इन सिक्कों से भी करें कमाई पैसा कमाने का जरिया इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी ट्रेंड कर रहा है। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं। तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें इन सिक्कों को साल 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी की पूजा की जाती है। इसलिए लोग इस तरह के सिक्कों के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं।                 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...