जानवरों के अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल के स्नेक आइडेंटिफिकेशन हॉटलाइन ने हाल ही में एक अजीब दिखने वाले सांप को देखा आधा चंद्रमा के आकार के सिर वाले सांंप को देखकर हर कोई हैरान है।
वर्जीनिया वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट एंड कंट्रोल के अनुसार, सांप को मिडलोथियन में पाया गया था। उन्होंने इसे फेसबुक पोस्ट में 10 से 12 इंच लंबा बताया साथ ही उन्होंने इसकी पहचान के लिए लोगों से मदद मांगी। वन्यजीव प्रबंधन कंपनी ने लिखा, ‘समस्या यह है, हमने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है। अगर किसी को कोई भी विचार है। यह क्या है, कृपया बेझिझक टिप्पणी करें।’बाद में सांप की पहचान की गई और यह पूरी तरह से कुछ और निकला। कंपनी ने एक अपडेट पोस्ट किया जिसमें खुलासा किया गया कि ‘सांप’ की पहचान एक हेमरहेड वॉर्म के रूप में हुई है जो एक आक्रामक प्रजाति है और दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है। लाइव साइंस के मुताबिक, हेमरहेड वॉर्म को मारना बेहद मुश्किल होता है। वे अपने शरीर के छोटे उभरे हुए बिट्स से भी पुन: उत्पन्न हो सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘इनको शोवलहेड वॉर्म या हेमरहेड वॉर्म भी कहा जाता है। यह आसानी से अर्थवॉर्म्स को मार सकते हैं।’ टेक्सास इनवेसिव स्पीशीज इंस्टीट्यूट के अनुसार, यह माना जाता है कि हेमरहेड वॉर्म अमेरिका में दशकों पहले प्रवेश कर गए थे। वे स्पष्ट रूप से बागवानी पौधों के साथ देश में लाए गए थे और 1901 से नियमित रूप से ग्रीनहाउस में पाए जाते थे।