गुरुवार, 5 नवंबर 2020

शाहीन बाग में भी मंदिर में नमाज पढ़ने वाला

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के नाम मथुरा पर मथुरा के नन्द बाबा मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ उसे अपवित्र करने वाला फैजल खान, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों में भी शामिल था। यूपी पुलिस द्वारा फैजल से की गई पूछताछ व उसके मोबाइल फोन की जांच से पता लगाया है कि वह राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चले धरने में सक्रिय रूप से शामिल था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि फैजल खान से पूछताछ एवं फौरी जांच में मिली जानकारी के अनुसार वह दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चलाए गए धरना-प्रदर्शन में सक्रिय रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि उससे बरामद किए गए फोन में मिली कई तस्वीरों से हुई है। एसपी ने कहा कि उसका कार्यालय भी उसी इलाके में है और गिरफ्तारी भी वहीं से हुई है।                   


फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय रेल ने दीवाली और छठ पुजा पर सफर को आसान बनाने के लिए चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आरंभ करने की योजना बनाई हैं। इन “जन साधारण” रेलों में यात्री बिना आरक्षण के सफर नहीं कर सकेंगे। इन चार विशेष ट्रेनों में से 2 ट्रेन हर दिन तो बाकी 2 ट्रेन साप्ताहिक होंगी। यह सेवा 10 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी। रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दानापुर से आनंद विहार के तौर पर चलने वाली(पुराना नंबर 13257-58) ट्रेनें अब जीरो नंबर से उसी रुट पर रोजाना दौड़ेंगी। 22 कोच की गाड़ी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 11 नवंबर से सहरसा-आनंद विहार (05529-30) के नंबर से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से हर बुधवार और आनंद विहार से गुरुवार को रवाना होगी। इसमें 18 कोच होंगे।           


सोशल मीडिया में अपराधों की रेट लिस्ट जारी

रोशन प्रजापति


मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आ रही है। बल्कि अब छोटे-मोटे छिछोरे बदमाशों से लेकर बड़े-बड़े गैंग बाकायदा सोशल मीडिया पर अपनी रेट लिस्ट जारी कर अपराधों के कांट्रैक्ट ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर जिले के ऐसे ही एक बदमाश ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर विभिन्न आपराधिक कामों के लिए अपनी रेट लिस्ट जारी कर दी। अपनी रेट लिस्ट में इस बदमाश ने धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई के 5000 रुपये, घायल करने के 10 हजार रुपये और हत्या करने के 55 हजार रुपये फिक्स किए गए हैं। युवक ने जमीनों के विवादों का भी निपटारा करना अपनी खासियत बताया है।               


बिहार को नई उचाइयों तक पहुचाएंगेः नीतीश

कटिहार/पूर्णिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि रोजगार के लिए युवाओं को राज्य से बाहर जाने से रोकने के लिए उनकी सरकार ने नई औद्योगिक नीति तैयार की है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों में सामने आएंगे।


रोगाणुनाशक का छिड़काव प्रतिबंधित हो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केन्द्र से कहा कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिये मनुष्यों पर रोगाणुनाशक छिड़काव और अल्ट्रा वायलट किरणों का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के बारे में निर्देश जारी करे। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने सरकार से कहा कि इस संबंध में एक महीने के भीतर आवश्यक कदम उठाये जायें।               


'जंगलराज के युवराज' माफी मांगेः नड्डा

हायाघाट भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना काल में बिहार छोड़कर दिल्ली भागने, विधानसभा के सत्र में अनुपस्थित रहने तथा राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में लोगों को राज्य से पलायन को मजबूर करने के लिये जंगलराज के युवराज को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


नैनीतालः खाईं में गिरीं पिकअप 1 की मौत

नैनीताल- खाई में गिरा पिकअप वाहन, एक की मौत-चालक घायल


पंकज कपूर


नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुची रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखकांडा ब्लॉक के बड़ौन क्षेत्र में म्यूरी बैंड पर एक पिकअप वाहन यूके यूके 03CA-1421 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पटवारी को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने बताया कि पिकअप में 2 लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो चुकी है। वाहन में दूसरा व्यक्ति चट्टानों के बीच में फंसा हुआ है। उन्होंने मामले की सूचना मुक्तेश्वर थाना पुलिस और एसडीआरएफ को दे दी गई है। सूचना पर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, चट्टान में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया पिकअप में दो लोग सवार थे। जिनमें मृतक की शिनाख्त परेवा गांव निवासी विक्रम राम पुत्र नारायण राम उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया विक्रम रीठा में चिकन शॉप चलाता था। वहीं घायल पिकअप चालक नरेंद्र कोटलिया निवासी रीठा साहिब गागरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।                 


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...