बुधवार, 4 नवंबर 2020

महंगाईः एक्शन प्लान बना कर काम शुरू किया

संदीप मिश्र


लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सब्जियों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक्शन प्लान बना कर काम शुरू कर दिया है। सरकार व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने जा रही है।  आमजन को राहत पहुँचने के लिए सरकार कृषि मंडियों में स्टाल लगाकर आलू, प्याज और टमाटर no profit-no loss के आधार पर बेचने का फैसला किया है।  सरकारी की तरफ से इस संबंध में जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इन सब्जियों को मंडी समिति, हाफेड, पराग डेयरी और राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की आउटलेट पर बेचा जाएगा।


प्रदेश सरकार सब्जियों की जमाखोरी रोकने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी। इस आदेश के तहत खुदरा व्यापारी 2 मीट्रिक टन तक प्याज भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी अधिकतम 25 मीट्रिक टन तक प्याज रख सकते हैं। यह सीमा दिसंबर अंत तक लागू रहेगी। सरकार की योजना है कि स्टॉक लिमिट लागू करने से पहले व्यापारियों को 3 दिन का समय दिया जाएगा। व्यापारियों को छंटाई और पैकिंग का काम तीन दिन में पूरा कर लेना होगा। उसके बाद स्टॉक की सीमा लागू होगी। प्रदेश के कुछ जनपदों में प्याज की कीमतों में अचानक आई उछाल को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।


साहिबाबाद मंडी में लगे हैं स्टॉल


मंडी सचिव विश्वेशर पवार ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप साहिबाबाद स्थित सब्जी मंडी में स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टालों पर आलू, प्याज और टमाटर सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं।             


बागपतः अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 चोर गिरफ्तार

 गोपीचंद सैनी


बागपत। थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से दो तंमचे 315 बोर मय कारतूस, एक चाकू व निशादेही पर चोरी की 14 मोटरसाईकिलें बरामद।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकरी बागपत के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सिंघावली अहीर पुलिस को अन्तर्राज्यीय 03 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 03.11.2020 को समय करीब 07ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पिलाना भटटा से बाद पुलिस मुठभेड अभियुक्त 1-सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी अहेडा थाना बागपत 2-दीपक उर्फ हैप्पी पुत्र मदन शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत 3-आकाश पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी दुढभा थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साईकिल, दो तंमचे 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। अभियक्तो की निशादेही पर अलग-अलग स्थानो से चोरी की 12 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम सभी योजनाबद्व तरीके से दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड व मेरठ में बनी पार्किंग आदि से मोटरसाईकिलों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तो के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
       


हिमाचलः कोरोना से 8 मौत, 334 नये संक्रमित

हिमाचल में कोरोना से आठ मौतें, 334 और पॉजिटिव


 श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल में कोविड-19 से मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है और मंगलवार को भी आठ संक्रमितों की जान चली गई। इस महीने के तीन दिनों में 26 मरीजों की जान जा चुकी है। मंगलवार को सुजानपुर के डोली गांव की 75 वर्षीय वृद्धा ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। बिलासपुर सदर की 49 वर्षीय महिला और कंडाघाट के 35 साल के कोरोना मरीज ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। इसके अलावा शिमला में 73 और 80 साल की दो और वृद्धाओं की जान चली गई है। इसके अलावा कांगड़ा में दो और मंडी में एक कोरोना पीडि़त की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या 338 हो गई है, जबकि ठंड बढ़ने के साथ हिमाचल में संक्रमित मिलने का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।


प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 89 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 84, कुल्लू में 59, कांगड़ा में 28, बिलासपुर में 19, चंबा और ऊना में 14-14, लाहुल-स्पीति में 12, सोलन में आठ, किन्नौर में तीन तथा हमीरपुर और सिरमौर में दो-दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 22932 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मंगलवारको 165 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 19444 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 3119 एक्टिव मरीज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को 5397 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 4193 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 299 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 905 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार कोे मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।                  


बारांः महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी, 1 साल पहले हुई थी शादी 


नरेश राघानी


जयपुर। राजस्‍थान में बारां शहर की पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने रात को अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रवीना सहरिया, केलवाड़ा थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव की निवासी थी। 3 साल पहले पुलिस की नौकरी ज्‍वॉइन की थी और 1 साल पहले ही शादी हुई थी। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे काठमांडू रवीना का पति से विवाद चल रहा था। न्यायालय में मामला विचाराधीन था और वह पति से अलग रहती थी। सोमवार को भी पारिवारिक न्यायालय में पेशी थी लेकिन पति से परेशान ह़ोकर महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। कोतवाली एसआई पुरुषोत्तम मालव का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल रवीना सहरिया ने देर रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतिका रवीना के पिता का कहना है कि मेरी लड़की की 2019 में शादी हुई। शादी के बाद से ही पति परेशान कर रहा था और आए दिन मारपीट करता और धमकी देता था जिसके चलते मेरी बेटी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था और पति से अलग रहती थी। पति से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। प‍िता ने प्रताड़ित करने के आरोपी पति और प्रताड़ित करने वाले ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ एक्शन की मांग की है।                 


पंजाबः अमरिंदर और सिद्धू का धरना जारी

राणा ऑबराय


चंडीगढ़। राष्ट्रपति की ओर से मुलाकात के लिए समय देने से मना करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ यहां पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही सभी मंत्री और कांग्रेसी विधायक धरना दे रहे हैं। इस धरने के जरिए केंद्र सरकार द्वारा मालगाड़ियां रोकने के कारण राज्य में बिजली संकट और जरूरी वस्तुओं की स्थिति गंभीर होने की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश है। जंतर-मंतर से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्य नेता राजघाट गए और बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा कि सूबे में मालगाड़ियों की आवाजाही रोके जाने के कारण पैदा हुआ संकट गहराता जा रहा है और सभी पावर प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं। इसके साथ ही कृषि और सब्जियों की सप्लाई में भी काफी हद तक बाधा आई है। उन्होंने धरना देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि केंद्र सरकार का ध्यान राज्य की नाजुक स्थिति की ओर दिलाया जा सके। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने उस समय रोक दिया जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर होने वाले ‘रिले धरना’ में भाग लेने के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि सिंघू सीमा पर तीखी बहस के बाद, सिद्धू को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। उनके साथ कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग भी थे।             


प्रयागराजः व्यापारी हत्याकांड एचसी ने अर्जी ठुकराई

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की गोली लगने से मौत के चर्चित मामले में यूपी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले की न्यायिक या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग हाईकोर्ट ने ठुकराई  दी है। हाईकोर्ट ने कहा, इस मामले में दखल देने की फिलहाल कोई ज़रुरत नहीं है। आपको बता दें प्रयागराज के सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने के आदेश देने, हाईकोर्ट द्वारा जांच की मॉनिटरिंग करने, पीड़ित परिवार व गवाहों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जैसी मांग की थी। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की डिवीजन बेंच में सुनवाई  हुई है। इसी मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार सस्पेंड किये जा चुके है। वहीं  पाटीदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है।           

करवाचौथः 40 महिलाओं को सम्मानित किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। करवा चौथ के शुभ अवसर पर आज गाज़ियाबाद के बसंतपुर सैंथली गाँव में 40 महिलाओं को सम्मानित किया गया। एचआरआइटी संस्थान की ओर से आयोजित करवा चौथ महोत्सव का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका वैशाली अग्रवाल ने किया। संस्थान की ओर से उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनके परिवार में सिर्फ बेटियाँ ही हैं। इस अवसर पर वैशाली अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। महिलाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी के लिए गांव स्तर पर सूचना देनी चाहिए, तभी महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। ग्राम प्रधान अर्णिमा त्यागी ने बताया कि प्रदेश भर में मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं से संबंधित अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाओं से अपनी अपनी पुत्रियों को आत्मनिर्भर बनाने का अनुरोध किया गया।             


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...