बुधवार, 4 नवंबर 2020

फ्रांसः भेदभाव के खिलाफ लायेगा कानून

पेरिस। फ्रांस कट्टरपंथ के खिलाफ लगातार कदम उठा रहा है।तुर्की के अल्ट्रा नेशनलिस्ट ग्रुप ‘ग्रे वूल्व्स’ पर प्रतिबंध लगाने के ऐलान के बाद अब फ्रांस एक ऐसा कानून पेश करने जा रहा है, जिससे मुस्लिम देशों के साथ उसका विवाद बढ़ना तय है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले ही कट्टरवादी सोच पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की बात कह चुके हैं।अब आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने सरकार की इस तैयारी का खाका पेश किया है। उन्होंने बताया कि सरकार एक ऐसा बिल संसद में रखने जा रही है, जो धर्म और लिंग के आधार पर भेदभाव पर पूरी तरह रोक लगाएगा।                  


ज्ञापनः मिठाई का पर्व है न कि बम-पटाखों का

दीपावली पर्व पर हेवी किस्म के बम पटाखे की खरीदारी व हेवी पटाखे छोड़ने पर रोक लगाने की मांग


भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के जिला संयोजक नंदू प्रसाद वाल्मीकि ने एक पत्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन पत्र लिखकर कहा है कि दीपावली पर पर हेवी बम पटाखे की बिक्री पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में रोक लगाई जाए और दीपावली पर्व दीपों को जलाकर उत्सव मनाने का प्यार व सौहार्द का पर्व है। इस पर्व पर अपने इष्ट मित्रों को मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाने का पर्व है। वैभव लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का पर्व है, ना कि पूरी रात में हेवी बम पटाखे छोड़कर जो प्रदूषण फैलाने का व बीमार लोगो को कष्ट पहुंचाने का पर्व है। यह दीपावली पर प्यार व सौहार्द का दीपोत्सव का पर्व है। अतः  हेवी बम पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई जाए और हेवी पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और दीपावली पर्व पर रात्रि 9:00 बजे से 10:00 बजे तक हल्के ध्वनि के पटाखे छोड़ने की अनुमति दी जाए और इसके बाद पुलिस कॉलोनियों में गश्त कर पटाखे छोड़ने वालों को कानूनी तरीके से समझा कर पटाखे छोड़ने पर रोक लगवाई जाए। यह निर्देश सभी जनपदों के जिला प्रशासन को कारगर रूप से निर्देश देकर हैवी बम पटाखे की बिक्री पर व हेवी बम पटाखे छोड़ने पर रॉक लगाए जाने की उत्तर प्रदेश स्तर पर मांग की है। भवदीय नंदू प्रसाद वाल्मीकि।               


अभिव्यक्ति पर प्रहार है गिरफ्तारीः योगी

लखनऊ। गोस्वामी की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार करार देते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सच्चाई से मुंह छिपाने वाली कांग्रेस एक बार फिर प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।


मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया “ वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुनः प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।” उन्होने कहा “ कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का कुत्सित प्रयास है।               

सनसनीः मुजफ्फरनगर में तोप का गोला मिला

मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में आज एक तोप का गोला मिला है। जिससे वहां के लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने तोप के गोले को अपने कब्जें में लिया। प्रशासन ने इस गोले की सूचना आगरा की एसआई की टीम को दे दी। इसी वर्ष ग्राम हरीनगर से पहले भी एक तोप मिली थी।


एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम हरीनगर में मीड़िया बन्धुओं से सूचना प्राप्त हुई उसके बाद एसओ पुरकाजी ने तस्दीक किया। किसानों को जुताई के दौरान एक गोला मिला है जिसे तोप का गोला बताया जा रहा है। इससे पूर्व ग्राम हरीनगर से ही एक तोप भी निकली थी। जिसको हमने आगरा के एसआई डिपार्टमेंट को सुपुर्द क्र दिया एसओ पुरकाजी ने इस गोले को वहां की नजदीकी चौकी में रखा हुआ है। हम आगरा की जो एसआई टीम पहले आई थी उनको हम सूचित कर दिया है कि संभवता तोप से संबधित वस्तु हो सकती है। जो उनकी नियमावली होती है उसी के अनुसार वह आकर अपनी कार्येवाही करें।


बता दें कि गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत हरिनगर में है। वह अपने खेत से मिट्टी उठवा रहे थे। उसी दौरान मजदूरों को खेत में एक तोप का गोला दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी गयी। पुलिस ने वहां पहुचंकर तोप के गोले को अपने कब्जें में ले लिया है। ज्ञात हो कि हरी नगर के जंगल में ही इसी वर्ष 20 जनवरी को एक तोप मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। जिसे बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेजा था।


रिपोर्ट- नसीम सैफी                


कांग्रेसः उपचुनाव में एकतरफा जीत का दावा

मरवाही उपचुनाव में बम्पर वोटिंग: कांग्रेस की एक तरफा जीत का दावा 


ज़ाकिर घुरसेना


रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को जिस प्रकार भारी मतदान हुआ उससे राजनीतिक विश्लेषकों ने सत्ताधारी पार्टी की एकतरफा जीत का अनुमान जताया है। जिस प्रकार वहां 77.25 फीसद मतदान होने की खबर है, उससे कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। मतदान केन्द्रों में वोटिंग की मियाद खत्म होने के बाद भी जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में लाइन लगाकर खड़े थे। जिसके कारण मतदान केन्द्रों में देर शाम 7-8 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलती रही। उपचुनाव में जोगी कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं होने से मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रही। दोनों ही दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी, लेकिन जैसा कि चुनाव विश्लेषकों का अनुमान कांग्रेस के पक्ष में माहौल बताया था। वैसा ही भारी वोटिंग देखने को मिला। जिससे कांग्रेस के जीत का दावा पुख्ता मान रहे है। दोनों दलों के बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह तीन दिनों तक धुआँधार प्रचार कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अमित जोगी, रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह भी न्याय मांग कर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में लगे रहे । लेकिन भारी वोटिंग ने इनके प्रयासों पर पानी फेर दिया, इनकी सारी रणनीति फेल हो गई । राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि भूपेश बघेल ने जिस तरह गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बना कर विकास की झड़ी लगा दी थी। उससे ही पूत के पांव पालने में नजर आने लगे थे। जिला बनाकर मतदान के पहले ही चुनाव तो उन्होंने जीत लिया था। औपचारिकता मात्र रह गई थी, जिसे मतदाताओं ने पूरा कर दिया। भूपेश की विकास की ऐतिहासिक सौगात से अभिभूत होकर मरवाही की जनता ने बम्पर वोटिंग कर भूपेश बघेल को नए साल का तोहफा दे दिया है।             


हापुड़ः व्यापारी से लूट का किया खुलासा

अतुल त्यागी


हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस/एसओजी प्रथम/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 02 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार 
कर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में 02 दिन पूर्व व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 397/2020 धारा 392/411 भादवि से सम्बंधित 92,000/-रुपये, 02 मोबाइल फोन एवं अवैध असलहा बरामद किया।


ड्रोन कैमरे से ग्रामीण क्षेत्र का सर्वेक्षण प्रारंभ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


ड्रोन कैमरे से किया जा रहा हैं ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे


हापुड़। जनपद के राजस्व प्रशासन द्वारा तहसील के गांव अटूटा में आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ा कर क्षेत्रीय स्थिति का जायजा लेकर सर्वे किया गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में चलाई गई। योजना के अंतर्गत गांव में जो पुरानी आबादी की जमीनें हैं। जो खसरा नंबर गांव की आबादी में आ गये हैं। उन्हे चिन्हित किया गया ताकि आगामी किसी भी सरकारी सहायता का लाभ लाभार्थियों को मिल सके। इस मौके पर सदर तहसीलदार के साथ संचालक राहुल मिश्रा,नायाब तहसीलदार पुष्पंकर देव,लेखपाल हरेंद्र सिंह, मुनेश व ग्राम प्रधान रीनू कोरी क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।            


27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...