बुधवार, 4 नवंबर 2020

कुकर्म-हत्या के आरोपी को जनता ने मार डाला

बरेली। अलीगंज में बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने के आरोपी की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कुकर्म के मामले में फरार चल रहा था, जिसे आंवला क्षेत्र में कुछ लोगों ने बुधवार को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बता दें, आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।


अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती जुलाई माह में एक चार साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को आंवला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने पकड़ लिया, जहां आरोपी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।               


ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का 51 करोड बकाया

हल्द्वानी। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में 48364 विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली महकमे के 51 करोड़ 36 लाख रुपये दबा रखे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बिजली विभाग से हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि का ब्यौरा मांगा था जवबा मांगा था। इस पर विद्युत विभाग ने उन्हें 1963 पेजों में 48364 ऐसे उपभोक्ताओं की सूची भेजी है जिनपर विभाग का बकाया दर्ज है। खास बात यह है कि विभाग के बकायादारों में अधिकांश सरकारी महकमे हैं।




दरअसल गोनिया ने हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल दबाए बैठे लोगों के नाम सामने लाने के उद्देश्य से यह आरटीआई लगाई थी। विभाग ने बताया है कि इस समय हल्द्वानी ग्रामीण इलाकों में 48354 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर लंबे अरसे से बकाया अटका हुआ है। वैसे बिजली विभाग का कुल बिल तो 71 करोड़ 90लाख 88 हजार 232 रुपये का था लेकिन इसमें से विभाग सिर्फ 20 करोड़ 54 लाख 46 हजार 386 रुपये की वसूली ही कर सका। 51करोड़ 36 लाख 41 हजार 846 रुपये का बिलल अभी बकाया है। गोनिया के अनुसार यह भुगतान अरसे से लंबित है लेकिन विभाग उनके कनेक्शन क्यों नहीं काट रहा यह अपने आप में बड़ा सवाल है।                    



राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आज इस बात को माना कि दिल्ली में कोरोना वायरस की वर्तमान में तीसरी लहर चल रही है।राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 6,725 नए मामले आए थे और कुल आंकड़ा चार लाख तीन हजार 96 पर पहुंच गया है। वायरस 6652 मरीजों की जान ले चुका है और 36 हजार 375 मरीज अभी वायरस से ग्रसित हैं जबकि तीन लाख 60 हजार 69 महामारी को मात दे चुके हैं।





केजरीवाल ने मीडिया से कहा, “राजधानी में कोविड-19 के मामलों में उछाल आया है। हम इसे कोरोना वायरस की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम पूरी स्थिति पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं और जरूरत के हिसाब से महामारी को नियंत्रित करने के लिए जो भी आवश्यक होगा।





स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्‍ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर है। इसके लिए हालांकि पिछले 15 दिनों में आक्रामक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को कारण माना जा सकता है।” उन्‍होंने बताया कि राजधानी में कुल कोरोना बेड में करीब 6,800 बिस्तरों पर मरीज हैं हैं जबकि 9,000 खाली पड़े हैं।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निजी अस्‍पतालों में आईसीयू बिस्तर सुरक्षित रखने का फैसला पलटने के दिल्‍ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दस्तक देगी। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से अधिक निजी अस्‍पतालों में भीड़ है क्‍योंकि बाहर से आने वाले लोग उन्‍हीं अस्‍पतालों में इलाज कराने जाते हैं। उन्‍होंने कहा हालांकि उपचार का प्रोटोकॉल सरकारी और निजी दोनों अस्‍पतालों में एक जैसा ही है।               


सार्वजनिक निर्गम को एक्सचेंज ने किया स्थगित

बीजिंग। चीन के ऐंट ग्रुप द्वारा लाए गए विश्व के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने स्थगित कर दिया है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में जोरदार उत्साह देखने को मिला था। इस आईपीओ को हांगकांग और शंघाई में दोहरी सूचीबद्धता के लिए व्यक्तिगत निवेशकों से तीन लाख करोड़ डॉलर की बोलियां मिली थीं, जो ब्रिटेन की पिछले साल की जीडीपी के बराबर हैं। ऐंट ग्रुप इस आईपीओ के जरिए करीब 35 बिलियन डॉलर जुटाना चाहता था। अलीबाबा ग्रुप की ऐंट में 33 फीसद हिस्सेदारी है। इस तरह शंघाई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा आईपीओ को सस्पेंड करने से जैक मा को बड़ा झटका लगा है। आईपीओ के स्थगित होने के बाद अलीबाबा के शेयर सात फीसद लुढ़क गए हैं। चीन का ऐंट ग्रुप कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का परिचालन करता है। इन प्रोडक्ट्स में चीन का अलीपे डिजिटल वॉलेट भी शामिल है। यह विश्व के सबसे बड़े मनी मार्केट फंड्स में से एक है। ऐंट ग्रुप की कुल वैल्यू न्यूनतम 150 बिलियन डॉलर है।               


सरकार किसानों को समझाने में असफल रही

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए कहा है, कि वह किसानों को बातचीत के जरिये समझाने तथा आंदोलनकारी किसानों से पटरी खाली कराने में विफल रही है।                 


संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही कंपनियां

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ समझते हुए अब गाज़ियाबाद की अनेक कंपनियाँ कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वी गार्ड इंडस्ट्रीज़। इलैक्ट्रिकल एप्लाइन्स बनाने वाली इस मशहूर कंपनी ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को एक वेंटिलेटर, 200 पीपीई किट्स, एक हीटर ह्यूमिडिफायर अटैचमैंट, एक हज़ार फेस मास्क समेत अनेक उपकरण सौंपे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता की उपस्थिति में वी गार्ड के रीज़नल मैनेजर (नॉर्थ) एयपन इट्टी ने ये सभी उपकरण जिला स्वास्थ्य विभाग को दान में दिए।               


40-45 साल की उम्र वालों को अधिक जोखिम

नई दिल्ली। कोविड-19 का संक्रमण बुजुर्गाें और हाई रिस्क ग्रुप वालों को अधिक हो रहा है। यह अधिकांश लोगों को मालूम है, लेकिन 45 से 60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही, जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।              


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...