बरेली। अलीगंज में बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने के आरोपी की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कुकर्म के मामले में फरार चल रहा था, जिसे आंवला क्षेत्र में कुछ लोगों ने बुधवार को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बता दें, आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
अलीगंज थाना क्षेत्र में बीती जुलाई माह में एक चार साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को आंवला थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने पकड़ लिया, जहां आरोपी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।