अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए कहा है, कि वह किसानों को बातचीत के जरिये समझाने तथा आंदोलनकारी किसानों से पटरी खाली कराने में विफल रही है।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब की स्थिति के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार करार देते हुए कहा है, कि वह किसानों को बातचीत के जरिये समझाने तथा आंदोलनकारी किसानों से पटरी खाली कराने में विफल रही है।
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ समझते हुए अब गाज़ियाबाद की अनेक कंपनियाँ कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वी गार्ड इंडस्ट्रीज़। इलैक्ट्रिकल एप्लाइन्स बनाने वाली इस मशहूर कंपनी ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को एक वेंटिलेटर, 200 पीपीई किट्स, एक हीटर ह्यूमिडिफायर अटैचमैंट, एक हज़ार फेस मास्क समेत अनेक उपकरण सौंपे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता की उपस्थिति में वी गार्ड के रीज़नल मैनेजर (नॉर्थ) एयपन इट्टी ने ये सभी उपकरण जिला स्वास्थ्य विभाग को दान में दिए।
नई दिल्ली। कोविड-19 का संक्रमण बुजुर्गाें और हाई रिस्क ग्रुप वालों को अधिक हो रहा है। यह अधिकांश लोगों को मालूम है, लेकिन 45 से 60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही, जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।
जावड़ेकर, स्मृति ईरानी ने की अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निंदा की है। जावड़ेकर ने ट्वीट किया महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले की हम निंदा करते हैं। प्रेस के साथ पेश आने का यह तरीका नहीं है। इससे आपातकाल के दिनों की याद आती है। जब प्रेस के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता था।
मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अपने प्रशंसकों के बीच फिटनेस टिप्स शेयर किया है। विद्युत जामवाल ने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लोगों का मनोरंजन और उन्हें प्रेरित करने के लिये हैरतअंगेज स्टंट्स वाला वीडियो शेयर किया है।
मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर भ्रष्ट राजनेता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर अब राजनीति करते हुए नजर आएंगे। चर्चा है कि अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दसवीं’ में एक अनपढ़ और एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म में यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आएंगी।
नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोना-चांदी की चमक बढ़ने लगी है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों में मामूली तेजी देखने को मिली। आज यानी 4 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51442 के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में 803 रुपये की गिरावट आई और रेट 61447 रुपये रहा।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...