अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ समझते हुए अब गाज़ियाबाद की अनेक कंपनियाँ कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वी गार्ड इंडस्ट्रीज़। इलैक्ट्रिकल एप्लाइन्स बनाने वाली इस मशहूर कंपनी ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को एक वेंटिलेटर, 200 पीपीई किट्स, एक हीटर ह्यूमिडिफायर अटैचमैंट, एक हज़ार फेस मास्क समेत अनेक उपकरण सौंपे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता की उपस्थिति में वी गार्ड के रीज़नल मैनेजर (नॉर्थ) एयपन इट्टी ने ये सभी उपकरण जिला स्वास्थ्य विभाग को दान में दिए।