छात्रा ने मौलाना पर लगाया बलात्कार का आरोप, शादी के बाद भी कर रहा था ब्लैकमेल
मदरसा। मदरसा की एक पूर्व छात्रा ने मदरसा के मौलाना पर पांच साल तक शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। शहर के ग्रासटन गंज इलाके में मदरसा चलाने वाले एक मौलाना पर युवती ने ब्लैकमेल कर शारिरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। युवती ने इसकी शिकायत सीओ कोटद्वार से की है।
कोटद्वार पुलिस को शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि मौलाना ने पहले उसके साथ बलात्कार किया था। फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो के ज़रिए लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का कहना है कि उसके फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर और उसके परिजनों को मार देने की धमकी देकर मौलाना उसका शोषणा करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि शादी हो जाने के बाद भी मौलाना उसे ब्लैकमेल कर रहा था और मिलने के लिए बुलाता था, इससे परेशान होकर उसने पुलिस को शिकायत की है।