बुधवार, 4 नवंबर 2020

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो महिलाओं के लिव -इन रिलेशन का समाज में हो रहे विरोध पर अहम व्‍यवस्‍था दी है।हाईकोर्ट ने कहा कि समाज की नैतिकता कोर्ट के फैसलों को प्रभावित नहीं कर सकती है। कोर्ट का दायित्व है कि वह संवैधानिक नैतिकता और लोगों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करे। कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक शामली को याचियों को संरक्षण देने का निर्देश दिया है और कहा है कि उन्हें किसी द्वारा परेशान न किया जाय।            


असादुद्दीन ओवैसी ने थामा बल्ला, वायरल

अभिनव श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार जारी है। एनडीए और महागठबंधन के नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इन दोनों गठबंधन के अलावा बिहार की सियासी पिच पर कई धुरंधर भी बैटिंग कर रहे हैं। इनमें से एक हैं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी। किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से एआईएमआईएम प्रत्याशी इजहार असफी के लिए वोट मांगने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे। इस दौरान उन्होंने बैटिंग की. ओवैसी के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए समर्थकों और स्थानीय लोगों का तांता लग गया।           


मोदी-नीतीश सरकार की बर्बरता शर्मनाक थी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव से पहले बुधवार को लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को हुई पीड़ा का वीडियो जारी कर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास करते हुए कहा कि मोदी-नीतीश सरकारों ने प्रवासी कामगारों के साथ जो बर्बरता की वह बेहद शर्मनाक थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-उत्तर प्रदेश की ओर भूखे, प्यासे, पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकारों ने ये शर्मनाक बर्बरता की। कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की। यही सच है।”               


कानून का पालन करती है महाराष्ट्र पुलिस

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में लिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि राज्य पुलिस कानून का पालन करती है। पुलिस ने आज सुबह अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है।               


मृतक संख्या-1,23,611, संक्रमित-83,13,876

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,253 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 83 लाख के पार चले गए। वहीं 76.56 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 83,13,876 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 514 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,611 हो गई।           


किसानों की समस्या पर सपा ने किया प्रदर्शन

किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।


 पूर्व विधायक के नेतृत्व में हुआ धरना प्रदर्शन।


धान खरीद में अनियमितता और डीएपी खाद के मूल्य में हुई वृद्धि पर बिफरे सपाई।


विधायक सिर पर धान की बोरी और हाथ में डीएपी की बोरी रखकर सड़क पर चल कर किया प्रदर्शन।


श्याम त्रिवेदी, रामजाने


सुल्तानपुर। धान क्रय केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता और डीएपी खाद के बढ़े मूल्य को लेकर पूर्व विधायक अरुण वर्मा के संयोजन में सदर जयसिंहपुर के सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया । राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों के धान खरीद की मांग के साथ डीएपी खाद के बढ़े मूल्य को वापस लेने की बात ज्ञापन में की गई है।पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने चेतावनी दिया है कि 10 दिन में यदि मांग पूरी नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी बड़ा जन आंदोलन छेड़ने का काम करेगी। सौंपे पर गए ज्ञापन में पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने आरोप लगाया है सरकारी धान क्रय केंद्र किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपया 1864 कुंतल घोषित किया गया है। किंतु केंद्रों पर किसानों का धान खरीद में आनाकानी की जा रही है। राइस मिलर्स, दलालों एवं बिचौलियों का बोलबाला है। मास्चर,नमी,चावल रिकवरी के नाम पर किसानों का शोषण व उसकी गाड़ी कमाई की सरकारी लूट हो रही है। राइस मिल मालिकों एवं धान क्रय केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत के नाते किसान अपने खून पसीने की कमाई को औने पौने दाम पर बेचने पर मजबूर है। सरकारी घोषणा और केंद्रों पर जमीनी हकीकत देखकर किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है समाजवादी पार्टी किसानों की सरकारी लूट का विरोध करती है। सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व विधायक किसानों को धान का घोषित समर्थन दिलाने तथा धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की शत-प्रतिशत खरीदारी की मांग करती है। तहसील जयसिंहपुर में धान क्रय केंद्रों का पर्याप्त अभाव है। धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। आदि मुद्दों को प्रमुखता से पूर्व विधायक ने उठाया है ।


असली किसान के रूप में दिखे पूर्व विधायक


पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने किसानों की समस्याओं को बड़े ही अनोखे ढंग से प्रमुखता से उठाया है। किसानों की समस्या पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा के संयोजन में जो धरना प्रदर्शन हुआ, वह अलग ही अंदाज में रहा, सिर पर धान की बोरी और बढे डीएपी खाद की बोरी लेकर विधायक जब चले तो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। प्रतीकात्मक स्वरूप कार्यकर्ताओं ने हाथ में धान का बोझ लेकर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक अरुण वर्मा के अनोखे अंदाज में किए गया धरना प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।


इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हौसला यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव, महिला जिला अध्यक्ष शारदा यादव,मंसाराम वर्मा, युवा सपा नेता बृजेश यादव, हरकेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, लाल बहादुर यादव, पूर्व प्रमुख राममूर्ति निषाद, विजय यादव विजय, कल्लू यादव, मोहिद्दीन, भानमती बेगम, प्रेम बहादुर यादव,ओमप्रकाश सिंह, आशुतोष मिश्रा,अनिल द्विवेदी, मंगरु प्रजापति, अज्जू यादव,जेठू पांडेय, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, मोनू सिंह, समेत बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे।                 


मंडलायुक्त ने उपचुनाव केंद्र का किया निरीक्षण

कड़ी सुरक्षा के बीच डीएम व एसपी लगातार करते रहे मतदेय स्थलों का निरीक्षण


अनवर अंसारी
देवरिया। देवरिया विधान सभा क्षेत्र 337 में मंगलवार को उपचुनाव में मतदान शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। जहां डीआईजी राजेश मोदक के साथ मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर ने देवरिया पहुंचकर उपचुनाव का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र, सामान्य प्रेक्षक डीडी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन पूरे दिन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। जहां श्री नार्लिकर चुनाव शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तैनात मतदान कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो सहित जुडे अन्य अधिकारियों को निर्देश देते रहे। सभी बूथो पर कोविड-19 के प्राविधानों का पालन कराये जाने के निर्देश देते रहे। इस दौरान सभी बूथो पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी थी। सभी मतदाताओ को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइज, मास्क व ग्लब्स भी तैनात कार्मिको द्वारा उपलब्ध कराया गया। मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर, डी आई जी राजेश मोदक के साथ मतदान कार्यो का जायजा लेने हेतु विधानसभा क्षेत्र में पहुॅचे। इस दौरान उन्होने चन्द्र शेखर इंटर कालेज गौरी बाजार एवं देवगांव में स्थापित बूथ के मतदान कार्यो का निरीक्षण किये। उन्होने कोविड हेल्प डेस्क पर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करायी तथा उपलब्ध कराये जा रहे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव सामग्रियों यथा-मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का भी निरीक्षण किया। उन्होने इस डेस्क पर तैनात कर्मी को सभी की स्क्रीनिंग व मास्क आदि की उपलब्धता कराये जाने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के पालन के साथ ही मतदान कार्य को पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता से सम्पन्न करायें। इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिये।
वहीं डीआईजी राजेश मोदक ने कहा कि उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णयों से संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता है। हर हाल में निष्पक्ष, निर्विघ्न, भयमुक्त व शान्तिपूर्ण मतदान होना चाहिये। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अमित किशोर ने टाउनहाल परिसर के विद्यालय में बने बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात् मतदान किया। साथ ही उन्होने इस मतदन केन्द्र सहित जिला पंचायत परिसर में स्थापित बूथ, एस एस बी एल इंटर कालेज, सिरजम, देवगांव, काला वन, पथरहट, रामनाथ देवरिया सहित स्थापित अनेकों बूथों के मतदान कार्यो का जायजा पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के साथ लिये तथा उन्होने पीठासीन अधिकारियों सहित सभी जुडे अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से किये जाने का निर्देश दिये। उन्होने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। कहा कि जिस जगह जो भी कठिनायी आये उसका समाधान कराये और किसी भी दशा में निर्वाचन आयोग के आदेशों का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित करायें।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने पुलिस अधिकारियों एवं तैनात पुलिस बल को दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ किये जाने व हर हाल में शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया एवं व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन भी पूरे दिन भ्रमणशील रहे व बूथों पर पहुॅचकर मतदान कार्यो का जायजा लेते रहे। जब जिलाधिकारी देवगांव बूथ पर पहूॅचे तो उस समय सामान्य प्रेक्षक श्री कपाडिया भी देवगांव बूथ एवं एस एस बी एल इंटर कालेज के बूथ का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक राजेश रंजन करने पहुॅचेे। प्रेक्षक द्वय मतदान कार्य को आयोग के निर्देशों के अनुरुप फ्री एण्ड फेयर सम्पन्न कराये जाने के निर्देश अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को दिये।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महाराजा अग्रसेन कालेज आफ कामर्स में स्थापित स्ट्रन्ग रुम एवं इवीएम जमा करने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किये। सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। इवीएम जमा करने हेतु 25 काउन्टर बनाये गये थे। प्रत्येक काउन्टरों पर तैनात कार्मिको ंको अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने का निर्देश दिया गया तथा कोई भी चूक न हो, इसके लिये विशेष हिदायत दी गयी।
मतदान पश्चात् पोल्ड इवीएम स्थापित इस मतगणना केन्द्र व स्ट्रान्ग रुम में पीठासीन अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता निगहवानी में मतदान पश्चात् जमा करने की कार्यवाही शुरु की गयी। ज्ञातव्य हो कि मतगणना आगामी 10 नवंबर को इस विद्यालय परिसर में सम्पन्न होगी।               


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...