हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार। बता दें कि बुधवार को भारतीय टेलीविजन न्यूज चैनल रिपब्लिक के चर्चित संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। फिलहाल अर्नब के घर की तलाशी जारी है। सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि मुंबई पुलिस अर्नब के घर की तलाशी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक को हिरासत में लेने का भी प्रयास किया है। अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला भी किया है।
पालघर मामले में जारी किया था नोटिस
हाल ही में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को पालघर में साधुओं की भीड़ द्वारा हत्या और अप्रैल में बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी कामगारों की भीड़ पर प्रसारित कार्यक्रम में कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में खबरों को प्रसारण को लेकर भी महारष्ट्र सरकार व मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच कंटेंट को लेकर काफी तनातनी की खबरें आती रही हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ भी अर्नब गोस्वामी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर दखल देेने की अपील की थी।