बुधवार, 4 नवंबर 2020

'संपादक' अर्णब गोस्वामी को किया गिरफ्तार

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार। बता दें कि बुधवार को भारतीय टेलीविजन न्यूज चैनल रिपब्लिक के चर्चित संपादक अर्नब गोस्वामी के घर पहुंचकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है। फिलहाल अर्नब के घर की तलाशी जारी है। सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि मुंबई पुलिस अर्नब के घर की तलाशी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक को हिरासत में लेने का भी प्रयास किया है। अर्नब गोस्वामी ने बताया है कि मुंबई पुलिस ने उन पर शारीरिक हमला भी किया है।


पालघर मामले में जारी किया था नोटिस
हाल ही में मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को पालघर में साधुओं की भीड़ द्वारा हत्या और अप्रैल में बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी कामगारों की भीड़ पर प्रसारित कार्यक्रम में कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में खबरों को प्रसारण को लेकर भी महारष्ट्र सरकार व मुंबई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के बीच कंटेंट को लेकर काफी तनातनी की खबरें आती रही हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ भी अर्नब गोस्वामी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर दखल देेने की अपील की थी।                


एसडीएम ने दो उर्वरक तस्करों को दबोचा

दो उर्वरक तस्करों को एसडीएम ने दबोचा, हड़कंप


रायबरेली। नौतनवा थाना क्षेत्र के चंडीघाट से उर्वरक की तस्करी की सूचना पर एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने स्वयं छापेमारी कर दो तस्करों को बाइक पर उर्वरक लादकर नेपाल जाते समय दबोच लिया और उनसे तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खबरों के मुताबिक एसडीएम नौतनवा को लगातार सूचना मिल रहा था की उर्वरक तस्कर बड़े पैमाने पर किसानों के हकों पर डाका डाल कर चंद फायदे के लिए भारत से नेपाल अवैध रास्ते उर्वरक पहुंचा रहे हैं ।
मुखबिर से मिली सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आज बुधवार तड़के नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिया पुलिस चौकी अंतर्गत नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्वयं पहुंचकर बेखौफ तस्करी को अंजाम दे रहे दो तस्करों को बाइक पर लदे उर्वरक के साथ दबोच लिया।
एसडीएम ने दोनों तस्करों से उर्वरक तस्करी से जुड़े नेटवर्क की पूरी जानकारी ली और तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है।              


अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत

राजीव सैनी


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तान गंंज कस्बे में बुधवार सुबह आर्य समाज मंदिर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से बनाए जा रहे पटाखा की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं जबकि घायल लोग पड़ोस के ही हैं। घटना में मकान के अंदर की दीवार भी गिर गई है।



पुलिस ने यहां कहा कि कस्बे के वार्ड नंबर 11 आर्य समाज मंदिर निवासी जावेद के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था। बुधवार की भोर में घर के अंदर तेज धमाका हुआ। आस-पास के मकान भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए।धमाके के बाद पूरे कस्बे में अफरा तफरी मज गई । चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस मकान के अंदर घुसी तो चारों तरफ ईंट, बारूद व अन्य सामान बिखरे पड़े थे !इस हादसे में अनवरी पत्नी जावेद, नाजिया पुत्री जावेद, जावेद पुत्र अनवर तथा जावेद की मां फातिमा की मौत हो गई है। इसके अलावा आजाद, रामसजन, नेहा, प्रियंका, चंदन, साहिन, समां, चांदनी, अफसाना आदि घायल हैं। जावेद के बगल में अलीहसन का घर है जिनके मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।                


योजना के संबंध में जिलाधिकारियों को आदेश

संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासी (ट्राइब्स एंड अदर ट्रेडिशनल फॉरेस्ट डवैलर्स) को लाभार्थी के रूप में शामिल किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, कृषि ,डॉ देवेश चतुर्वेदी द्वारा इस संबध में समस्त जिलाधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि योजना की गाइडलाइन के अनुसार पात्रता शर्तों को पूर्ण करने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत पट्टाधारी वनवासियों को योजना में शामिल किया जाए।


परिपत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं योजना की गाइड लाइन के अनुसार पात्रता की श्रेणी में आने पर अनुसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत वनवासियों (रिकग्नीशन आॅफ फाॅरेस्ट राइट एक्ट-2006) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ निर्धारित नियम एवं प्रक्रिया के अनुसार दिलाया जाये।                  


ब्लॉक स्तर के अधिकारियों में भ्रष्टाचार व्याप्त

ग्राम विकास अधिकारी ने कहा पहले 10525 रुपये भेजो फिर मिलेगी जानकारी


ग्राम निधि का ब्यौरा माँगने पर ग्राम विकास अधिकारी ने पत्राचार कर मांगी बड़ी रकम
आरटीआई कानून के तहत मांगी गई थी जानकारी


विवेक मिश्र 


फतेहपुर। शासन व प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की भ्रष्टाचार नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा। जो कि सारे सरकारी नियम कायदों को धता बताते हुए पूरी तरह ना सिर्फ अपनी मनमानी पर उतारू हैं बल्कि इन्होंने अपनी भृष्टाचारी करतूतों को छिपाने के लिये आर टी आई सूचना के अधिकार कानून को भी असफल करने का नया तरीका ईजाद करते हुए जवाब माँगने वालों से लम्बी रकम अदायगी कराने का नया तरीका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिससे आवेदक द्वारा रकम अदायगी ना कर पाने की दशा में इनकी भ्रष्ट नीति व सरकारी धन के बन्दरबांट की पोल खुलने से बची रहे।
  ऐसा ही एक मामला जिले की भिटौरा विकास खण्ड की जगतपुर आदिल ग्राम पंचायत का प्रकाश में आया है जहाँ के निवासी प्रेमसागर मिश्रा पुत्र शिवअनंत मिश्रा के द्वारा सूचना के अधिकार (आर टी आई) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से अपनी ग्राम पंचायत में पाँच वर्ष में खर्च की गई विकास निधि का सात बिंदुओं के तहत ब्यौरा मांगा गया था किन्तु ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवेदक को आय का ब्यौरा देना तो दूर बल्कि आय ब्यय का ब्यौरा देने के एवज में उल्टा ही पहले 10525 रुपये ग्राम निधि में अदायगी करने का प्रस्ताव पत्राचार द्वारा भेजा गया। और रकम की अदायगी ना करने पर ब्यौरा देने से स्प्ष्ट इंकार कर दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी गड़बड़ नीतियों में पर्दा डालने की इस नई करतूत ने आवेदन कर्ता समेत आवाम को भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या सूचना का अधिकार कानून महज एक दिखावा है या इसे टिपिकल बनाने की कोशिश है ताकि ग्राम निधि में किये गए बंदरबांट को छुपाया जा सके। उधर प्रेमसागर ने इसकी शिकायत प्रथम अपीलीय अधिकारी व जिलाधिकारी से की है प्रार्थी ने जन सूचना न उपलब्ध कराये जाने के मामले में डीएम से उक्त ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 नवंबर 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-81 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 05, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:31, सूर्यास्त 05:25।


5. न्‍यूनतम तापमान 15+ डी.सै., अधिकतम-29+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)                        



5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...