मंगलवार, 3 नवंबर 2020

टॉप अमीरों की लिस्ट में फिसले अंबानी

संपत्ति में गिरावट: टॉप अमीरों की लिस्ट में फिसले मुकेश अंबानी, इस स्थान पर पहुंचे 


मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के टूटने से इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारी नुकसान हुआ है। मुकेश अंबानी की संपदा में करीब 6.8 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आई है और वह दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में छठे स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का सितंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम रहा, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है।सोमवार को कंपनी का शेयर 8.62 फीसदी लुढ़ककर 1877 रुपये पर आ गया। इस गिरावट से रिलायंस का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। पुलिसकर्मी ग्राहक बनाकर पहुंचा, फिर उम्मीद से कम मुनाफा रिलांयस के शेयरों में गिरावट से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक झटके में 6.8 अरब डॉलर घट गई। इसके साथ ही वह दुनिया के धनकुबेरों की सूची में छठे से नौवें स्थान पर फिसल गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 71.5 अरब डॉलर रह गई।                   


बिहार में 3 दिन प्रचार करेंगे सीएम भूपेश

बिहार में तीन दिन चुनाव प्रचार करेंगे सीएम भूपेश बघेल 


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अगले तीन दिन बिहार प्रवास पर रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। पिछले सप्ताह ही उन्होंने वहां कई जनसभाओं को संबोधित किया था। प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास तिवारी ने बताया, मुख्यमंत्री आज दोपहर विशेष विमान से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। बागडोगरा से मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से कटिहार जिले के कड़वा पहुंचेंगे। वहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है। वहां से पटना लौटकर मुख्यमंत्री वहीं रात को रुकेंगे। पार्टी नेताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। अगले दो दिनों का कार्यक्रम बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी तय करेगी। उसी के हिसाब से मुख्यमंत्री चुनाव अभियान का हिस्सा होंगे।             


स्टेशन को तोड़कर हवा में उड़ने लगी ट्रेन

भयानक हादसा टला: स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में उड़ने लगी ट्रेन, 'व्हेल मछली' की पूंछ ने बचाई जान, जाने कैसे 


एम्स्टर्डम। एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। नीदरलैंड्स में एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। दरअसल शहर में एक मेट्रो ट्रेन पूरी स्पीड से स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में पहुंचने को तैयार हो चुकी थी लेकिन एक 'व्हेल की पूंछ' ने इस ट्रेन को रास्ते में ही रोक लिया। दरअसल नीदरलैंड्स के रॉटरडैम शहर में एक मेट्रो काफी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी और आखिरी स्टेशन को पार करते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच गई थी। जिससे काफी नुकसान भी हो सकता था। डी एकेर्स नाम के स्टेशन को तोड़ते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच चुकी थी लेकिन सौभाग्य से वहां एक व्हेल की पूंछ की मूर्तिकला बनी हुई थी, जिसने काफी अद्भुत अंदाज में इस मेट्रो के सबसे पहले डिब्बे को थाम लिया और ये ट्रेन वही अटक कर रह गई। बेटियों के लिए मां-बाप बने राक्षस, मिली 723 साल की सजा, पढ़े रेप-टॉर्चर का खौफनाक मामला रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आर्ट पीस को मेट्रो के पास मौजूद एक पार्क में 20 साल पहले बनाया गया था। इस मूर्तिकला में दो बड़ी व्हेल मछलियों की विशालकाय पूंछ को देखा जा सकता है। इनमें से एक पूंछ की वजह से मेट्रो ट्रेन बच पाई है। इस मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर की जान बाल-बाल बची और उसे कोई चोट नहीं आई। हालांकि ये ड्राइवर काफी सदमे में था। बता दें कि ट्रेन में ड्राइवर अकेला था और उसके अलावा कोई और पैसेंजर मौजूद नहीं था।                 


पूर्व सीएम के ओएसडी पर पत्नी का आरोप

मचा बवाल: पूर्व सीएम के ओएसडी पर पत्नी का गंभीर आरोप, कहा- एक युवती को फ्लैट में कई साल से अलग-अलग


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे और कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंचकर सपना श्री ने पुरुषोत्तम शर्मा पर एक युवती को फ्लैट में रखने का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान फ्लैट पर हंंगामा भी हुआ। सपना श्री ने चरित्र हनन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है। सपना श्री ज्योतिषाचार्य हैं। पुरषोत्तम शर्मा और सपना श्री दोनों की ही दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद मनमुटाव के चलते दोनों कई साल से अलग-अलग रह थे. बताया जा रहा है कि सपना श्री अपने पिता के घर रह रही हैं और पुरुषोत्तम शर्मा अपने पहली पत्नी के बच्चों के साथ रहते हैं। ब्यूटीशियन महिला ने पति को दिया धोखा, फिर लिव इन पार्टनर ने दिखाया अपना ये रूप सपना श्री का दावा है कि वो अभी भी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी हैं और उनका अभी तलाक नहीं हुआ है। मनमुटाव के चलते अलग अलग रह रहे हैं। वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। इधर, पुलिस उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवान ने कहा कि शिकायत मिली है। ये पति-पत्नी का मामला है। काउंसलिंग के बाद मामले में कोई कार्रवाई होगी। शिकायत के संबंध में आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।            


4 जनसभाओं को राजनाथ ने संबोधित किया

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्बोधित


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। रक्षामंत्री ने कहा कि यह उत्साह देख कर मेरा यह विश्वास पक्का हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस- राजद के पास विकास का कोई ऐजेंडा नहीं है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं होगा। राजनीति में नेता के पास दूरदृष्टि होनी चाहिए। मोदी ने पहला काम किया कि सबका बैंकों में खाता खोला गया। किसी ने नहीं सोचा कि घर घर में शौचालय होना चाहिए लेकिन मोदी ने ऐसा सोचा और गाँव-गाँव में हमारे माता-बहनों को दिक़्क़त नहीं हो उसके लिए घर-घर में शौचालय बनवाया। पुलवामा हमले पर कांग्रेस द्वारा भद्दी बात कही जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी पर शक किया जाता था। तीन दिन पहले पाकिस्तान के असेम्ब्ली में खुद पाकिस्तान के मंत्री ने खुलासा किया कि पुलवामा में क्या हुआ था। अब कांग्रेस के लोग क्यूँ चुप है? गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है। पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पाक भारत का अभिन्न अंग है।
हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो लेकिन हो गया। जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है। हमने वहाँ पर मज़हबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता क़ानून बनाया।               


डीएम ने धान खरीद केंद्रों का जायजा लिया

जिलाधिकारी ने मण्डी समिति पहुंचकर धान खरीद केन्द्रों का लिया जायजा


एटा। डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को प्रातः जीटी रोड स्थित मण्डी समिति पहुंचकर सर्वप्रथम खाद एवं रसद विभाग के केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पाया कि धान खरीद के तहत आंवटित लक्ष्य 3000 कुण्टल के सापेक्ष अभी तक कुल 800 कुण्टल एवं 9000 कुण्टल मक्का खरीद के सापेक्ष 350 कुण्टल अनाज खरीदा गया है। इसके अलावा मण्डी समिति के एक अन्य भारतीय खाद्य निगम केन्द्र पर 300 एम0टी0 के सापेक्ष सिर्फ 15 एम0टी0 धान की खरीद की गई है। डीएम ने दोनों केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि अच्छे किसानो से सम्पर्क स्थापित करें, जिससे कि आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति की जा सके। किसानों को जानकारी दी जाए कि सामान्य धान 1868 एवं ग्रेड-ए धान की खरीद 1888 रूपये प्रति कुण्टल की जा रही है। किसान भाई अपने धान का सैम्पल प्रथम दृष्टया केन्द्र पर जाकर नमी मापक यंत्र से चैक करा लें। धान 17 प्रतिशत एवं मक्का 14 प्रतिशत नमी तक ही खरीदी जाएगी। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर, केन्द्र प्रभारी भगवत स्वरूप, पवन कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।             


सीएम ने अवैध वसूली की जांच आदेश दिए

भाजपा सांसद व विधायक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दिये अवैध वसूली की जांच के आदेश


ऐजाज हुसैन


देहरादून। उत्तर-प्रदेश के बरेली जिले के सांसद ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों की शिकायत पर दो दिन पहले बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के सीएम और पीएमओ को पत्र भेजा था। उन्होंने नैनीताल जनपद की लालकुआं और ऊधमसिंह नगर के कई कोतवाली और थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की जा रही वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की थी। इसके बाद आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि लालकुआं, बाजपुर से रेता-बजरी ले जाने वाले वाहनों से हर थाने चौकी पर वसूली हो रही है। थाना लालकुआं, पतंनगर, किच्छा, पुलभट्टा एवं थाना बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर कोतवाली, थाना केलाखेड़ा, दिनेशपुर, लालपुर चौकी तक ट्रक मालिकों, चालकों से महीना वसूला जाता है। वसूली के लिए गाड़ी मालिकों और चालकों की सूचना देने के लिए चौकी, थानों में प्राइवेट लड़के भी रखे गए हैं। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर बेगुनाह ट्रक चालक और मालिकों के ट्रक बंद कर दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने इस प्रकरण की अपने स्तर से भी पड़ताल शुरू कर दी है।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...