गोरखपुर पुलिस की सूचना पर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजन के किया गया सुपुर्द
गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट जनपद गोरखपुर द्वारा थाना रामसनेहीघाट को सूचना दी गई कि जनपद गोरखपुर के निवासी श्री स्वामीनाथ पुत्र स्व0 कुलदेव निवासी मोहल्ला मोहद्दीपुर पोस्ट कूड़ाघाट जनपद गोरखपुर का बेटा अंकित नाथ घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं, जिनकी लोकेशन थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट में प्राप्त हो रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह द्वारा चेकिंग करते हुए नारायण ढ़ाबे के पास से गुमशुदा अंकित नाथ को सकुशल बरामद कर लिया गया, जो बस से जयपुर राजस्थान के लिए जा रहा था। जिन्हें उनके पिता श्री स्वामीनाथ पुत्र स्वर्गीय कुलदेव निवासी मोहल्ला मोहद्दीपुर गरिमा हॉस्पिटल के सामने पोस्ट कूड़ाघाट जनपद गोरखपुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए बाराबंकी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।