मंगलवार, 3 नवंबर 2020

त्वरित कार्रवाई कर, गुमशुदा को किया बरामद

गोरखपुर पुलिस की सूचना पर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजन के किया गया सुपुर्द


गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट जनपद गोरखपुर द्वारा थाना रामसनेहीघाट को सूचना दी गई कि जनपद गोरखपुर के निवासी श्री स्वामीनाथ पुत्र स्व0 कुलदेव निवासी मोहल्ला मोहद्दीपुर पोस्ट कूड़ाघाट जनपद गोरखपुर का बेटा अंकित नाथ घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं, जिनकी लोकेशन थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट में प्राप्त हो रही है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह द्वारा चेकिंग करते हुए नारायण ढ़ाबे के पास से गुमशुदा अंकित नाथ को सकुशल बरामद कर लिया गया, जो बस से जयपुर राजस्थान के लिए जा रहा था। जिन्हें उनके पिता श्री स्वामीनाथ पुत्र स्वर्गीय कुलदेव निवासी मोहल्ला मोहद्दीपुर गरिमा हॉस्पिटल के सामने पोस्ट कूड़ाघाट जनपद गोरखपुर को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए बाराबंकी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।               


सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़


श्रीनगर। श्रीनगर में सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी के बाद शहर के बाहरी इलाके में रंगरेथ क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरु किया।                 


डबल युवराजों को नकार, फिर बनेगी सरकार

डबल-डबल युवराज को ना नकार फिर बनेगी रजग सरकार


पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगल राज चलाने वालों ने एक समय बिहार में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने की संस्कृति के जरिए गरीबों के मताधिकार को छीन लिया था। लेकिन राजग ने गरीबों को उनका वह अधिकार फिर से दिलाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही कारण है। कि आज बिहार में अराजकता जबरन वसूली की हार हो रही है। जबकि विकास और कानून का शासन जीत रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बावजूद बिहार में मतदाताओं का जोश भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ों को दर्शाता है। विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि इनका एकमात्र सपना लोगों को डराकर अफवाहें फैलाकर लोगों को बांटकर किसी भी तरह से सत्ता हथियाना है। लेकिन बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकारकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को फिर से जनादेश देने का मन बना लिया है। फॉरबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है। जिनका एकमात्र सपना किसी तरह लोगों को डराकर अफवाह फैलाकर लोगों को बांटकर किसी भी तरह से सत्ता हथिया लेना है। इनकी तो बरसों से यही सोच है। इन्होंने यही देखा है।यही समझा है। यही सीखा है। मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज के कि डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आज राजग के विरोध में जो लोग खड़े हैं। वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा लेकिन बिहार की जनता जानती है। कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। और कौन अपने परिवार के विकास के लिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि पिछला दशक बिहार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये था। और 2021-30 तक का दशक राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशक में बिहार के हर घर में बिजली पहुंची अब आने वाला दशक बिहार को चौबीस घंटे जगमगाने का है। बीते दशक में बिहार में घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचा अब यह दशक बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का है। मोदी ने केंद्र और राज्य में राजग सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार को जब इस बार फिर से डबल इंजन की ताकत मिलेगी तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा यह मैं आपको विश्वास दिलाने आया हूं।
प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा की एक लोकोक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार में कहा जाता है।अनकर धन पाईं त नौ मन तौलाईं अर्थात स्वार्थ का भाव ये है। कि जब दूसरे का पैसा है। तो जितना चाहे खरीदो क्या फर्क पड़ता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों को क्या-क्या सपने दिखाए। याद कीजिए दशकों पहले के दिन चुनाव से पहले कहते थे। गरीबी हटाएंगे किसान का कर्जा माफ करेंगे टैक्स कम करेंगे।                 


एसएफजे की 12 वेबसाइटों पर लगाया बैन

सरकार ने खालिस्तान समर्थक 12 वेबसाइट पर लगाई रोक 


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सरकार ने खालिस्तान समर्थक संगठनों से संबद्ध 12 वेबसाइटों को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि प्रतिबंधित वेबसाइटों में से कुछ को सीधे तौर पर गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा संचालित किया जा रहा था। वेबसाइटों पर खालिस्तान समर्थक सामग्री थी। नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत 12 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भारत में साइबरस्पेस की निगरानी का अधिकार प्राप्त है। एसएफजेएए4फार्मर्स पीबीटीम सेवा413 पीबी4यू ‘साडापिंड प्रतिबंधित वेबसाइटों में शामिल हैं।
इनमें से कुछ प्रतिबंधित वेबसाइटों को खोजने पर अब यह संदेश आ रहा है। आपके द्वारा जिस यूआरएल का अनुरोध किया गया है। उसे भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से प्राप्त निर्देशों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए प्रशासक से सम्पर्क करें।
गृह मंत्रालय ने पिछले साल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए एसएफजे पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार ने अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए एसएफजे से संबद्ध 40 वेबसाइटों पर जुलाई में प्रतिबंध लगा दिया था।                


कॉमेडी फिल्म में ईशा-सिद्धांंत का साथ देगी कैट

कॉमेडी फिल्मों में ईशा और सिद्धांत का साथ देगी कैटरीना


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म फोन भूत में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आयेगी। सिद्धांत चतुर्वेदी पहले से ही गोवा में है। जहां वह फिलहाल शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ और ईशान खट्ट नवंबर के आखिर तक फिल्म फोन भूत की शूटिंग शुरू करने के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी को ज्वॉइन करेंगे। ‘फोन भूत के मेकर्स गोवा में इसी महीने यानी नवंबर के आखिर में कॉमेडी फिल्म की शूरू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म फोन भूत का एक हिस्सा जो घोस्टबस्टर्स के आसपास घूमता है। उसकी शूटिंग गोवा में होगी। इसके बाद मुंबई में शेडयूल होगा।                   


बिहार में दूसरे चरण का मतदान किया गया

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीट के लिए जारी मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 41.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं दरभंगा में सबसे कम 26.73 प्रतिशत मतदाता वोट करने निकले हैं।               


कोरोना की आड़ में आतंक को बढ़ा रहा है पाक

आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कोरोना का फायदा उठा रहा है पाकिस्तान


नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सीमा-पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का फायदा उठा रहा है। उसने साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के धार्मिक समुदायों के बीच फूट पैदा करने के लिए घृणा पैदा करने वाले भाषणों का बेलगाम इस्तेमाल कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव आशीष शर्मा ने नस्लवाद अन्य संस्कृतियों या देशों के लोगों से घृणा और संबंधित असहिष्णुता के समकालीन प्रारूपों पर विशेष प्रतिवेदक के साथ संवाद को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि पाकिस्तान भारत में केवल एक समुदाय के खिलाफ ही घृणा पैदा करने वाले बयान नहीं दे रहा बल्कि संगठनों, व्यक्तियों और शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी ऐसा कर रहा है।
उसने कहा वैश्विक महामारी के कारण दुनिया थम गई है। लेकिन पाकिस्तान ने इस महामारी का फायदा उठाते हुए सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन और बढ़ाया है। शर्मा ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर कहा कि पाकिस्तान ने हमारे देश में हिंसा और असहिष्णुता को बढ़ावा देने की कोशिश करते हुए घृणा पैदा करने वाले बेलगाम भाषण  दिए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे धार्मिक समुदायों के बीच फूट पैदा करने की कोशिश कर रहा है। सौभाग्य से उसकी कोशिशों का किसी पर असर नहीं पड़ा क्योंकि भारत में बहुलवाद और सह-अस्तित्व की परंपरा है। जहां सभी समुदाय एक लोकतांत्रिक ढांचे के तहत सद्भावनापूर्ण तरीके से रह रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से अपील की कि वह अपने देश में सह-अस्तित्व कायम करने की कोशिश करे और अपने लोगों में भेदभाव साम्प्रदायिक हिंसा एवं असहिष्णुता को दूर करे। शर्मा ने कहा कि दुनिया के सामने इस समय केवल कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने की ही चुनौती नहीं है लेकिन गलत सूचना के प्रसार’’ की भी चुनौती है। जिसके कारण घृणा पैदा करने वाले भाषणों के मामले बढ़ रहे हैं। और समुदायों के बीच नफरत बढ़ रही है। उन्होंने कहा भारत सबसे पारदर्शी तरीके से कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। और सभी नागरिकों की चिकित्सा सुविधाओं तक समान पहुंच सुनिश्चित की है।             


कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...