मंगलवार, 3 नवंबर 2020

पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है व्रत

महिलाएं हर साल करवा चौथ के मौके पर अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल टेलीविजन के पुरुष कलाकारों ने भी इसे मनाने की ठानी है। टेलीविजन धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं` के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' से इस विषय पर बातचीत में कहा कि, इसे साथ में मनाकर हम कम से कम इस पल का आनंद तो ले ही सकते हैं। व्रत रहने के दौरान समय काटने के लिए हम बोर्ड गेम्स खेलेंगे, साथ में किताब पढ़ेंगे और तो और थाली भी साथ ही में सजाएंगे और शाम को कथा भी सुनेंगे। अभिनेता योगेश त्रिपाठी कहते हैं, हर साल हम बड़े उत्साह के साथ इसका पालन करते हैं। इसके लिए तैयारी एक दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। इस बार यह कुछ और खास होने वाला है, क्योंकि मैं भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखने वाला हूं, ताकि मैं उसके लिए अपने प्रेम और स्नेह की भावना को जाहिर कर सकूं और इस करवा चौथ को उसके लिए और भी अधिक यादगार बना सकूं।               


दो लड़कियों पर कटर-ब्लेड से जानलेवा हमला

अतुल त्यागी 


हापुड़। थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत 02 लड़कियों पर जान से मारने की नियत से कटर ब्लेड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर शहर में महिलाओं लड़कियों में दहशत भय का माहौल पैदा करने वाले सिरफिरे बदमाश को थाना हापुड़ नगर एसओजी द्वितीय टीम मात्र 12 घण्टे के अन्दर, मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कटर ब्लेड रक्त लगा हुआ। अवैध तमंचा मय खोका व जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
     


प्रत्येक जिले में उपायुक्त की व्यवस्था की चर्चा

राणा ओबराय


हरियाणा में चर्चे आईपीएस भी जिले में लग सकते हैं उपायुक्त


चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार जिस तरह से तबादला और पोस्टिंग मामले में जिस तरह नए नए प्रयोग कर रही है। आईएएस व एचसीएस की कैडर पोस्ट पर आईपीएस व आईएफएस तथा एचपीएस स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है। इससे हरियाणा के प्रशासनिक राजनीतिक खेमे भी कानाफूसी होने लग गयी हैं। भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय ने नियुक्तियों को लेकर हरियाणा के एक आईएएस से बात की तो उनके चेहरे पर रोष साफ दिखाई दे रहा था। आजकल हरियाणा सिविल सचिवालय व राजनीतिक लोगो मे कयास व चर्चे आम देखने सुनने को मिल रहे हैं की अब जिले में आईपीएस भी डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद नियुक्ति पा सकते हैं। एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस ने चर्चा में अपना विचार व्यक्त करते हुए यहाँ तक कहाँ जिले में डीसी व प्रशासनिक सचिव के पद पर लगने के बाद आईपीएस आईएएस के स्केल की भी मांग करने लग सकते हैं। परन्तु ऐसा होना नामुमकिन है।                     


मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला


चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों भाग्य मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। बरौदा विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 529 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बरौदा उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। विस क्षेत्र में 99 हजार 726 पुरुष और 80 हजार 801 महिला मतदाता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगी तो 1865 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बरोदा उपचुनाव के लिए 280 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि वोटिंग से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ स्टाफ के अलावा मतदाताओं के लिए भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 2 गज की दूरी के अनुपालन के हिसाब से ही मतदाताओं की लाइन बनेगी। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा में 68.98 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 42566 यानी 34.67 प्रतिशत मत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 37726 यानी 30.73 फीसदी वोट मिले थे। वहीं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र सिंह मलिक को 32480 वोट हासिल हुए थे। उधर इनेलो प्रत्याशी योगेंद्र मलिक ने 3145 अर्थात 2.56 प्रतिशत मत प्राप्त किया था। केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में हो रहा पहला चुनाव केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में पहली बार बरोदा उप चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए चुनाव में यह भी स्पष्ट होगा कि इस कानून के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे किसान क्या निर्णय लेते हैं। बहरहाल इस चुनाव में गठबंधन ने जहां अपने उमीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए विकास का दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार इंदू राज नरवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार की नाकामियों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के आंदोलन को मुद्दा बनाया है। जबकि इनेलो ने अपने उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक को जिताने के लिए चौधरी देवी लाल के सपनों को साकार करने और इनेलो की सत्ता आने पर हरियाणा के विकास को एक नया आयाम देने का भरोसा दिलाया है। फैसला जनता को लेना है।           


हरियाणाः बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव को लेकर दिग्गज मनोहर खट्टर, भूपेंद्र हुडडा व ओम प्रकाश चौटाला ने अपने अपने उम्मीदवार के जीतने का किया दावा


चंडीगढ़। बरोदा में होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को जहां मतदान होगा वहीं इस प्रचार में ताकत झौंकने वाले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज जीत के प्रति अश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी नेता एक-दूसरे के मुकाबले अधिक मार्जन से जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम खट्टर का दावा बड़े मार्जन से जीतेगा गठबंधन प्रत्याशी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बरोदा हलके का दौरा कर चुके हैं। करीब एक दर्जन गावों में उन्होंने जनसभाओं का आयोजन किया है। इसके अलावा वहां लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी मिले हैं। कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। नौजवानों और किसानों का उत्साह देखकर लगता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है।                   


बैठकः 5 नवंबर को किसान करेंगे चक्का जाम

अतुल त्यागी 


हापुड़। जिले के समस्त किसान संगठनों की मीटिंग ग्राम श्यामपुर में चौधरी नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें आगामी 5, नवंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान विरोधी कानूनों को खारिज कराने वह एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की मांग को लेकर सरदार वीएम सिंह के आव्हान पर देशव्यापी किसानों का चक्का जाम होने के आयोजन में यह बैठक की गई। बैठक में सभी संगठनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिले में पुराने टोल टैक्स के स्थान ततारपुर बाईपास निकट काली नदी के स्थान पर किसान 5 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे। वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण और करोना वायरस के चलते हुए 2 गज की दूरी कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रोग्राम किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था अखिल भारतीय किसान प्रधान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति राष्ट्रीय विकास संस्था कनिषा वेलफेयर काव्या सेवा समिति आदि संगठनों ने बैठक में भाग लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई कि सब संगठन एक होकर अपने जिले की लड़ाई को लड़ेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकुल त्यागी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा के अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह,सरदार सतनाम सिंह ,अनिल कुमार,ठाकुर चन्द्रभान सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, तरूण चौधरी ,भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन मुकुल त्यागी एडवोकेट ने किया।         


अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है।जहां थाना इंचार्ज नीरज कुमार और उनकी पुलिस टीम सहित एसओजी द्वितीय टीम द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद।इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध 23 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण सहित हथियारों की फैक्ट्री का थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़ एक महिला सहित एक  शातिर अपराधी गिरफ्तार अबसे पहले भी थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़। आज फिर मिली सफलता थाना बहादुरगढ़ इंचार्ज लगातार अपराधियों पर कस रहे हैं। नकेल अब से पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब तस्करों पर कर चुके हैं कार्यवाही।लगातार हापुड़ पुलिस की तावातोड़ अपराधियों पर कार्रवाई।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...